सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाबनी कलां में खण्ड स्तरीय “युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
सरपंच की भूमिका कक्षा नौवीं की छात्रा कुमारी निधि ने बखूबी निभाई। अन्य सभी विद्यार्थियों ने पंचों , सरकारी अधिकारिओं तथा ग्राम सभा के सदस्यों की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बच्चों ने युवा ग्राम पंचायत के माध्यम से पंचायत की कार्य विधि को समझा।
कार्यक्रम में ग्राम सभा सदस्यों ने अपने गांव के मुद्दों को उठाया जिसका सरपंच व् अधिकारीयों ने समय पर समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमति पूनम साहनी अमरजीत सिंह, रोहताश कुमार प्राध्यापक अंग्रेजी, श्रीमति इंदु बाला प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, सुनील कौशिक प्राध्यापक अर्थशास्त्र आदि उपस्थित रहे।