योग करने से होता है व्यक्तित्व का विकास : घनश्याम दास अरोडा
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 फरवारी :
डीएवी गल्र्स काॅलेज के फैकल्टी डवलेपमेंट सेल की ओर से टीचर्स के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यमुनानगर एमएलए घनश्याम दास अरोडा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, एफडीपी सेल कनवीनर डाॅ सुरिंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान टीचर्स को समग्र स्वास्थ्य के लिए योग, व्यवहार प्रबंधन का सू़त्रीकरण तथा उद्यमशील मानसिकता व प्लेसमेंट के अवसर विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चंडीगढ से आए व्यक्तित्व विकास कोच मनीष कुमार तथा चंडीगढ स्थित दिशा फार सेक्सेस की को-फाउंडेशन डाॅ इंदू अग्रवाल मुख्य वक्ता रही।
घनश्याम दास अरोड ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। व्यक्तित्व का विकास भी होता है। सूर्य नमस्कार में योग की अधिकतर क्रियाएं शामिल है। इसलिए प्रतिदिन आधा घंटें तक सूर्य नमस्कार अवश्य करें।
मनीष कुमार ने व्यवहार प्रबंधन के तीन स्तंभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जैसी आपकी पर्सनैलिटी होगी, उसी के अनुरूप आप दूसरों के साथ व्यवहार करोंगे। हमारी सोच का भी हमारे व्यवहार के साथ गहरा संबंध है। जैसा हम सोचते हैं, उसकी प्रकार का व्यवहार दूसरों के साथ करते है। तीसरा उन्होंने काम के बारे में बताया, कि हम किस प्रकार से कार्यों को अंजाम देते है। जो कि हमारी पर्सनैलिटी को दर्शाने के साथ-साथ हमारे व्यवहार की भी जानकारी देते है। डाॅ इंदू अग्रवाल ने आॅन लाइन स्टार्टअप इंडिया, महिला उद्यमीता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि स्वरोजगार को बढाने के लिए सरकार द्वारा भी सहायता प्रदान की जानकारी। डाॅ मीनू जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्टाफ सदस्यों की नाॅलेज बढाना रहा।