Sunday, December 22
  • एचसीएस-2021 में पाया 30वां रैंक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

जब इंसान का हौसला बुलंद हो तो उसके सामने कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता। यही साबित करके दिखाया है हिसार के सैक्टर-13 निवासी रमन कुण्डू ने, जिन्होंने एचसीएस मेन के रिटर्न में 30वां रैंक हासिल कर अपने माता-पिता व हिसार का नाम रोशन किया है। मूलत: गांव पाबड़ा निवासी रमन कुण्डू के स्वर्गीय पिता का सपना बेटे को अधिकारी के रूप में देखने का था।

उन्होंने रमन को इसके लिए बचपन से ही प्रोत्साहित किया। रमन कुण्डू स्कूली शिक्षा के समय से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने 12वीं की परीक्षा नॉन मेडिकल से हिसार के एनवाईपीएस स्कूल से की इसके बाद उन्होंन द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कम्पयूटर साईंस में बी-टैक की।

उन्होंने 3 साल तक यूको बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्य किया।  वर्ष 2013 में एसएससी की परीक्षा में टॉप 100 में स्थान हासिल कर वे इन्कम टैक्स इंस्टपेक्टर बने। इसके बाद उन्होंने अपने पिताजी से प्रेरणा लेकर तथा उनके सपने को पूरा करने के लिए एचसीएस की परीक्षा दी जिसमें उन्होंने 30वां रैंक हासिल किया है। उनकी नियुक्ति एसडीएम एग्जिक्यूटिव या तहसीलदार  के पद पर होगी। रमन के परिवार में उनकी माता, पत्नी व दो एक बेटा व एक बेटी हैं।

उन्होंने कहा कि मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है। गांव की पृष्ठभूमि से होने के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत की और कामयाबी पाई।