पूर्व वित्त मंत्री ने की बजट की सराहना
हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने लोकसभा में पेश किए गए बजट को हर वर्ग का हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि आयकर छूट सीमा बढ़ाने के साथ—साथ हर वर्ग के हित में केन्द्र ने बजट पेश किया है, जो स्वागत योग्य है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट में ग्रामीण विकास और गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया हैं। सात लाख तक की आमदनी तक टैक्स में छूट देकर आदमी को बड़ी राहत दी है जो भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को दोहराता है। इसके अलावा केन्द्र सरकार ने आम जरूरत की चीजों को सस्ता करके व उनसे टैक्स हटाने का ऐलान किया है, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी और महंगााई कम होगी। उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों व जरूरतमंदों को एक वर्ष के लिए मुफ्त अनाज देना जारी रखने, युवाओं व बेरोजगारों के लिए घोषणा करने सहित अनेक ऐसी बातें कही गई है, जिससे साफ पता चलता है कि देश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।
भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश करते हुए देश को भरोसा दिलाया है कि अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।
Trending
- राशिफल, 05 फरवरी 2025
- पंचांग, 05 फरवरी 2025
- दिल्ली के साथ साथ हरियाणा की निकाय चुनाव में भाजपा की होगी जीत : राकेश त्यागी
- आशा किरण स्कूल में बच्चों के लिए लंगर लगाया
- शहीद हुए सैनिकों की मधुर स्मृति में रक्तदान शिविर
- हरियाणा में चल रही है हवाहवाई सरकार : हुड्डा
- Police Files, Panchkula – 04 February, 2025
- ARCHEX Expo to showcase latest products from interior