Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 03 फरवरी :

                        श्री राधा माधव गौ शरणम् सेवा समिति द्वारा जुझार नगर में नौ दिवसीय महायज्ञ एवं  श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य सुभाष शास्त्री ने कहा कि देवी भागवत कथा के श्रवण से मनुष्यों के जन्म जन्मांतरों के पाप धुल जाते हैं। इसलिए भक्तों को पौराणिक कथाओं का श्रवण अवश्य करना चाहिए। वहीं, ब्राह्मणों ने महायज्ञ में मंत्रों के साथ जौ, तिल व घी की आहुतियां डालकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

                        कथावाचक आचार्य सुभाष शास्त्री  ने कहा कि समाज में मां का स्थान उच्च माना गया है। कहा कि भले पिता अपने बच्चों से रुष्ट हो जाता है, लेकिन मां की ममता अपने बच्चों के प्रति हमेशा बनी रहती है, चाहे बच्चे जितने भी दुख दें। मां सबके हृदय में बुद्धि व चैतन्य के रूप में विराजमान है। मात्र उसे समझने की जरूरत है।

                        इस अवसर संस्था के वाईस चेयरमैन रमेश शर्मा, प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान कपिल राणा, महासचिव मनीष बेलवाल, प्रचार सचिव प्रदीप बेलवाल, सह सचिव अतुल वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश जोशी, उप कोषाध्यक्ष वेद सिद्धू, मुख्य सलाहकार श्रीमती रंजना, श्रीमती प्रवीण, दर्शन, संरक्षक सदस्य सुरेंद्र दत्त जोशी, आजाद प्रसाद, रमेश दत्त  शर्मा, नरेश, महिला मंडल प्रधान सुषमा, महासचिव रिंकी बेलवाल, अलका मिश्रा धर्म प्रचारक गिरवर शर्मा, आचार्य मदन जोशी जी, आसाराम बडोनी, रूद्र मणि भट्ट आदि उपास्थित रहे।