- अब 17 से 21 फरवरी तक चेन्नई में होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 6 फरवरी :
मानवी कुश्ती अखाड़ा एवं जूडो एकेडमी सलेमगढ़ की खिलाड़ी चाहत पुत्री अजय नोखवाल ने गुड?ांव में होने आयोजित हुई जूडो स्टेट चैंपियनशिप में 32 क्रि.ग्रा. भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही चाहत का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसमें वह 17 से 21 फरवरी तक चेन्नई में होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी। गोल्ड मेडल जीतने के बाद मानवी कुश्ती अकेडमी में पहुंचने पर चाहत, कोच गुरदीप पहलवान को, सरपंच रामपाल फौजी ,सेवा पहलवान, राजवीर सांगा, सपना जाखड़, मुकेश सिवाच ने बधाई दी व चाहत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।