गोहाना रैली में अमितशाह का न पहुँचना और रैली फ्लॉप होना भाजपा पर प्रश्नचिन्ह : छिंदा
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 फरवारी :
हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी ही बीजेपी कांग्रेस और जेजेपी से बढ़कर एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी युवा जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के मजबूत संगठन की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को सौंपी गई है जोकि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आम आदमी पार्टी का हरियाणा प्रदेश में एक मजबूत संगठन तैयार करेंगे।
छिंदा ने कहा कि जिस प्रकार संदीप पाठक ने दिल्ली और पंजाब में एक मजबूत संगठन तैयार करके वहां पर पूर्ण बहुमत से सरकार लाने का काम किया है इसी तरह हरियाणा प्रदेश में भी पार्टी पूर्ण बहुमत से एक मजबूत संगठन के साथ सरकार बनाएगी। हरियाणा प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है और जनता के पास वर्तमान में आम आदमी पार्टी ही एक मजबूत विकल्प बचा है।
छिंदा ने कहा कि गोहाना रैली में अमित शाह का न आना और रैली फ्लॉप हो जाना यह सब दर्शाता है कि लोग सत्ताधारी भाजपा सरकार से किस तरह तंग आ चुके हैं और इसको बदलने का पूरा मन बना चुके हैं। रघुबीर ने बताया कि हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।