Sunday, December 22

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 फरवरी :

                        जगाधरी जिमखाना क्लब हुड्डा सेक्टर-17 मे अनिल ठकराल को फेम यमुनानगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर अनिल ठकराल ने आभार समारोह आयोजित किया। जिसमे विशेष रूप से हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन व फेम की प्रदेशाध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद व फेम के सभी पदाधिकारी एवं शहर के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

                        अनिल ठकराल ने मलिक रोज़ी आनंद का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। मलिक रोज़ी आनंद ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनिल ठकराल को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी और उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जो यह ज़िम्मेदारी अनिल ठकराल को सौपी गई वह इसका निर्वहन निष्ठा से करेंगे और मुझे विश्वास है कि आप सभी अनिल का साथ बढ़ चढ़ कर देंगे।

                        उन्होंने कहा कि फेम के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों को और गति देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा यह संगठन हरियाणा के प्रत्येक ज़िले अपनी सेवाएँ दे रहा है और इसमें हम हर उस व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करते है जो उससे पिछड़ा हुआ है।

                        उन्होंने कहा कि संगठन बहुत जल्द एक धर्मार्थ क्लिनिकल लेबोरेटरी खोलने जा रहे है जिसका फ़ायदा शहर के प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा। उन्होंने कि फेम के द्वारा चलाए जा रहे संक्रांति मासिक भंडारे में अपनी सेवाएँ बढ़ चढ़ कर दे। मलिक रोज़ी आनंद के संबोधन के उपरांत जिला अध्यक्ष अनिल ठकराल ने प्रदेशाध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद व फेम के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। 

                        उन्होंने कहा कि संगठन ने जो मुझे ज़िम्मेदारी दी है उसे मैं ईमानदारी से निभाऊँगा और फेम के द्वारा चलाए रहे प्रत्येक सामाजिक कार्य को घर घर तक पहुँचाने का काम करूँगा। उन्होंने कहा कि संगठन में अधिक से अधिक सामाजिक लोगों को जोड़ने व अन्य सामाजिक प्रकल्प चलाने के लिए मेहनत करूँगा।

                        इस कार्यक्रम में सुरिंद्र मोहन कुमार , विशाल भाटिया , नवीन गुलाटी , जगदीश बब्बर , सिकंदर मल्होत्रा , वीरेंद्र वधवा , गीता कपूर , गोल्डी सोंधी , वरुण अरोड़ा , नम्रता नागी , रिम्पी सेठ , उमा ठकराल , विनोद बावा , रितु भांबरी , मोनू ठकराल , सतीश भाटिया , आशीष सोंधी , अतुल ग्रोवर , प्रेटी सिंह , गुलशन मल्होत्रा , इन्द्र राज कुमार , सुरिंद्र मौजूद रहे।