हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को हर वर्ग का हितैषी करार दिया है। उन्होंने कहा कि आयकर छूट की सीमा बढ़ाने सहित युवाओं, बेरोजगारों, किसानों सहित हर वर्ग का बजट में ध्यान रखा गया है। कैप्टन भूपेन्द्र ने बजट का स्वागत करते हुए पिछले काफी समय से आयकर छूट की सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जनभावनाओं को समझते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाने के साथ—साथ देश के हर वर्ग के हित में ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि देश भी समृद्धि की ओर बढ़ेगा। कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने कृषि क्रेडिट कार्ड 20 लाख करोड़ बढ़ाने की घोषणा की है जबकि यह पिछले साल 18.5 लाख करोड़ रुपए था।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप