हिसार/पवन सैनी
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के ने कहा कि केंद्रीय चुनावी बजट सिर्फ आंकड़ों का खेल है। केंद्रीय बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों को निराशा हाथ लगी है। जबकी देश व प्रदेश के व्यापारी व आम जनता को उम्मीद थी कि सरकार महंगाई की मार से जनता को राहत देने के लिए जीएसटी की दरों को कम करेगी और कृषि उपज खाद, बीज, दवाईयां आदि पर से जीएसटी हटाया जाएगा, मगर सरकार ने जीएसटी में किसी प्रकार की देश व प्रदेश की आम जनता को राहत ना देने से देश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है जबकि भाजपा का यह चुनावी बजट था। गर्ग ने कहा कि इस बजट में आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कोई भी राहत नहीं दी। श्री गर्ग ने कहा कि इनकम टैक्स में 6 लाख रुपए तक की छूट देने की उम्मीद थी मगर सरकार इनकम टैक्स में 3 लाख रुपए तक की छूट रखी है और कंपनियों की तरह अधिकतम टैक्स 22 प्रतिशत करने की उम्मीद थी, जो सरकार ने उसमें कोई बदलाव ना करके छोटे, मध्यम व्यापारी व आम जनता को 30 प्रतिशत टैक्स ही देना पड़ेगा।
Trending
- यदि दिन की भद्रा रात में और रात की भद्रा दिन में आ जाए ऐसी भद्रा को शुभ फल देने वाली माना जाता है : आचार्य
- सीनियर सिटीजन के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
- व्यापारियों को रीड की हड्डी कहने वाली सरकारें व्यापारियों को ही नजर अंदाज कर रही हैं : अमित कपूर
- एस.सी. समाज की बात करने वाले नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है : बीरपाल
- सांसद डॉ. साहनी ने आज पंजाब विजन 2047 रिपोर्ट जारी की
- ट्रिपल इंजन की सरकार से हरियाणा में तीन गुनी रफ़्तार से होगा चहुर्मुखी विकास – रवि बतान
- एनजीओ ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर की चर्चा
- एमओयू हितधारकों, विशेषकर विद्यार्थियों व शोधकतार्ओं के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा- प्रो. बिश्नोई