Sunday, January 5

                        आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में 75 लाख सूर्य नमस्‍कार अभियान के तहत बीटीसी,आई0टी0बी0पी0 के मुखिया ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, के मार्ग दर्शन में बीटीसी के जवानों ने 41लाख सूर्य नमस्‍कार का आंकडा किया पार

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 08 फरवरी :

               प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू, (हरियाणा) में शिक्षा आयुष, शिक्षा, खेल विभाग और हरियाणा योग आयोग व आईटीबीपी के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में 75 लाख सूर्य नमस्‍कार अभियान का शुभारंभ दिनांक- 11.01.2023 हरियाणा के महामहिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय द्वारा किया गया। इस अभियान के तहत पूरे हरियाणा प्रदेशभर में 14 फरवरी 2023 तक 75 लाख सूर्य नमस्‍कार करने का लक्ष्‍य रखा गया है। दिनांक-14.02.2023 तक बीटीसी, आईटीबीपी भानु द्वारा 51 लाख सूर्य नमस्‍कार करने का लक्ष्‍य रखा गया है, जिसे पूर्ण कर लिया जायेगा।

                   निरन्‍तर इस मुहिम को आगे बढाते हुए बीटीसी, आईटीबीपी, भानु द्वारा दिनांक-08.02.2023 तक कुल 41,77,548 सूर्य नमस्‍कार को पूर्ण कर चुके हैं, जिसमें प्रतिदिन केन्‍द्र के कुल 2469 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं प्रत्‍येक जवान द्वारा प्रतिदिन 101 बार सूर्य नमस्‍कार किया जा रहा है।  

                   सूर्य नमस्‍कार 12 योगासनों को मिलाकर बनाया गया है, हर एक आसान का अपना महत्‍व है, इसे करने वाले का कार्डियोवस्‍कुलर स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा होता है. साथ ही शरीर में खून का संचार भी दुरूस्‍त होता है। सूर्य नमस्‍कार के जरिए तनाव कम कर सकते हैं और बॉडी को डिटॉक्‍स करने में मदद मिलती है, तथा पाचन तंत्र अच्‍छा होता है चिंता दूर होती है, हृदय, यकृत, ऑत, पेट, छाती, गला, पैर आदि अंगों के लिए बहुत लाभ मिलता है और सिर से लेकर पैर तक शरीर के सभी अंगों को लाभांविंत करता है। 

                        ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्रा0प्रशि0केन्‍द्र ने सभी पदाधिकारियों से कहा, कि वे सूर्य नमस्‍कार को अपने दैनिक दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल करें तथा अपने परिवारजनों तथा आस-पास के लोगों भी सूर्य नमस्‍कार करने हेतु प्रेरित करें।