Monday, December 23

नशीला पदार्थ हैरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट , पंचकूला – 04 फरवरी :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया हुआ है जिस सेल द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गुलाब पुत्र कृष्ण वासी गांव मटौर कलायत कैथल तथा संदीप पुत्र पाला राम वासी कलायत कैथल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03.02.2022 को एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त गुलाब पुत्र कृष्ण तथा सदींप पुत्र पाला जो शहर में अलग-2 जगहो पर हैरोईन का सप्लाई करनें काम करता है । एटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें फायर स्टेशन सेक्टर 5 पंचकूला के पास गस्त पडताल करते हुए उपरोक्त दो आरोपियो को फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास से मोटरसाईकिल सहित मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों के पास 46.26 ग्राम हैरोईन बरामद की गई और दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एऩडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।