वार्ड नंबर 30 से जजपा समर्थित प्रत्याशी सुदेश घनघस पंचायत समिति बरवाला की निर्विरोध बनी चेयरपर्सन 

  • 30 में से 27 मेंबर रहे उपस्थित 

मुनीश सलूजा,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  07 फरवरी :

                        खंड बरवाला के वार्ड नंबर 30 से गांव बधावड़ निवासी सुदेश घनघस निर्विरोध पंचायत समिति की चेयरपर्सन बनी| नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुदेश घनघस को समर्थकों द्वारा खुली जीप में सवार करके बरवाला पंचायत समिति कार्यालय से लेकर गांव बधावड़ तक विजयी जुलूस निकाला गया| इस विजयी जुलूस में समर्थकों ने ढोल नगाड़ों पर नृत्य करके रंग गुलाल उड़ाते हुए प्रसन्नता व्यक्त की| पंचायत समिति की निर्विरोध चुनी गई सुदेश घनघस की कार्रवाई उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कम पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी डॉक्टर अशवीर सिंह नैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई|

                        प्रत्याशी सुदेश घनघस के पंचायत समिति की निर्विरोध चेयरपर्सन की घोषणा होने के बाद भाजपा जजपा नेता जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीर चक्र, पूर्व विधायक वेद नांरग, जजपा राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र लितानी, नरेश नैन हसनगढ़ व सीमा गैबीपुर पंचायत समिति के कार्यालय में पहुंच गए और पंचायत समिति की निर्विरोध चेयरपर्सन सुदेश घनघस को भाजपा जजपा गठबंधन प्रत्याशी का दावा ठोका जबकि पंचायत समिति के कार्यालय के बाहर समर्थकों द्वारा जजपा और मंत्री अनूप धानक तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे|

                        एसडीएम कम पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी डॉक्टर अशवीर सिंह नैन ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे तक चुनावी कार्रवाई में पंचायत समिति के कुल 30 मेंबरों में से 27 मेंबर उपस्थित हुए| चेयरमैन पद हेतु 12 बजे से लेकर 12 बजकर 10 मिनट तक नामांकन फार्म भरने के समय तक सिर्फ एक ही नामांकन फार्म भरा गया| नामांकन फार्म की जांच पड़ताल में नामांकन फार्म ठीक पाया गया| इस कार्रवाई के दौरान अन्य किसी प्रत्याशी द्वारा कोई भी नामांकन फॉर्म नहीं भरा गया| नामांकन वापिस लेने के लिए निर्धारित समय 12 बजकर 20 तक प्रत्याशी सुदेश घनघस द्वारा अपना नामांकन वापिस नहीं लिया गया| नामांकन वापिस लेने का निर्धारित समय समाप्त होने के उपरांत केवल एक ही नामांकन पत्र सुदेश घनघस का पंचायत समिति के चेयरमैन पद हेतु रह गया|

                        चेयरमैन प्रत्याशी सुदेश के नामांकन का प्रस्ताव पंचायत समिति मेंबर नरेश द्वारा प्रस्तावित किया गया और अमित कुमार द्वारा चेयरमैन प्रत्याशी सुदेश के नाम का नामांकन पत्र अनुमोदित किया गया| जिसके चलते प्रत्याशी सुदेश घनघस पंचायत समिति की चेयरपर्सन निर्विरोध चुनी गई| अभी यह चुनाव परिणाम माननीय उच्च न्यायालय पंजाब एवं हरियाणा चंडीगढ़ में लंबित सीडब्ल्यूपी न. 2066 आफ 2023 के निर्णय पर आधारित होगा| इससे पूर्व पंचायत समिति के ये चुनाव 3 जनवरी को हुए थे| जिसमें प्रत्याशी भाजपा समर्थित सतीश खेदड़ मात्र 2 वोटों के अंतराल से पंचायत समिति के चेयरमैन बने थे| परंतु हरियाणा प्रदेश में बरवाला शहर के दो नाम बरवाला जिला पंचकूला और बरवाला जिला हिसार होने के हेरफेर में विजेता प्रत्याशी सतीश खेदड़ के शपथ लेने से पूर्व ही ये चुनाव दोबारा करवाने पड़े| हुआ यूँ कि बरवाला (पंचकूला) में पंचायत समिति चेयरमैन पद पुरुष हेतु आरक्षित था और बरवाला (हिसार) में पंचायत समिति चेयरमैन पद महिला हेतु आरक्षित था|  परंतु दोनों जगहों पर पुरुष ही पंचायत समिति के चेयरमैन बन गए थे|

                        इस अवसर पर एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन, बीडीपीओ अशोक कुमार, एसईपीओ ओमप्रकाश, एबीपीओ नरेंद्र कुमार, स्टेनो संदीप व सहायक रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे|