डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 01 फरवरी :
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में 21वें जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) एवं 75वें जूडों कोर्स का समापन समारोह हुआ।
ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल, सेनानी, अन्य पदाधिकारी तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति थे। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की विभिन्न वाहिनियों से आये हुये 21वें जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) कोर्स हेतू 135 है०का०/जी०डी० शामिल हुए थे । यह कोर्स पदोन्नति के पूर्व करने वाले आवश्यक कोर्सो मे से है।
जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) कोर्स की अवधि 04 सप्ताह थी । इन 04 सप्ताह में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को पी.टी.,ड्रिल, वैपन, टेक्टिस सी.डब्लू.सी.आई. मैप रीडिग इत्यादि से सम्बंधित प्रशिक्षण देकर पदोन्नति के लिए तैयार किया गया। 75वें जूडों कोर्स हेतु विभिन्न वाहिनियों के 56 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 03 प्रशिक्षणाथी फिजिकल अनफिट आने के कारण वापस अपनी वाहिनियों में भेज दिया गया और 53 प्रिशक्षणार्थी इस कोर्स को करने में सफल हुए। इस कोर्स की अवधि 12 सप्ताह होती है। इन 12 सप्ताह के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को जूडो की जानकारी और जूडो की स्ट्राइक और डिफेंस , जूडो फाल/ रोल , पिस्टल , रिवाल्वर, राइफल व बैनट अटैक / डिफेंस, स्पोर्टस जूडो, एवं अपने स्वयं के बचाव के लिए सिखलाई दी गई ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, अपने संबोधन में कहा कि जे.एल.एल.-1 कोर्स एक पदोन्नति कोर्स है इस कोर्स की सिखलाई पाने के बाद बल की पदोन्नति के अगले पायदान के लिए योग्य हो जाते है । पदोन्नति के उपरांत आप लोंगो को नई जिम्मेवारियों का निर्वहन करना पडेगा । अन्त में महोदय ने दोनों कोर्सो के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स में सफल होने पर बधाई एवं शुभ कामनाएं दी। जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हैड कांस्टेबल शिवराज सिंह 5वीं वाहिनी तथा 75वें जूडों कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कांस्टेबल सौरभ मिश्रा 23वीं वाहिनी को टॉफी देकर सम्मानित किया ।