राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट केवल एक कागजी बजट और गरीब आदमी के सपने तोड़ने वाला बजट है । हर तरफ केवल इस बात को लेकर वाहवाही लूटने की कोशिश हो रही है कि 7 लाख रुपए की आय तक कोई इनकम टैक्स नही है लेकिन भाजपा का कोई नेता यह बताने को तैयार नही है कि देश में कितने लोग या कितने प्रतिशत लोग इनकम टैक्स देते हैं , देश में केवल 7/8 प्रतिशत लोग केवल इनकम टैक्स देते हैं ।
देश की 25 करोड़ से अधिक जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे है , उनके लिए इस बजट में कुछ नहीं है । गरीबों आदमी की दिनचर्या में प्रयोग में आने वाली सभी वस्तुएं पहले से मंहगी हो रही है । आटा, मैदा, दालें, रसोई गैस, रिफाइंड आयल में कोई कटौती नहीं की है ।
अमृतकाल में अमृत को तरस रहा है आम इंसान
जब तक पेट्रोल, डीजल के दामों में भाजपा सरकार कमी नही लाएगी तब तक गरीब आदमी को राहत मिलनी मुश्किल है।
Trending
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी