Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  6 फरवरी :

                        प्रैस को जारी विज्ञप्ति में चंडीगढ़ SC ST and OBC वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत राज दिसावर ने बताया कि आज चंडीगढ़ के सभी अनुसूचित जाति के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ सेक्टर 9 स्थित DPI कार्यालय का घेराव किया गैरों में घेराव में सैकड़ों अनुसूचित जाति के लोग भी शामिल हुए घेराव ओपी चोपड़ा अध्यक्ष रविदास सभा सेक्टर 30 व कृष्ण कुमार चड्डा अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति चंडीगढ़ के नेतृत्व में दिया गया दिसावर ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे चंडीगढ़ प्रशासन के डीपीआई हरसुहिंदर पाल सिंह कार्यालय से बाहर आकर अनुसूचित जाति के सभी नेताओं को मिले और कहा कि सप्ताह भर में प्रिंसिपल राजबाला को हरियाणा वापसी भेज दिया जायेगा और चंडीगढ़ पुलिस को भी कानूनी कार्रवाई लिख दिया जायेगा।

                        दिसावर ने आगे बताया कि इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग चंडीगढ़ पत्र संख्या.01CHD/01/2023 दिनांक 3/02/2023 जो आज प्राप्त हुआ है में इस मामले की जांच शुरू कर दी है इस मामले की गूंज हरियाणा राज्य में भी पहुंच चुकी है सोनीपत से समाज सेवी श्री ओम जी शामिल हुए और उन्होंने भी कहा अगर इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो हरियाणा में भी बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा