शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधार्थियों के साथ सुना व देखा पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        हरियाणा हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से बेहद स्नेह करते है ,विधार्थियों के वार्षिक इगजाम होने वाले है उसी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा की यह कार्यक्रम उन्होंने राजकीय वरिष्ठ कन्या उच्च विधालय सब्जी मंडी यमुनानगर में विधालय की छात्राओं व अध्यापकों के साथ देखा व सुना, पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों को बताया की परीक्षा का तनाव अपने ऊपर हावी ना होने दे,मानसिक रूप से मजबूत होकर अपनी तैयारी करे ,अपने आप को बिना मतलब के नम्बरों की भाग दौड में शामिल ना हो,अपना पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर केन्द्रित करे,बहुत सी चीजे आपके पढ़ाई करने मे आगे आएगी ,आप सभी को अपना ध्यान इधर उधर भटकने नही देना है,आप अपना पूरा योगदान अपने आप को सक्षम बनाने में लगाए सफलता आपके कदम चूमेगी, विधार्थियों के परिवार के सदस्य भी बच्चों पर बेमतलब का दबाव ना बनाए ब्लकि उसका हौंसला बढाए।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विधार्थियों को बेहद लाभ होता है,बच्चे भावनात्मक रुप से मजबूत बनते है व विधार्थियों को लगता है कि उनके मन की बात कोई सुन रहा है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा की गई परीक्षा पर चर्चा एक ऐतिहासिक कदम है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे बच्चों से बात की है ,यह एक सकारात्मक सोच है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सरकारी विधालयो के परिणाम अच्छे आ रहे है व इस बार ओर अधिक अच्छे आएंगे, सरकारी विधालयो में नवनीतम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

                        इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कोशिक,जिला उप शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान, पार्षद सुरेंद्र शर्मा,भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

आभूषणों में हॉलमार्क को लेकर ज्वेलर्स किया गया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        भारतीय मानक ब्यूरो के हरियाणा शाखा कार्यालय चंडीगढ़ ने 27 जनवरी शुक्रवार को यमुनानगर में ज्वैलर्स एसोसिएशन, यमुनानगर के सदस्यों के लिए एक जैवेलर्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनिमेष आनंद, एचएमए, बीआईएस के हरियाणा शाखा कार्यालय ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया।

                        उन्होंने प्रतिभागियों को सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग के बारे में जानकारी दी, जिसे हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा देश के 256 जिलों में अनिवार्य कर दिया गया है और बीआईएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध हैं www.bis.gov.inwww.manakonline.in और बीआईएस केयर ऐप भी शामिल हैं। प्रतिभागियों को पावर प्वाइंट प्रस्तुतियों के माध्यम से बीआईएस हॉलमार्किंग के तीन घटकों के बारे में विस्तार से बताया गया।

                        प्रतिभागियों को भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 के दायरे में उपलब्ध उपभोक्ता निवारण तंत्र के बारे में भी अवगत कराया गया और हॉलमार्क वाली वस्तुओं / कला – तथ्यों की गुणवत्ता से संबंधित शिकायतों के मामले में शिकायत दर्ज करने के तरीके के बारे में भी अवगत कराया गया।

                        बैठक में ज्वेलर्स एसोसिएशन, यमुनानगर के 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।प्रतिभागियों ने ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और इसे लाभकारी बताया। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक समाप्त हुई।

यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोडा ने गाँवों के सरपंचों की बैठक ली 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए वह पूरी तरह से कृतसंकल्प है, इसी कड़ी के अंतर्गत आज उन्होंने अपने मॉडल टाउन यमुनानगर स्थित कार्यालय पर यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों की बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने उपस्थित सरपंचों से कहा कि भाजपा सरकार  गांवों के विकास करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है,पंचायतों के खातों में हरियाणा सरकार ने फंड भेज दिया है ,आप सभी सरपंच गांव के विकास की योजनाएं बनाएं ताकि वह कार्य जल्द से जल्द  शुरू करके आम जनता को राहत प्रदान की जा सके।

                        भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने ग्राम पंचायतों में सीधी धनराशि भेज दी है ताकि सरपंचों को विकास कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, सरपंच गांव के विकास की योजना बनाने में गांव के सभी लोगों की राय ले और सबकी सहमति से विकास कार्य करवाए।

                        भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि देश की आधी आबादी गांवों में बसती है अगर गांवों में सही विकास कार्य हो तो देश का भी विकास होगा, हरियाणा की भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है।इस दौरान मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, निजी सहायक नितीश दुआ व रोहित हरजाई साथ रहे।

यमुनानगर में गुरु रविदास जी की जयंती समारोह आयोजित होना जिले का सौभाग्य : रोजी मलिक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        3 फरवरी को जगाधरी नई अनाज मंडी में  होने वाली गुरु रविदास जी की जयंती की तैयारियों को लेकर यमुनानगर विश्वकर्मा चौंक रेस्ट हाउस में कैम्प ,जम्मू कॉलोनी , हमिदा के शक्ति प्रमुखों के साथ बैठक हुई यह बैठक मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता की अध्यक्षता हुई इस विशेष बैठक में हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद  उपस्तिथ रही।

                        इस बैठक में मलिक रोज़ी आनंद ने सभी पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी लगाई और उन्होंने कहा कि हमारे यमुनानगर में मनाई जा रही जयंती में पाँच ज़िलों से हज़ारों की संख्या में लोग इकट्ठे होंगे और पाँचों ज़िलों में हम सभी मिलकर इस जयंती का न्योता घर घर जाकर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी यह बैठक संगठनात्मक थी इसमें हमारे वर्कशॉप मंडल के पाँच शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता व जिला अनुसूचित मोर्चा के प्रभारी जंगशेर जी अपनी टीम के साथ विशेष रूप से उपस्तिथ रहे व सभी ने एक स्वर में गुरु रविदास जी की जयंती को सफल बनाने हेतु पूरी मेहनत करने का और वर्कशॉप मंडल से गुरु रविदास जी की जयंती में सबसे जायदा संख्या में लोगों की उपस्थिति का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा की हमारे शहर की ख़ुशक़िस्मती है कि गुरु जी की जयंती यमुनानगर में मनाई जा रही और इस जयंती में हमारे साधु संतों का भी आना होगा जिससे की हम सभी को सभी संतों का आशीर्वाद पाने व उनके विचार सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

                        उन्होंने कहा की इस जयंती को लेकर लोग बहुत उत्साहित है क्योंकि गुरु रविदास जी के विचार हर वर्ग के लोगों को प्रेरणा देते है और उनके विचारों से सभी बहुत प्रभावित होकर उन विचारों को अपने जीवन की दिनचर्या में लाते है और उन विचारों से अपने जीवन की हर कसौटी को पार करने का काम करते है और अपने जीवनपथ पर आगे बढ़ते है इसीलिए इस जयंती को लेकर सभी में बहुत उत्साह है और इसी उत्साह को देखते हुए हमे विश्वास है कि इस जयंती में लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे और उन्होंने शहर के लोगों को इस जयंती में आने के लिए आमंत्रित भी किया।

                         इस बैठक में बाँके अरोड़ा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, योगेश चौधरी भाजपा मंडल सचिव, प्रवीण धीमान महामंत्री ओबीसी मोर्चा,धर्मपाल मामा, मनोज धीमान मौजूद रहे।

3 फरवरी संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती को पूरे भव्य रूप से मनाया जाएगा  :  कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        पूर्व केन्द्रीय मंत्री भाजपा अम्बाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार सभी संत महापुरुषों का सम्मान करती है  उसी कड़ी के अंतर्गत संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती को जिला यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में भव्य तरीक़े से मनाई जाएगी जिसमें जिला यमुनानगर सहित आस पास के जिलो से हजारों लोग शिरकत करेंगे।

                         सांसद रत्नलाल कटारिया ने बताया कि उन्होंने संत गुरु मनदीप दास जी से मुलाकात करी और जयंती पर भक्तों को आशीर्वाद देने की अपील की।

                         इस दौरान साथ में नगर निगम मेयर मदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया साथ रहे,भाजपा अम्बाला सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा की मुझे गर्व है की आज ओडिशा की एक आदिवासी बेटी देश के सर्वोच्च संवैधानिक राष्ट्रपति पद पर है और उत्तर प्रदेश का दलित बेटा पूर्व में राष्ट्रपति पद पर भी आसीन था।

                        उन्होंने कहा कि संत महापुरुष सभी के सांझे होते हैं ,उनका आशीर्वाद सभी को प्राप्त होता है,हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए और उनके द्वारा प्रदान की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करना चाहिए, भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि 15 फरवरी को जगाधरी में होने वाले सम्मेलन में कई बड़े संत व केन्द्र सरकार के मंत्री व हरियाणा सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद शिरकत करेंगे,सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा की साढ़े आठ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में लगभग 2 करोड़ लोगो को रोजगार प्राप्त हुआ।

                        उन्होंने कहा कि आज रेलवे ने मौजूदा वित्त वर्ष में दिसंबर 2022 तक माल ढुलाई से 1,20,478 करोड़ रूपए की कमाई की ओर यात्रियों के किराए से अर्जित रेलवे की राजस्व आय में 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी, आर्थिक वृद्धि दर 2022-23 में सात प्रतिशत वही कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 17.43 बिलियन डॉलर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं के लिए इतनी बड़ी राशि उपलब्ध कराना तभी संभव हुआ है जब दिसंबर 2022 में जीएसटी राजस्व संग्रह 15 प्रतिशत बढ़कर 1,49,507 करोड़ रूपए रहा।कटारिया ने कहा कि 3 फरवरी के जयंती कार्यक्रम को वो लगातार जिला यमुनानगर के सभी क्षेत्रों का दौरा करके लोगों को निमंत्रण दे रहे है।

                        इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

खादी पहनने से बढ़ता है आत्मविश्वास : मीतू सलूजा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में खादी को प्रमोट करने के लिए फैशन डिजाइनर मीतू सलूजा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन को खादी की पोशाक पहनने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान जहां शादी की पोशाक को लेकर आधुनिक परिधानों की प्रदर्शनी लगाई गई वही मॉडल राहुल व रजनी द्वारा खादी के परिधान पहनकर यह दिखाने का प्रयास किया गया कि खादी में भी हम अन्य परिधानों को पछाड़कर अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं। खादी पहनते हैं मनुष्य में आत्मविश्वास बढ़ने लगता है और उसे गर्व की अनुभूति होती है कि वह स्वदेशी परिधानों से जुड़ा हुआ है।

                        सलूजा ने बताया क्या इन दिनों लोगों का रुझान खादी की तरफ अधिक बढ़ रहा है। अब खादी केवल नेताओं तक ही सीमित नहीं रही बल्कि आजकल के युवा भी खादी को पसंद कर रहे हैं और लगातार खाद्य को पहन कर स्वदेशी अपनाने का गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सजी संवरी के माध्यम से वे खादी के प्रमोशन के लिए काम कर रहे हैं।

                        उन्होंने बताया कि आजकल हर युवा व युवती खादी को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य में कई श्रेणियों में उपलब्ध है जो व्यक्ति जिस प्रकार की क्षमता रखता है उसी के अनुसार वह खादी अपना सकता है। हर श्रेणी के लिए खादी उपलब्ध है।

विद्यामंदिर क्लासेज ने लॉन्च किया वीएमसी ऑनलाइन ‘प्राइम’ जेईई प्रोग्राम, 10वीं और 11वीं के छात्रों के लिए मौका

  • जेईई, नीट कोचिंग के लिए बेस्ट है वीएमसी
  • ऑनलाइन प्रोग्राम से मिलेगा छात्रों को फायदा
  • जहां वीएमसी के सेंटर नहीं, वहां के छात्र भी कर सकेंगे तैयारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 28 जनवरी

                        जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट, बोर्ड परीक्षा, इंस्पायर-केवीपीवाई, एनटीएसई और ओलंपियाड जैसे एग्जाम की तैयारियों के लिए देश के अग्रणी संस्थानों में आता है. यहां असंख्य छात्रों का करियर संवारा जाता है, उन्हें इंजीनियर व डॉक्टर बनने के लिए तैयार किया जाता है. छात्रों के साथ सफलता का ये रास्ता वीएमसी के फाउंडर्स के गाइडेंस में लगातार तय किया जा रहा है. वीएमसी के फाउंसडर्स न सिर्फ खुद एक्टिव होकर बच्चों को पढ़ाते हैं, बल्कि गाइडेंस देकर बच्चों को भविष्य की सही राह भी दिखाते हैं. फाउंडर्स के साथ ही वीएमसी का शानदार टीचिंग स्टाफ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की सफलता का माध्यम बन रहे हैं. यही सब लोग ‘थिंक आईआईटी, थिंक वीएमसी’ मंत्र के पीछे की अहम कड़ी हैं.

                        समय के साथ, उन्होंने महसूस किया कि देश और विदेश में फैले हजारों छात्र आईआईटी में पढ़ने के अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वे एक सच्चे गुरु से बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं, जो उन्हें संभाल सके और उन्हें सपने पूरे करने को लेकर स्टेप-बाय-स्टेप रोड मैप दे सके. जेईई की तैयारी को लेकर वीएमसी का मंत्र है, ‘थिंक आईआईटी, थिंक वीएमसी’. इसी मंत्र के साथ वीएमसी आगे बढ़ रहा है और देशभर के छात्रों को उपलब्ध हो रहा है. छात्र चाहे देश के किसी भी कोने में हों, उनके सामने अब ये समस्या भी नहीं है. जेईईएस्पिरेंट्स के लिए वीएमसी अपना ऑनलाइन ‘प्राइम’ प्रोग्राम लेकर आया है. इस प्रोग्राम की टैगलाइन ‘गाइडेड बाय फाउंडर्स’ रखी गई है. वीएमसी ऑनलाइन बैनर के तहत इस प्रोग्राम को लॉन्च किया गया. यह 2 साल का ऑनलाइन प्रोग्राम 11 वीं कक्षा के छात्रों को सीधे आईआईटी-जेईई जैसी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जिसमें छात्रों को वीएमसी फाउंडर्स जैसे दिग्गजों से डायरेक्ट गाइडेंस मिलेगा.

                        विद्यामंदिर क्लासेज के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने बताया, ”पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन स्टडी काफी चलन में आई है. कोरोना महामारी ने इसे और भी बढ़ावा दिया है. अब छात्र क्लासरूम में उपस्थित न होकर भी शिक्षा पा सकते हैं. इसी आइडिया के तहत वीएमसी ऑनलाइन प्रोग्राम को शुरू किया गया, जिसका मकसद है कि छात्र कहीं पर भी अपने घरों में बैठकर जेईई की बेस्ट तैयारी कर सकें. जो छात्र अपने इलाके छोड़कर अच्छी कोचिंग के लिए बाहर जा पाने में सक्षम नहीं होते हैं, उनके लिए भी ये सुनहरा मौका है.”

                        वीएमसी ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन लेने पर छात्रों को बहुत-सी लाइव ऑनलाइन क्लास और रिकॉर्डेड सेशन मिलेंगे. साथ ही छात्रों को ई-स्टडीमटेरियल दिया जाएगा, परफॉर्मेंस का डेली मूल्यांकन होगा, मॉक टेस्ट कराए जाएंगे और इसके साथ ही एक्सपीरियंस व डेडिकेटेड मेंटर्स के जरिए छात्रों को गाइड किया जाएगा. वीएमसी के फाउंडर्स जो कि आईआईटी दिल्ली के एलुम्नाई भी हैं, छात्रों को उनका मार्गदर्शन भी मिलेगा. ये सभी लोग छात्रों को जेईईएग्जाम के लिए तो तैयार करेंगे ही, साथ ही उनके ख्वाबों को उड़ान देने का भी काम करेंगे.

                        विद्यामंदिर क्लासेज के को-फाउंडर बृजमोहन ने कहा, ”विद्यामंदिर क्लासेज नई-नई तकनीक को इस्तेमाल कर छात्रों को एजुकेशन मुहैया कराने और देश के टैलेंट को चमकाने में आगे रहा है. यहां छात्रों को बेस मजबूत तैयार किया जाता है जो उन्हें जेईई एग्जाम में बाकी छात्रों से एक कदम आगे रखने में मदद करता है. इस ऑनलाइन प्रोग्राम के जरिए हमारा मकसद ऐसे छात्रों को बेहतर एजुकेशन मुहैया कराना है जिनकी पहुंच वीएमसी तक नहीं है, और उनके इलाकों में हमारे सेंटर्स नहीं हैं. यानी किसी भी एरिया के बच्चें हों, उनकी लोकेशन अब बाधा नहीं बनेगी, और इस ऑनलाइन प्रोग्राम के जरिए छात्र कहीं से भी तैयारी कर सकेंगे.”

Rashifal

राशिफल, 28 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

28 जनवरी 2023 :

क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। अगर आपका प्रेमी आपसे बात नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती न करें। उनको समय दें स्थिति खुद सुधर जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 जनवरी 2023 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 : जनवरी 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 : जनवरी 2023

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 : जनवरी 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 : जनवरी 2023

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 : जनवरी 2023

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 : जनवरी 2023

सेहत बढ़िया रहेगी। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। अपनी महत्वाकांक्षाओं को माता-पिता को बतलाने का सही समय है। वे आपको सहयोग देंगे। आपको भी ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए आज किसी पार्क या जिम मेें आप जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 : जनवरी 2023

सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। धन को इतनी अहमियत न दें कि आपके रिश्ते ही खराब हो जाएँ। यह बात याद रखें कि धन मिल सकता है लेकिन रिश्ते नहीं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 : जनवरी 2023

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। प्यार के रिश्ते को मजबूती देने के लिए आज आप अपने पार्टनर के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 : जनवरी 2023

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 : जनवरी 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। आज आप सबसे दूर जाने के बारे में सोच सकते हैं। आपके मन में संन्यास लेने की भावना आज प्रबल रहेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 28 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 जनवरी 2023 :

नोटः आज रथसप्तमी व्रत है। भाष्माष्टमी व्रत, आरोग्य व्रत, पुत्र सप्तमी है।

Ratha Saptami 2020: आज ही 7 घोड़ों के रथ पर सवार हो प्रकट हुए थे सूर्य देव,  जानें पूजा की विधि एवं कथा - Ratha Saptami 2020 Puja Vidhi Daan Katha And  Importance
आज रथसप्तमी व्रत है

आज रथसप्तमी व्रत है : माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को सूर्य सप्तमी,अचला सप्तमी,रथ आरोग्य सप्तमी इत्यादि नामों से जाना जाता है | विशेषकर जब यह सप्तमी रविवार के दिन हो तो इसे अचला भानू सप्तमी के नाम से पुकारा जाता है और इस दिन पड़ने के कारण इसका महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है | वर्ष 2023 में यह त्योहार 28 जनवरी, (शनिवार) को मनाया जाएगा।

आज आरोग्य व्रत है : आज है भानु सप्तमी, इस व्रत को करने से होती है आरोग्य की प्राप्ति, इस व्रत को आरोग्य व्रत भी कहा जाता है। किसी भी मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को यह व्रत किया जाता है। मन को शुद्ध और असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाने वाला आशा दशमी व्रत बहुत पावन व्रत माना जाता है। इस व्रत को आरोग्य व्रत भी कहा जाता है।

आज संतान सप्तमी व्रत है : यह व्रत संतान प्राप्ति एवम उनकी रक्षा के उद्देश्य से किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है कि संतान सप्तमी के व्रत के प्रभाव से संतान के समस्त दुःख, परेशानीयों का निवारण होता है।

Bhishmashtami 2022 In Marathi Date Katha And Importance Of Bhishmashtami | भीष्माष्टमी  व्रत कथा महत्व आणि मान्यता
आज भीष्माष्टमी व्रत है

आज भीष्माष्टमी व्रत है : भीष्माष्टमी अथवा ‘भीष्म अष्टमी’ का व्रत माघ माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है। महाभारत में वर्णन है कि भीष्म पितामह को इच्छामृत्यु का वरदान था। माघ शुक्लाष्टमी तिथि को बाल ब्रह्मचारी भीष्म पितामह ने सूर्य के उत्तरायण होने पर अपने प्राण छोड़े थे। उनकी पावन स्मृति में यह पर्व मनाया जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी प्रातः काल 08.44 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी, सांय कालः 07.06 तक है, 

योगः साध्य प्रातः काल 11.54 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.15, सूर्यास्तः 05.53 बजे। 

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मेयर ने निगम कर्मचारियों को किया सम्मानित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नगर निगम ने 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निगम भवन परिसर सैक्टर-17 में आयोजित समारोह के अवसर पर अपने कर्मचारियों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मेयर अनूप गुप्ता, और निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, ने उल्लेखीय योगदान देने वाले गैर सरकारी संगठनों और व्यक्तिगत कार्यकर्ताओं को पुरस्कार वितरित किए। यह सम्मान उन्हें दिया गया जिन्होंने समाज के लिए सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं। निगम के श्रेष्ठ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया और उनके पुरस्कार उनके एचओडी को सौंपे। मेयर ने शहरवासियों से अपील कि हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर इस शहर को नई ऊंचाई तक ले जाएं नगर निगम, चंडीगढ़ के निम्नलिखित अधिकारियों की सराहना की गई है: दलबीर कुमार (फायरमैन), हरप्रीत कौर (डीईओ आउटसोर्स), शांतनु (फायरमैन आउटसोर्स), राम राज, माली (आउटसोर्स), दसौंधी राम (अग्रणी फायरमैन), ओम प्रकाश (प्रमुख फायरमैन), जगदीप सिंह (सब फायर ऑफिसर), मनप्रीत सिंह (डीईओ आउटसोर्स), गुरप्रीत सिंह (डीईओ आउटसोर्स), जपनप्रीत सिंह (डीईओ आउटसोर्स), शालिक राम (चपरासी), संजीव कुमार (लिपिक), सुनीता देवी (डीईओ), विनोद कौशिक (एसी एफ एंड ए), राहुल डिंगरा (ग्राहक परिचारक), सुरिंदर कुमार (पर्यवेक्षक), दीपक पांडे (ग्राहक परिचारक), बंटी (डीईओ आउटसोर्स), शिवम गुसाईं (डीईओ आउटसोर्स), रजनीश कुमारी (लिपिक), अभिषेक (क्लर्क आउटसोर्स), । प्रकाश चंद (माली), परमजीत कौर (माली डेली वेज), अजमेर सिंह (माली आउटसोर्स), अनिल कुमार (टळह आउटसोर्स), रघुबीर चंद (प्रमुख माली), रामू (माली), सनी ठाकुर (जेई संविदा), बलबीर सिंह (ट्रेडमेट), अमरिंदर सिंह (ट्रेडमेट), परमिंदर पाल सिंह (ट्रेडमेट), कुलभूषण (वरिष्ठ सहायक), मुगेर्शान (मेट), इम्चरण (बेलदार), राम मिलन (बेलदार), कुलदीप सिंह (एसी एफ एंड ए) हरप्रीत सिंह (मुख्य स्वच्छता निरीक्षक), राकेश कुमार सूद (स्वच्छता निरीक्षक), कमलेश देवी (वरिष्ठ सहायक), सोनू (क्लर्क डेली वेज), कंवर पॉल (सफाईकरमचारी), अमन शर्मा (पर्यवेक्षक), रूपिंदर कौर (डीईओ), अरिंदर कौर (डीईओ), अवतार गिर (डॉग कैचर), रजनी जौहर (लेखाकार), परमिंदर सिंह ठाकुर (वरिष्ठ सहायक) रेखा रानी (कनिष्ठ सहायक), अदिति (कनिष्ठ सहायक), कल्पना चांडाला (डीईओ आउटसोर्स), गीरू सूद श. निर्मल सिंह, गुरतेज सिंह और रेशम सिंह (सुरक्षा कर्मचारी)। गुरमीत सिंह, राजन रैखी, भूपिंदर सिंह भाटिया , मनप्रीत वर्मा, रोहन सिंह, नरेश गर्ग (अध्यक्ष), सोनू गर्ग, हनी गुलाटी, अशोक चौधरी, मनमोहन कालिया, विक्रांत सेठ, मिथिल गोयल, भारतभूषण , जरनैल सिंह, प्रमोद शर्मा, आनंद सिंगला (अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़),. चंचल माही, रविंदर मलिक, सुभाष चंद गुप्ता, मीरा शर्मा (महासचिव राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट), विश्वास फाउंडेशन, डॉ. रमनीक शर्मा, (चेयरपर्सन सर्वाइवल ऑफ़ यंग एंड एडोलसेंट (सूर्या) फाउंडेशन), नितेश मल्होत्रा, हरिओम खन्ना, अमित कुमार मित्तल, गगनदीप सिंह, मेजर जितेश चड्ढा, मयंक शर्मा,. दिलप्रीत कौर, प्रेम प्रकाश सरीन, राजेंद्र कुमार, चंडीगढ़ की उपासना और गौरी नागपाल को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

शहर को गारबेज फ्री बनाया जाना प्राथमिकता 

मेयर मेयर ने अपने संबोधन में कहा कि उनका शहर को गारबेज फ्री बनाया जाना और सुदंरता को बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ ने इस वर्ष 66वीं से 12वीं रैंक की लंबी छलांग लगाते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में उत्कृष्ठ कार्य किया है, इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में चंडीगढ़ को श्रेष्ठ शहरों की सूची में लाना हमारा मुख्य मकसद होगा।

केवल नई योजनाएं नहीं बनाई जाएं उस पर अमल हो 

वहीं, मेयर ने कहा कि जितने भी विकास कार्य पिछले मेयरों के समय शुरू किए गए हैं, और जिन पर कार्य चल रहा है,पहले उन्हें पूरा कराया जाएं। उन्होंने कहा कि केवल नई योजनाओं नहीं बनाई जाएं उस पर अमल भी किया जाएं।

हमारे गांव हमारी असली ताकत 

मेयर ने कहा कि वह समझते हैं कि हमारे गांव हमारी असल ताकत है और उन्हें सशक्त करने के लिए हम पूरा जोर लगा देंगे। हम ग्रामीण क्षेत्र के विकास करने के लिए बजट मुहिया कराएंगे और बुनियादी सुविधाओं को शहर की तर्ज पर लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे। गांव का विकास ही असल विकास होगा।

स्ट्रीट वेंडर्स की रिहेब्लिटेट करने की जिम्मेवारी पूरे सशक्त तरीके से निभाएंगे 

उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को रिहेब्लिटेट करने की जिम्मेवारी हमने अपने कंधों पर ली हैं, हम इसे पूरे सशक्त तरीके से नि•ााएंगे। वेंडिग जोन में और सुविधाएं लेकर आएंगे, ताकि वेंडर्स को नई जगह पर मुश्किल न आएं ताकि वे अपना कार्य बखूबी तरीके से निभा सकें।

शहर के हर नागरिक को निगम की स्कीम से जोड़ने की 

मेयर ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि शहर के हर नागरिक को निगम की हर तरह की स्कीम से जोड़ सकें। शहर में सीवरेज और स्टार्म वॉटर की मजबूती पर काम करके हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि शहर की भलाई के कार्य में जरा भी देरी न आएं। पीने के पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए पानी की स्टोरेज टैंकों की क्षमता को बढ़ाने का भरपूर प्रयास करेंगे। शहर की महत्वकांक्षी योजना 24 घंटे जल आपूर्ति परियोजना के ऐतिहासिक समझौते पर यूरोपियन संघ के समर्थन से फ्रांसीसी वित्तीय संस्थान एजेंस फ्रांसे डे डवलेपमेंट के साथ हस्ताक्षर किए।