हिसार/पवन सैनी
किसान सभा व अन्य जन संगठनों ने किसान विरोधी, महिला विराधी, मजदूर विरोधी, विद्यार्थी व नौजवान विरोधी बजट की प्रतियों की होली जलाकर केंद्रीय बजट पर रोष जताया है। लघु सचिवलाय परिसर में किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, महिला समिति की प्रधान शकुंतला जाखड़ व भवन निर्माण के सचिव मनोज सैनी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा प्रस्तुत किये गये देश के बजट को जनता विरोधी बताते हुए नारेबाजी की। किसान नेताओं ने बजट को पूर्णत: किसान विरोधी, महिला विरोधी, मजदूर, नौजवान व कर्मचारी विरोधी बताया। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार व तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा ने कहा कि इस बजट में एमएसपी व फसल खरीद किसानों के लिये कोई प्रावधान नहीं है। आज के प्रदर्शन को दिनेश सिवाच, निर्मला, बिमला चौधरी, बलराज प्रधान, राममेहर, रमेश सैनी, प्रदीप ब्लॉक समिति, मनोज सैनी, सुरेश शास्त्री, सतपाल शर्मा, संदीप बैनीवाल, विजय आदि ने संबोधित किया।
Trending
- राम ही रचयिता,राम ही गौरव,राम ही सृष्टि : गजेंद्र सलूजा
- राजस्व अधिकारी 14जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे
- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ
- भोला शर्मा लगातार 10वीं बार बने शेख फरीद प्रेस क्लब जैतो के अध्यक्ष
- लोहड़ी धीयां दी’– ‘जन्म और पहचान मां की देन,इसलिए धीयां को जन्म दीजिए’
- आईडब्ल्यूडीसी ने राष्ट्रीय जलमार्गों पर बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के लिए कदम उठाए
- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उम्मीदवार ने किया दर्जनों गांवों का दौरा
- प्रेम विज और डा. विनोद कुमार साहित्य भूषण सम्मान से होगें सम्मानित