- शहर की डेवलपमेंट पर खर्च होंगे 103 करोड़ रुपये
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 6 फरवरी :
नगर निगम पंचकूला की बजट बैठक 15 फरवरी को किसान भवन सेक्टर 15 पंचकूला में होगी। नगर निगम पंचकूला द्वारा अब तक का सर्वाधिक बजट पेश किया जाएगा। नगर निगम पंचकूला इस बार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश करने जा रहा है। पिछले साल यह बजट 157 करोड़ रुपये था। इस बार खर्च के मुकाबले आय 25 करोड़ रुपये अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि नगर निगम का बजट लगातार बढ़ रहा है। विभिन्न संसाधनों से नगर निगम को अच्छी आय हो रही है, जिसके चलते शहर में डेवलपमेंट पर भी अधिक पैसा खर्च किया जाएगा। शहर में विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। शहर की डवलपमेंट पर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम को विभिन्न आय स्रोतों में प्रापर्टी टैक्स से 25 करोड़ रुपये, स्टांप ड्यूटी से 35 करोड़, तहबाजारी से एक करोड़ रुपये, डेवलपमेंट चार्ज एक करोड़ रुपये रोड कट रिचार्ज 3 करोड़ रुपये पार्कों की बुकिंग से डेढ़ करोड़ रुपये, विज्ञापनों से 10 करोड़ रुपये, टावर फीस से 15 करोड़ रुपये मोबाइल लाइंस से 15 करोड़ रुपये, नगर निगम की विभिन्न जमीनों को बेचने से 10 करोड़ रुपये, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से शेयर के रूप में 25 करोड़ रुपये, खड़े पेड़/सरकंडा बेचने से एक करोड़ रुपये, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट (डोर टू डोर) से एक करोड़ रुपये, पेड पार्किंग फीस से 1 करोड़ 17 लाख रुपये, एससीएफ से 60 करोड़ रुपये और सीएफसी से 15 करोड़ रुपये आने की संभावना है।
महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि खर्च का विवरण देते हुए बताया कि इस्टैब्लिशमेंट पर 54 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे। शहर में साफ सफाई के लिए सबसे अधिक बजट रखा गया है। कूड़े को घर से उठाने, लिफ्टिंग और डायरेक्शन पर 36 करोड़ 30 लाख रुपये, नगर निगम कार्यालय की नई बिल्डिंग के लिए 10 करोड़ रुपये, मीट मार्केट कंस्ट्रक्शन और रिपेयर के लिए 1 करोड़ रुपये, स्ट्रीट लाइट बिल कंटीजेंसी साढ़े चार करोड़ रुपये, नगर निगम कर्मचारियों के मकानों की रिपेयर पर 50 लाख रुपये, सामुदायिक केंद्र और धर्मशाला की कंस्ट्रक्शन और रिपेयर पर 15 करोड़ रुपये, श्मशान घाटों की डेवलपमेंट के लिए 2 करोड़ रुपए, स्ट्रीट लाइट्स के मेंटेनेंस के लिए 2 करोड़ रुपये नई मशीनरी खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपये, शहर से दूध की डेयरियों को शिफ्ट करने के लिए एक करोड रुपये, लाइब्रेरी रिपेयर और निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये, शहर में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन परचेज और मेंटेनेंस के लिए 1 करोड़ रुपये, बागवानी विभाग वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये, रोड स्वीपिंग मशीन के लिए 2 करोड़ रुपये, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए 50 लाख खर्च किए जाएंगे।