पवन सैनी/हिसार
विश्व हिंदू परिषद द्वारा भारत माता मंदिर में संत रविदास जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सुशील महंच व विहिप के प्रांत सह मंत्री सुशील विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग के धर्म प्रसार प्रमुख संजीव चौहान व विहिप जिला मंत्री जितेंद सोनी ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक समरसता से समाज को जोडऩे का संदेश दिया और और मानवता को समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर आदर्श समाज के निर्माण की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संत श्री शिरोमणी रविदास ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज को नई दिशा देने का काम किया है। वहीं विभाग के धर्म प्रसार प्रमुख संजीव चौहान व प्रान्त सुरक्षा प्रमुख कृष्ण जी संत रविदास मंदिर डोगरान मोहल्ला में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में भी भाग लिया। इस दौरान शीतल हिन्दू, सुखवीर, संतोष, सुनीता शर्मा, मोनिका, बजरंग दल के जिला संयोजक अमर कैमरी, सह संयोजक प्रवीण तसीड, रामांशकर, आंनद राज, बंसी, कर्मवीर, शुभम, पवन, विशाल, संजय व प्रवीण आदि भी उपस्थित रहे।
Trending
- फोर्टिस मोहाली में अब तक 10वां कैडैवर ऑर्गन डोनेशन केस संपन्न
- शिक्षा के प्रति सरकारों का रवैया अति संवेदनहीन
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन