Wednesday, February 5

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 फरवारी :

                        हरियाणा भाजपा सरकार मेंशिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर  ने कहा कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए बजट में ध्यान रखा है ,महिलाओं के लिए बजट में विशेष ध्यान रखा गया है, उसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं।

                        कैबिनेट मंत्री कंवरपाल  ने कहा कि आज का बजट वर्ष 2023 किसान, युवा, महिलाओं, मध्यम वर्ग समेत हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।यह बजट ना केवल देश की अर्थव्यवस्था में तेज रफ़्तार देगा, बल्कि देशवासियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में भी कारगर सिद्ध होगा,यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आधार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट वर्ष 2023 नये भारत के निर्माण की मजबूत आधारशिला है। वर्ष 2023 का देश के विकास को समर्पित बजट आज संसद में पेश किया है, वह निश्चित रूप से सशक्त, समृद्ध व संपन्न भारत का हमारा सपना साकार करने वाला है,इस विकासोन्मुखी बजट से किए प्रावधानों से देश को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए गति मिलेगी।

                        भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि यह दृढ़ इच्छाशक्ति का स्वप्न दृष्टि बजट है, महिलाओं, युवाओं, किसानों विशेषकर गरीबों पर केन्द्रित बजट से देश नये आर्थिक युग में प्रवेश करेगा,आज देश की वित्तमंत्री श्रीमती सीतारमन ने लोकसभा में बजट पेश किया जो आत्मनिर्भर भारत,युवा कल्याण,बाल विकास वा महिला कल्याण, किसान कल्याण , मध्यम वर्ग राहत,कौशल विकास,लघु उद्योग,स्वास्थ्य एवम पर्यावरण तथा आधारभूत ढांचा निर्माण जैसे सभी क्षेत्रों  में ऐतिहासिक एवम दूरगामी परिणामों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है तथा भाजपा के अंतोदय के स्वपन को साकार करने का प्रारूप है।

                        भाजपा हरियाणा के सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल ने कहा कि आदिवासियों को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए 15000 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करना, महिलाओं के सम्मान में “महिला सम्मान बचत पत्र” जारी करना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4 के अंतर्गत 47 लाख युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने की योजना, कोविड के कारण बर्बादी का दंश झेल रही एम एस एम ई को पुनर्जीवित करने को 9000 करोड़ का पैकेज देने की घोषणा,देश के मूलभूत ढांचे को और सुदृढ़ करने हेतु 10 लाख करोड़ रुपए का बजट देना,रेलवे को 240000 करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश देना, राज्यों को 50 वर्षों के लिए ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा,कृषि क्षेत्र में किसानों को ऋण हेतु 20 लाख करोड़ रुपए का आबंटन,मोटे अनाज के उत्पादन में अनुसंधान वा ऋण आदि उपलब्ध कराने हेतु 2200 करोड़ रुपए की योजना,1 करोड़ किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रधानमंत्री प्रमाणपत्र योजना का लाभ देना,किसानों को मछली पालन प्रोत्साहन हेतु 6हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करना, आम आदमी और मध्यम वर्ग को राहत देने हेतु आयकर देय आय की सीमा बढ़ाना तथा कमाई पर पूर्व की आयकर दरों में कमी करना,डाक्टरों,वकीलों आदि कुशल पेशेवरों को आयकर राशि में छूट बढ़ाकर सराहनीय कार्य किया है।

                        भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग नाम कहा कि जहां भारत आध्यात्म की दुनिया में विश्व का मार्गदर्शन करने को तत्पर है वहीं देश का चंहुमुखी विकास करते हुए विश्व की बड़ी और मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में भी स्थापित हो रहा है जो इस बजट के प्रावधानों से परिलक्षित होता है।