राहुल गांधी की यात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुआ नई ऊर्जा का संचार : घोड़ेला

पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ोला ने चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 04 फरवरी :

                        पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली गई देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इसी कड़ी में अब हलका स्तर पर निकाली जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है।

                        यह आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ओर अधिक मजबूती प्रदान करेगी। पूर्व विधायक घोड़ेला शनिवार को हलके के विभिन्न गांवों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दूसरे चरण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत गांव डाबड़ा से हुई। जिसके उपरांत यह यात्रा मिरकां, लाडवा, भगाना व सातरोड़ कलां पहुंची।

                        इस मौके पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बरवाला प्रभारी रामफल कुंडू, सुरेश घोड़ेला, सुंदर सिंह हुडडा, धर्मपाल बागड़ी, मुकेश चौधरी, श्रवण कुमार, बीडीसी, प्रेम बीडीसी, ठंडूराम, सचिन पूनिया, रणबीर पूनिया, इंद्र सिंह सरपंच डाबड़ा, डॉ नेकी, सुनील शर्मा सातरोडद्व अजीत चेयरमैन भगाना, रोशन भगाना, सुखवीर यादव, राज पूनिया, सतबीर सरपंच मिरकां, पृथ्वी पोटलिया, रमेश सोनी, विक्की सोनी सरपंच मिरकां, रामफल कुंडू, रामफल सरपंच, इंद्र सिंह सरपंच, धर्मपाल बागड़ी, मुकनाराम गंगवा, बनवारी, कर्मवीर सैनी, बलवान दहिया, सत्यवान चहल, बिजेंद्र कुंडू, मुकेश चौधरी, राजेश देशवाल, रामकुमार मययड़, मदन बुगाना, सुंदर हुड्डज्ञ, फूल सिंह लुदास, सुमित, सुरेंद्र शाहपुर, महाबीर सोखड़, श्रवण मिर्जापुर, रणधीर नागल, विरेंद्र ग्रेवाल, प्रेम सिंह, रमेश चाहर राजली, नरेंद्र फौजी, रोशन, बिल्लु, सुनील सातरोड़, जसवीर सातरोड़, राज सातरोड़ व सुरेश सातरोड़ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।