संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 07 फरवरी :
आज आम आदमी पार्टी (आ.आ.पा.) ने घोषणा कि 8 फरवरी को अडानी घोटाले के खिलाफ गौतम अदानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकेगी। एक प्रेस रिलीज में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए देश के लोगों की गाढ़ी कमाई का 11.50 लाख करोड़ रुपये डुबो दिए हैं। इतना बड़ा घोटाला होने के बाद भी नरेंद्र मोदी चुप है, वित्तमंत्री चुप है, सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया चुप है।
अब लोगों को पता चल गया होगा कि मोदी सरकार में सिर्फ एक आदमी का विकास हुआ है, वह है गौतम अडानी। सुरेंद्र राठी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि देश के बहुत सारे संसाधन एक आदमी के नाम कर दिए एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए पूरे देश को बेच दिया। रेल, सेल ,पोर्ट, एयरपोर्ट कोयला,गैस,स्टील सीमेंट, सडक़ सब कुछ अडानी को बेच दिया है। इस घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में नरेंद्र मोदी और अदानी का पुतला फूंकेगी।
सुरेंद्र राठी ने कहा कि करोना काल में जब लोगों को खाने के लिए रोटी नहीं मिल रही थी, तब अडानी की संपत्ति दिनों दिन बढ़ रही थी। जिन लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई एसबीआई और एलआईसी में जमा है, वह लोग परेशान हैं, क्योंकि मोदी ने ढाई लाख करोड़ का कर्जा बैंकों से अडानी को दिलवाया था।