सफाई महाअभियान से स्वच्छ भारत मिशन का सपना होगा साकार : सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी

  • छोटी सातरोड वार्ड 11 में चलाया गया सफाई महाअभियान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

नगर निगम द्वारा सफाई महा अभियान फेज 2 में गांव छोटी सातरोड वार्ड 11में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी (मानी) व पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सैनी की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस अवसर पर उप निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, एएसआई रोहित, रवि सिंदवानी, सफाई दरोगा सुनील लाडवा, दरोगा मुरारी लाल व सुभाष चन्द्र, रविन्द्र सैनी, अमरलाल, सत्यवान सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


सफाई महाअभियान के दौरान सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के साथ शहर के सभी वार्ड के निवासी सफाई महा अभियान में बढ़-चढक़र भाग ले तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार होगा। वार्ड से मलबे के ढेर को जेसीबी की सहायता से उठाया गया। जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से कर्मचारियों ने दिनभर कार्य किया। सीनियर डिप्टी मेयर ने बताया कि वार्ड के तालाबों का जल्द सौंदर्यीकरण होगा। सातरोड की इन्द्रा कॉलोनी में लोगो ने निगम की जमीन पर पार्क बनाएं जाने की मांग की।