मोटरसाईकिल चोरी की 3 वारदातों में शामिल आरोपी को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 02 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की 3 वारदातों में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र सुरेन्द्रा कुमार वासी गाँव सियूडी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
वारदात -1 :- उपरोक्त आरोपी मनीष कुमार नें दिनांक 23.12.2022 को मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर कोर्ट परिसर पंचकूला से चोरी किया था जो शिकायतकर्ता परविन्द्र सिंह वासी गांव किशनगढ चण्डीगढ की शिकायत पर थाना सेक्टर 7 में अभियोग सख्या 591 दिनाकं 24.12.2022 धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया ।
वारदात -2 :- उपरोक्त आरोपी मनीष कुमार नें दिनांक 18.01.2023 को मिनी सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जो शिकायतकर्ता मिन्टू शर्मा वासी सेक्टर 20 पंचकूला की शिकायत पर थाना सेक्टर 7 में अभियोग सख्या 38 दिनाकं 18.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया ।
वारदात -3 :- उपरोक्त आरोपी मनीष कुमार नें दिनांक 20.01.2023 को मिनी सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला आफिस के गेट के पास से मोटर साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जो शिकायतकर्ता अजय कुमार पुत्र मोहन सिंह वासी पटियाला की शिकायत पर थाना सेक्टर 7 में अभियोग सख्या 45 दिनाकं 23.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया ।
उपरोक्त तीनों मामलों में आरोपी के पास से चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद की गई औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 02 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 20 अरुण कुमार के नेतृत्व पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज पीएसआई सतिन्द्र नरवाल द्वारा घऱ में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिनेश कुमार उर्फ दीनू पुत्र बलवन्त सिंह वासी सेक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार वासी अभयपुर पंचकूला ने दिनांक 29.01.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित अभयपुर सेक्टर 19 पंचकूला में रहता है और दिनांक 29.01.2023 को वह घर का ताला लगाकर बाहर नीचे चला गया था तभी शिकायतकर्ता को सूचना मिली की एक व्यकित उसके घर का ताला तोडनें लगा हुआ है जिस बारें शिकायतकर्ता नें पुलिस चौकी सेक्टर 19 में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/380/511 के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
घर में घुसकर जानलेवा हमला करनें वाला मुख्य आरोपी नाबालिक गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 02 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना मन्सा देवी सुशील कुमार के नेतृत्व में घर में घुसकर जानलेवा हमला करनें के मामलें में नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के दिनांक 20.01.2023 को शिकायतकर्ता सतीश वासी गाँधी कालोनी मनसा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 20 जनवरी को शाम करीब 7 बजे के 8-10 लडके चाकू, तलवार, डंडे लेकर शिकायतकर्ता की घर के अन्दर घुसकर शिकायतकर्ता के साथ लडाई- झगडा मारपिटाई की और पेट में चाकू इत्यादि से वार किया । इसके अलावा पीडित के परिवार सदस्यो के साथ भी मारपिटाई की । जो इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में भर्ती करवाये गये । जिसकी शिकायत पर थाना मन्सा देवी में भा.द.स. की धारा 148, 149, 324, 452, 506, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए लडाई- झगडा में शामिल मुख्य आरोपी नाबालिक को कल दिनांक 01 फरवरी को गिरफ्तार करके पेश अदालत सुधार गृह अम्बाला भेजा गया ।