सरकार ने बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा : मनीष ग्रोवर
- भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 6 फरवरी :
भारतीय जनता पार्टी जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट को जनहितैषी बताया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आम जनता में बजट में रखी जनकल्याणकारी बातों का प्रचार—प्रसार करें। मनीष ग्रोवर आज भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में पूर्व विधायक वेद नारंग, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, आशा खेदड़, श्रीनिवास गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, सुदेश चौधरी, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, कृष्ण बिश्नोई, तरुण जैन, अनिल कैरो व सतबीर वर्मा सहित अनेक पार्टी नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अपने बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा। वैसे तो मोदी सरकार के आठ साल में हर बार कल्याणकारी बजट पेश किया गया है लेकिन इस बार और भी बढय़िा बजट केन्द्र ने पेश किया है, जो स्वागत योग्य है।
जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने आए अतिथियों का स्वागत किया और पार्टी नेताओं को जिला में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री डा. कमल गुप्ता एवं चेयरमैन सुभाष बराला ने सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। बैठक में चेयरमैन सुभाष बराला ने पन्ना प्रमुखों की भूमिका व उनकी मजबूती पर, संदीप आजाद ने सोशल मीडिया बारे, प्रवीण जैन ने डाटा मैनेजमेंट बारे व शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।