Monday, December 30

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 04 फरवरी :

                        पेसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया चैंपियनशिप गोवा में आयोजित हुई। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से महिला एवं पुरूष मास्टर एथलीट ने भाग लेते हुए अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर निवासी मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में भाग लेते हुए चार स्वर्ण सहित पांच पदक प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।

                        अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 4 गुणा 100 मीटर रिले लेस में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं 4 गुणा 100 मीटर मिक्स रिले रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए शहर व गांव का नाम रोशन किया। विदित रहे कि मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा मुलत: चरखीदादरी के गांव सांवड़ निवासी है और वर्तमान में हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर में सपरिवार रहते हैं। वे बचपन से ही हॉकी के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और अपने कॉलेज के दिनों में बेस्ट एथलीट रह चुके हैं।

                        उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिवार, विशेषकर धर्मपत्नी निर्मला शर्मा को दिया, जिन्होंने उनका हर कदम पर साथ दिया। उनकी इस जीत पर उनकी धर्मपत्नी निर्मला शर्मा, कीर्ति भारद्वाज, प्रीति भारद्वाज, आशीष, नीतू, रितु, मीनाक्षी, गौरव, प्रतिभा ने खुशी प्रकट की और विश्वास जताया कि वे अपने आगामी मुकाबलों में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर परिवार का गौरव बढ़ाएंगे।