Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 फरवारी :

                        कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राय सिंह गुर्जर ने भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट को आम नागरिकों के लिए निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के बेहतरी के लिए बजट में कोई खास प्रावधान सुनिश्चित नहीं किया है। भाजपा सरकार पिछले 9 वर्षों से देश के किसानों को आर्थिक रुप से कमजोर नागरिकों और मध्यमवर्गीय लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। वही काम एक बार फिर बजट के माध्यम से भी किया गया है।

                        राय सिंह गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार पिछले 9 वर्षों में एकमात्र घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात करती रही। धरातल पर कुछ भी नहीं हो सका है। आज महंगाई और बेरोजगारी हरियाणा के साथ पूरे देश की बहुत बड़ी समस्या है लेकिन सरकार ने इस बजट में महंगाई को नियंत्रित करने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जबकि ऐसा करना वक्त का दरकार था। आज देश के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई और बेरोजगारी की मार के कारण परेशान हैं, जिस पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। भाजपा सरकार पिछले 9 वर्षों से देश की जनता का जीवन दाव पर लगाकर एकमात्र दावे करते आ रही है। लोगों को उम्मीद थी कि कोरोना काल से उबरने के बाद सरकार बजट के माध्यम से उनके नुकसान की पूर्ति करेंगी। लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया जा सका। 

                        राय सिंह गुर्जर ने कहा कि यह बजट आम चुनाव और अन्य राज्यों के चुनाव में फायदा लेने के मकसद से पेश किया गया है।