- दुःख की बात पुलिस 4 दिन तक नही लगा पाई शांडिल्य की हत्या की नीयत से आएं नकाबपोश हमलावरों का सुराग : शिव सेना हिंदुस्तान
- वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हुए हमले में एसपी अंबाला ने की एसआईटी गठित
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला – 07 फरवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या करने आये नकबपोशों कौन थे, उनकी रेकी कब से हो रही थी और उनकी हत्या का किसको फायदा होता इस बात की जांच सरकार करेउपरोक्त शब्द शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे।
पवन गुप्ता भारी सुरक्षा के बीच शांडिल्य के पालिका विहार दफ्तर आये और उनसे हमले की जानकारी ली। इस मौके पर आज डीएसपी जोगिंदर शर्मा,सिटी इंस्पेक्टर राम कुमार सहित सब इंस्पेक्टर रोहताश सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
शांडिल्य के दफ्तर पर हुए हमले में एसपी अंबाला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अंबाला , सीआईए इंचार्ज एवं एसएचओ थाना अंबाला शहर के नेतृत्व में एसआईटी भी गठित कर दी है । शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने सरकार व पुलिस से मांग की नकाबपोश हमलवारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और हमलावर खलिस्तानी आतंकवादी थे या फिर बब्बर खालसा आतकवादी हवारा के समर्थक थे या फिर गैंगस्टर या फिर स्थानीय अपराधी किसी के इशारे पर वीरेश शांडिल्य की हत्या करने आये थे ।
पवन गुप्ता ने कहा हरियाणा जो भगवान कृष्ण की धरती हैं उस धरती से शांडिल्य आतंकवादियो के खिलाफ व भारतीय तिरंगे व संविधान का विरोध करने वाले देशद्रोहियों को ललकार रहे । शांडिल्य सनातन धर्म को मजूबत कर रहे और खालिस्तानियों को मुह तोड़ जवाब दे रहे ओर उन्होंने दिसम्बर माह में चंडीगढ़ की सेशन अदालत में जगतार सिह हवारा को दिल्ली तिहाड़ जेल से न लाने की मांग की जो उनकी मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
अब हवारा तिहाड़ जेल से वीसी से ही कोर्ट में पेश होगा जिसके बाद बब्बर खालसा के भारत प्रमुख जगतार हवारा व उनके समर्थक बौखला गए वो भी उनकी हत्या की साजिश रच सकते हैं यह जांच पुलिस करे क्योंकि गायक मूसेवाले कि हत्या भी हरियाणा के गैंगस्टरों ने की। उन्होंने कहा दिन दहाड़े वीरेश शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की साजिश दहशत फैलाने के लिए की शांडिल्य को मौत के घाट उतार दो कोई दूसरा कोई खालिस्तान के खिलाफ बोलेगा न लिखेगा और न किसी माफिया के खिलाफ लिखेगा या बोलेगा।
शिव सेना हिंदुस्तान के सुप्रीमो ने कहा कि वह वीरेश शांडिल्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उन्होंने खट्टर सरकार, गृह मंत्री अमित शाह व गृहमंत्री अनिल विज से मांग की है कि शांडिल्य व उनके परिजनों की सुरक्षा बढ़ाई जाए और नकबपोशों को बेनकाब किया जाए वो कौन थे, किसके इशारे पर रेकी कर वीरेश शांडिल्य की हत्या करने आये उन्होंने कहा शांडिल्य व उनका बेटा चंडीगढ़ में राज्यपाल को मिलने न गए होते तो उनकी व बेटे की हत्या तय थी लेकिन दुख है कि आज घटना को हुए 4 दिन हो गए पुलिस कोई सुराग नही लगा पाई और पालिका विहार व शहर में डर का मोहौल व सहित हिन्दू समाज को डराने की साजिश रची।
पवन गुप्ता जो खुद भी आतंकवादियो की हिट लिस्ट में हैं उन्होने एलान किया उनका संगठन शांडिल्य के साथ खड़ा है और उन्होंने पुलिस व गृह मंत्री अमित शाह, अनिल विज से भी मुलाकत करेंगे। ओर जल्द ही हिंदू संगठन शांडिल्य पर हमले को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा को भी मिलेंगे। इस मौके शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय सलाहकार हेमराज गोयल व पवनजीत शर्मा सहित भारी तादाद में फ्रंट व शिव सेना हिंदुस्तान के सदस्य मौजूद थे।