Sunday, December 22

फ्लैट दिलवानें के नाम पर धोखाधडी के मामलें में आरोपी गिऱफ्तार

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 01 फरवरी  : 

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में प्रबंधक थाना मन्सा देवी सुशील कुमार के नेतृत्व में फ्लैट के नाम पर 6.50 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मानव मल्होत्रा पुत्र राजकुमार मलहोत्रा वासी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

                                    जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी नें वर्ष 2018 में शिकायतकर्त राजेश कुमार वासी सेक्टर 6 पंचकूला के साथ अपराधिक  षड्यंत्र रचकर सुषमा ग्रुप के नाम पर फ्लैट दिलवानें के नाम पर करीब 6.50 लाख रुपये की धोखाधडी की है । पीडित की शिकायत पर थाना मन्सा देवी पंचकूला में भा.द.स की धारा के तहत 406/420/120-बी थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में उपरोक्त धोखाधडी के मामलें में आरोपी को कल दिनांक 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 5 तथा सेक्टर 07 में चेक बांउस के भा.द.स. के तहत  धारा 174 के तहत करीब 4 मामलें दर्ज है जिस मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया ।

साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर कॉलेज में विधार्थियो को किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 01 फरवरी  : 

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इस अभियान के आज थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर गर्वमेन्ट कॉलेज कालका में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत उप.नि. अजय कुमार नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करते हे बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में मोबाइल, इंटरनेट, सोशल मीडिया इत्यादि चलाते समय सावधान रहना चाहिए, क्योकि साइबर क्रिमनल इस डिजिटल तकनीकी का फायदा उठाकर भोले-भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है । इस अलावा साइबर हेल्प डैस्क अधिकारी अजय कुमार नें बताया यदि कोई व्यकित फोन कॉल के द्वारा आपसे किसी प्रकार की ओटीपी, बैंक खाता सबंधी या अन्य निजी जानकारी पुछता है तो इस प्रकार की कोई भी निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ सांझा ना करें ।  इसके साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साइबर जालसाजों से बचने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अपराधियों द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा  है। उससे बचने के लिए विद्यार्थियों को खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए ।

                                    जागरुकता अभियान के तहत सब इन्सपेक्टर अजय कुमार नें साइबर अपराध जैसे- सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्राड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राड, बायोमैट्रिक फ्राड, यूपीआइ संबंधी फ्राड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्राड की जानकारी दी । इसके अलावा पॉलिसी, चिट फंड लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्राड, ओएलएक्स के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड से बचनें हेतु जानकारी दी गई । इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय हेतु जानकारी दी गई ।

                                    इसके साथ ही साइबर हेल्प डैस्क नोडल अधिकारी अजय कुमार नें बताया कि साइबर सबंधी किसी शिकायत / सहायता लेनें हेतु साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 औऱ साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं ।