Saturday, December 21

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली  – 04 फरवरी

                        मंडी के वार्ड नंबर दो की गली प्राइमरी स्कूल वाली में पिछले सप्ताह से सीवरेज ओवरफ्लो है। जिससे मोहल्ला वासी परेशान है वहीं स्कूल में रोजाना आने वाले सैकड़ों नन्हे मुझे बच्चे रोजाना मुश्किल से गुजर रहे हैं। कई बच्चों की ड्रेस स्कूल में आते वक्त गली में छोटे लगने से गंदी हो जाती है। बच्चे स्टाफ से भी मांग उठा रहे हैं कि सर जी कीचड़ का समाधान कर दो, स्कूल में आने से पहले ही उनकी ड्रेस खराब हो रही है। बच्चों की पीड़ा के बाद स्कूल की ओर से अध्यापक ने जन स्वास्थ्य विभाग में पहुंचकर समाधान की रिक्वेस्ट की लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है। वहीं मोहल्ला वासियों ने भी हर महीने होने वाली इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग उठाई है।

स्कूल में हैं 423 बच्चे

इस बारे में राजकीय प्राथमिक स्कूल हेड हरभजन सिंह ने बताया कि स्कूल के गेट के आगे तक सीवरेज का पानी भरा हुआ है। इससे हमारे 423 बच्चों और स्टाफ सहित सभी को परेशानी है. हमने अध्यापक राजेश कुमार को भेजकर भी समाधान की मांग की थी लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग जल्द समाधान का केवल आश्वासन दे रहा है। स्कूल के बाहर का मामला होने के बावजूद हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।

                        गलीवासी व बच्चों के परिजनों भूपेंद्र सिंह, नत्था सिंह, सोनू कुमार, गगन सिंह, लवप्रीत सिंह, कृष्ण सिंह, गोल्डी रानी, सुखपाल कौर, अमनप्रीत कौर, रेखा, सीमा, गीता, किरना रानी आदि नेबताया कि सीवरेज ओवरफ्लो होने के चलते गली से पैदल गुजरना मुश्किल हो रहा है। सरकारी बच्चों के स्कूल के आगे तक सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण बदबू शुरू हो जाती है 

जल्द कराएंगे समाधान

सरकारी स्कूल वाली गली में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का मामला संज्ञान में आया है जल्द ही मशीन भेज कर समाधान करवाया जाएगा.” राय सिंह सिद्धू एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग, कालांवाली

                        जिससे गंदे पानी पर मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। यहां के मक्खी मच्छर बच्चों के मिड डे मील पर भी बैठते होंगे फिर भी कोई सुनवाई और स्थाई समाधान नहीं  हो रहा है।