राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना ने शुक्रवार को देश में बढ़ती बेरोजगारी दर को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 गरीबों की चिंताओं को दूर करने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने अपना विरोध प्रकट करने के लिए कांग्रेस भवन के बाहर बजट पेटियों को जलाया।
मनोज लुबाना ने कहा कि बजट में “कोई विजन नहीं, कोई दीर्घकालिक योजना नहीं है”। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को उन्हें चुनाव में उतारना चाहिए ताकि वह जमीन पर हकीकत देख सकें।
उन्होंने कहा कि अनुसंधान और विकास खर्च को बढ़ावा देने की जरूरत है, जिससे धन सृजन होगा।
उन्होंने कहा, “आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने में पूरी तरह से विफल रहे। हम सब जानते हैं कि मौजूदा बजट में गरीबों को भुला दिया गया है। यह बजट शीर्ष पर अमीरों के लिए है।”
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लकी ने दावा किया कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी को जीएसटी के तहत लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने के पीएम मोदी के वादे को पूरा करने में बजट विफल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बजट सब्जियों, दालों, खाद्य तेलों और अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुओं की कीमतों को रोकने में बुरी तरह विफल रहा है।
विरोध के दौरान परीक्षित राणा, प्रदीप कुमार, रंजोत सिंह, हरमन जस्सर, नितिन कवल, अंकराज ठाकुर और आशीष पाल भी मौजूद थे।
Trending
- 8 फरवरी को होगा “विरसा गूंज”
- एसडी कॉलेज में 38वें एआईयू इंटर-यूनिवर्सिटी नार्थ ज़ोन यूथ फेस्टिवल
- Police Files, Panchkula – 05 February, 2025
- अपने मां बाप को घर से निकालने वाली औलाद के खिलाफ लेकर आएं कानून : वीरेश शांडिल्य
- अवैध देश निकाला ने कूटनीतिक विफलता को उजागर किया
- आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य हो : अमित शाह
- जसबीर सिंह बंटी को कृष्णा मार्किट ने किया सम्मानित
- पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस बैठक में लेगी फैसला : हुड्डा