डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 04 फरवरी :
ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल पंचकूला में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने आज कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को अलविदा कहा।
विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स और टीचर्स को टाइटल दिए। छात्रों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों की मिमिक्री भी की और विभिन्न गानों पर प्रस्तुति दी।
स्कूल के हेड बॉय रोहन ठाकुर और स्कूल की हेड गर्ल इशिता ने विदाई भाषण दिया।
अंत में गुरांशिका शर्मा – मिस ब्रिलियंस, रोहन ठाकुर – मिस्टर ब्रिलियंस, सूर्य प्रताप राणा – मिस्टर स्पोर्टिंग और पुलकित मित्तल – मिस्टर टैलेंटेड को प्रतिष्ठित खिताब दिए गए।
विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुंदर बंसल ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से प्रेम का प्रतीक प्राप्त किया।
छात्रों ने स्कूल जीवन के सफल समापन के लिए सहायक स्टाफ सहित स्कूल में सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।