हिसार/पवन सैनी
किसान सभा व अन्य जन संगठनों ने किसान विरोधी, महिला विराधी, मजदूर विरोधी, विद्यार्थी व नौजवान विरोधी बजट की प्रतियों की होली जलाकर केंद्रीय बजट पर रोष जताया है। लघु सचिवलाय परिसर में किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, महिला समिति की प्रधान शकुंतला जाखड़ व भवन निर्माण के सचिव मनोज सैनी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा प्रस्तुत किये गये देश के बजट को जनता विरोधी बताते हुए नारेबाजी की। किसान नेताओं ने बजट को पूर्णत: किसान विरोधी, महिला विरोधी, मजदूर, नौजवान व कर्मचारी विरोधी बताया। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार व तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा ने कहा कि इस बजट में एमएसपी व फसल खरीद किसानों के लिये कोई प्रावधान नहीं है। आज के प्रदर्शन को दिनेश सिवाच, निर्मला, बिमला चौधरी, बलराज प्रधान, राममेहर, रमेश सैनी, प्रदीप ब्लॉक समिति, मनोज सैनी, सुरेश शास्त्री, सतपाल शर्मा, संदीप बैनीवाल, विजय आदि ने संबोधित किया।
Trending
- यदि दिन की भद्रा रात में और रात की भद्रा दिन में आ जाए ऐसी भद्रा को शुभ फल देने वाली माना जाता है : आचार्य
- सीनियर सिटीजन के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
- व्यापारियों को रीड की हड्डी कहने वाली सरकारें व्यापारियों को ही नजर अंदाज कर रही हैं : अमित कपूर
- एस.सी. समाज की बात करने वाले नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है : बीरपाल
- सांसद डॉ. साहनी ने आज पंजाब विजन 2047 रिपोर्ट जारी की
- ट्रिपल इंजन की सरकार से हरियाणा में तीन गुनी रफ़्तार से होगा चहुर्मुखी विकास – रवि बतान
- एनजीओ ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर की चर्चा
- एमओयू हितधारकों, विशेषकर विद्यार्थियों व शोधकतार्ओं के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा- प्रो. बिश्नोई