Friday, November 28

हिसार/पवन सैनी  
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य लोकेश महाजन ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सर्वजन हितकारी बजट पेश किया गया, जिससे समूचे देश में खुशी की लहर है। शिक्षा, कृषि, रेलवे, पर्यटन, नया इनकम टैक्स स्लैब एवं महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए गये। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है। इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिये बड़े ऐलान किये गये।