Friday, January 3

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 07 फरवरी : 

                        जिला बार एसोसिएशन हिसार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए हिसार बार के प्रधान बन्सी लाल गोदारा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार में लगाए गए इस कैंप में करीब 56 अधिवक्ताओ ने बूस्टिंग डोज का लाभ उठाया, हिसार बार में पहले भी इस तरह के कैंप लगाए गए है, जिसका अधिवक्ताओ ने लाभ उठाया है।

                        स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेक्सीनेशन कैम्प आयोजित करके प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा चक्र में लेने का प्रयास किया जा रहा है। हिसार बार के सचिव मुकेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधविक्ताओ हेतू वेकसीनेशन कैंप आयोजित करने के लिए हिसार बार की तरफ से स्वास्थ्य कर्मियों का तहदिल से आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया।

                        इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन की बार के उपप्रधान राज कृष्ण वशिष्ठ, सह सचिव गीतांजलि शर्मा, कोषाध्य्क्ष रिंकू सिंह खटाणा, अधिवक्ता अनिल जालंधरा सहित अन्य अधिवक्तागण व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।