आवारा पशुओं को लेकर प्रशासन व सरकार को नीतिबद्ध ढंग से काम करना चाहिए:- परमजीत सिंह चँगनौली

  • जिला परिषद सदस्य एवं किसान यूनियन के संयुक्त प्रयास से आवारा पशुओं को गौशालाओ में भेजा गया

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 फरवरी :


                        वार्ड नंबर 4 जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि एवं समाजसेवी परमजीत सिंह चँगनौली तथा भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने मिलकर आज एक विशेष अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत बिलासपुर क्षेत्र में आवारा घूम रहे लगभग 150 पशुओं को बिलासपुर अनाज मंडी में एकत्रित किया गया और स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया गया।

                        इस बारे में जानकारी देते हुए परमजीत सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाएं व फसलों में भारी नुकसान हो रहा है, जिसके चलते क्षेत्र के किसान व आमजन इस समस्या से जूझ रहे है। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं के कारण आ रही समस्या को लेकर उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।

                        इस समस्या का संज्ञान लेते हुए भारतीय किसान यूनियन का सहयोग लेकर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि परमजीत सिंह ने सोमवार को बिलासपुर क्षेत्र के आसपास घूम रहे सभी आवारा पशुओं को बड़ी ही मशक्कत से अनाज मंडी में इकट्ठा किया और बिलासपुर एसडीएम से बात की।

                        परमजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि इन आवारा पशुओं को जल्द ही सुरक्षित जगह पर नहीं भेजा किया गया तो सभी आवारा पशुओं को बिलासपुर कार्यालय में ले जाया जाएगा। इस बात की सूचना मिलते ही डीएसपी बिलासपुर व एसडीएम ने तुरंत ही आवारा पशुओं को आसपास की गोशालाओं में भेजने के निर्देश जारी किए। बिलासपुर के सरकारी कर्मचारियों व स्थानीय लोगों के सहयोग से इन सभी पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में भेजा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए परमजीत सिंह ने बताया कि यह समस्या पिछले लंबे समय से क्षेत्र में चल रही है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

                        परमजीत सिंह ने बताया कि इन आवारा पशुओं के कारण आए दिन लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं तथा स्थानीय किसानों की तैयार फसलें भी बर्बाद हो जाती है। परमजीत ने कहा कि सरकार एक ओर गौवंश के सरंक्षण का दम भर रही है वहीं दूसरी ओर इन्हें सड़कों पर भटकने के लिए छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व मौजूदा सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि इन पशुओं का संरक्षण होने के साथ-साथ आमजन को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो।

                        मौके पर गुरमेज सिंह कपूरी,पवन संधाय,सतिंदर सिंह फ़ेरुवाला,गुरमिन्दर सिंह,सुनील पीरूवाला,नरवीर मछरौली,हरविंदर सिंह, रमेश कुमार,सुखविंदर बनकट्ट तथा भारतीय किसान यूनियन चड्डूनि के सदस्य मौजूद रहे।