हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए 12 जनवरी को चंडीगढ़ से पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र,पानीपत से सोनीपत के लिए निकलेगी रथ यात्रा

  • माता मनसा देवी परिसर में हुआ यात्रा का  पोस्टर रिलीज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 06 जनवरी :

            माता मनसा देवी परिसर में यात्रा का पोस्टर  रिलीज कर के महंत प्रवीण दास द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में एक नई पहल शुरू होने जा रही है। यह पहल  हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से पंचकूला से मां के आशीर्वाद से   आगामी 12 जनवरी को एक विशाल रथ यत्रा निकालने की तैयारी में है। यह यात्रा 12 जनवरी को चंडीगढ़  में सेक्टर 27 स्थित रामलीला मैदान से शुरू होगी और हरियाणा प्रदेश के कई शहरों से होते हुए सोनीपत में जाकर समाप्त होगी।

            शुक्रवार  को पंचकूला से हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से इस यात्रा का एक पोस्टर जारी किया गया। इस मौके पर महंत  प्रवीण दास महाराज  ने बताया कि यह यात्रा प्रदेश में हिंदुओं को धर्म परिवर्तन के खिलाफ जागरूक करने की दिशा में एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में हजारों की संख्या में संत इकट्ठा होंगे और केंद्र सरकार से भारत देश को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान करेंगे।

            महंत प्रवीण ने बताया कि इस यात्रा का मकसद हिंदू धर्म और अपने देश की संस्कृति को बचाना है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में लोगों को भी धर्म की रक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में कई ऐसे धर्म के ठेकेदार हैं जो गरीब व जरूरतमंद लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं जोकि बेहद गलत और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सनातन धर्म के लिए एक बड़ा खतरा बन रहे हैं जिन पर रोक लगाना बेहद जरूरी है।

            उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल ये यात्रा हरियाणा प्रदेश में निकाली जा रही है जिसका प्रभार पारस नाथ जी महाराज के जिम्मे रहेगा और समय के साथ इसका विस्तार भी किया जाएगा और पूरे देश में ऐसी और भी रथ यात्राएं निकाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगर देश के सभी सनातन धर्म के लोग एकजुट हो गए तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने से कोई नहीं रोक सकेगा।

rashifal

राशिफल, 06 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

06 जनवरी 2023 :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आप आप निश्चित तौर पर ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो आपके करियर में मददगार साबित होंगे। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 जनवरी 2023 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 जनवरी 2023 :

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 जनवरी 2023 :

दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

:06 जनवरी 2023

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

:06 जनवरी 2023

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

:06 जनवरी 2023

किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। किसी बुज़ुर्ग रिश्तेदार की निजी समस्याओं में मदद करके आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

:06 जनवरी 2023

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। दोस्तों का साथ राहत देगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

:06 जनवरी 2023

सेहत अच्छी रहेगी। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

:06 जनवरी 2023

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

:06 जनवरी 2023

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

:06 जनवरी 2023

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 06 जनवरी 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 05 जनवरी 23 :

नोटः आज पौष पूर्णिमा एवं आज से माघस्नान प्रारम्भ है। एवं श्रीसत्यनारायण व्रत, शाकम्भरी जयन्ती है।

Shri Satyanarayan Bhagwan ki Katha - श्री सत्यनारायण भगवान की व्रत कथा
श्रीसत्यनारायण व्रत

श्रीसत्यनारायण व्रत : सत्य को नारायण के रूप में पूजना ही सत्यनारायण की पूजा है। इसका दूसरा अर्थ यह है कि संसार में एकमात्र नारायण ही सत्य हैं, बाकी सब माया है। सत्य में ही सारा जगत समाया हुआ है. सत्य के सहारे ही शेष भगवान पृथ्वी को धारण करते हैं।

Shakambhari Jayanti 2021: शाकम्भरी जयंती पर कैसे करें मां दुर्गा के स्वरूप  की पूजा? ये खास मंत्र देगा लाभ - Shakambhari Jayanti 2021 importance pujan  vidhi and special mantra tlifd - AajTak
माता शाकंभरी जयंती

पौष पूर्णिमा, माता शाकंभरी की जयंती : 6 जनवरी 2023 को पौष पूर्णिमा पर माता शाकंभरी की जयंती मनाई जाएगी। मां शाकंभरी वनस्पति की देवी मानी जाती हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शाकंभरी नवरात्र की शुरुआत होती है और इस महीने की पूर्णिमा तिथि पर इसका समापन होता है।

माघ स्नान - हिन्दू जनजागृति समिति

माघ स्नान प्रारंभ : पंचांग के अनुसार,6 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से पूर्णिमा तिथि आरंभ हो जाएगी, जो 7 जनवरी को सुबह 4 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार 6 जनवरी पूर्णिमा से ही माघ स्नान प्रारंभ हो जाएगा। माघ मास का स्नान-व्रत धारण करने वाले साधक इसी तिथि से कल्पवास शुरू करते है,जिसकी पूर्णता माघी पूर्णिमा पर होती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, शक संवत्ः 1944, मासः पौष, पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः पूर्णिमा, रात्रि कालः 04.38 तक है, वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा, रात्रि कालः 12.14 तक है, 

योगः ब्रह्म प्रातः काल 08.10 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.35 बजे। 

7 जनवरी से फिर लगेगा पक्का मोर्चा : बंदी सिंहों की रिहाई, बहबलकलां कांड के दोषियों को दें सख्त सजा – कौमी इंसाफ मोर्चा 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : गुरुवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुई कौमी इंसाफ मोर्चा के सदस्यों ने चंडीगढ़ में 7 जनवरी को पक्का मोर्चा लगाने का एलान किया है। उन्होंने बताया कि बन्दी सिंहो की रिहाई, बेअदबी और बेहबलकलां गोली कांड में दोषियों को सजा दिलाने व पाकिस्तान के साथ व्यपार के विरुद्ध 7 जनवरी को मोहाली स्थित अम्ब साहिब गुरुद्वारा से चल कर चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। 

सदस्यों ने लगने वाले मोर्चे में आम जनता से पूरी शक्ति के साथ हिस्सा लेने की विनती की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारे पंजाब के मुद्दों के प्रति संजीदा नहीं है।

प्रेस वार्ता के दौरान अमर सिंह चाहल, बापू गुरचरण सिंह, दिल शेर सिंह जंडियाला, गुरु नाम सिंह सिद्धू व जसपाल सिंह आदि ने पक्के मोर्चे का पोस्टर भी रिलीज किया।

इम्पैनलमैंट की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता अपनाई जायेगी, चीमा द्वारा बैंकों को भरोसा

इम्पैनलमैंट के लिए नये मापदण्डों के बारे सुझाव लेने के लिए बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ की मीटिंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नयी इम्पैनलमैंट नीति का नक्शा तैयार करने के लिए बैंकों और लघु वित्त संस्थाओं से सुझाव मांगते हुये पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा उनको भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार बैंकों की इम्पैनलमैंट के मौके पर पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएगी जिससे सरकारी अदारों के फंडों की सुरक्षा यकीनी बनाने के साथ-साथ बैंकों के बीच मुकाबले को उत्साहित किया जा सके।

राज्य में कारोबार कर रहे लगभग सभी अनुसूचित व्यापारिक बैंकों और छोटे वित्तीय अदारों के प्रतिनिधियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अलग-अलग बैंकों के प्रतिनिधियों ने पिछले कुछ महीनों से उनके दफ़्तर को इम्पैनलमैंट करने सम्बन्धी प्रीजैंटेशनज दी हैं और वित्त विभाग इनका मूल्यांकन कर रहा है। चीमा ने कहा आज की यह मीटिंग इम्पैनलमैंट के लिए मापदण्डों को अंतिम रूप देने के लिए आप सभी से सुझाव लेने के लिए बुलायी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ इम्पैनलमैंट करने के लिए विचार करने के मौके पर भलाई स्कीमों के बारे बैंक की कारगुज़ारी को विशेष तौर पर देखा जायेगा।

समाज भलाई के लिए योगदान डालने वाले बैंकों को उत्साहित करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुये वित्त मंत्री ने बैंकों से अपील की कि वह जमीनी स्तर तक कर्ज़ देने, खासकर जिन कारोबारों को इसकी ज़रूरत है और सरकार के साथ तालमेल बना कर काम करें। उन्होंने कहा कि पंजाब एक कल्याणकारी राज्य के तौर पर अपनी पहचान रखता है, इसलिए राज्य में काम कर रहे बैंकों को भलाई योजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान डालना चाहिए।

वित्त विभाग के साथ बैंकों के सहयोग को बढ़ावा देने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि जो बैंक इम्पैनल हो जाएंगे, वह पंजाब सरकार की तरफ से जमा राशियों को स्वीकार करने के लिए ई-डी. एम. एस पोर्टल का प्रयोग करेंगे। चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार के सभी विभागों को इस पोर्टल का प्रयोग करने के लिए कहा गया है, परन्तु जहाँ कहीं भी बैंक यह देखें कि इसकी पालना नहीं की जा रही है तो वह सम्बन्धित विभागों को इसकी पालना करने की आग्रह करें।

यह स्पष्ट करते हुये कि राज्य सरकार किसी भी अनुचित कर्ज़ या वसूली की प्रथा को बर्दाश्त नहीं करेगी, वित्त मंत्री ने कहा कि उनके ध्यान में यह लाया गया है कि कुछ बैंकों की तरफ से अनुचित कर्ज़ प्रथाओ का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन बैंकों की तरफ से सरकारी एजेंसियों से बहुत ज़्यादा ब्याज दर वसूलने से लेकर नागरिकों से वसूली के लिए ज़बरदस्ती वाले ढंग अपनाने के कारण इनका आचरण शक्की है और इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चीमा ने आगे कहा कि यदि विभाग के ध्यान में ऐसे व्यवहार की कोई भी घटना आती है तो वित्त विभाग भारतीय रिज़र्व बैंक तक पहुँच करने समेत गंभीर कार्यवाही करेगा।

मीटिंग में प्रमुख सचिव वित्त अजोए कुमार सिन्हा और सचिव वित्त कम डायरैक्टर इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस और बैंकिंग गरिमा सिंह भी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा औचक निरीक्षण की शुरुआत

पंजाब में जल्द ही शुरू होगी लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब  के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने राज्य भर की स्वास्थ्य संस्थाओं में दीं जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लेने के मद्देनज़र औचक निरीक्षण मुहिम शुरू की।

अपनी किस्म के ऐसे पहले दौरे के मौके पर उन्होंने मोहाली में लीवर सर्ज़री के लिए जल्द कार्यशील होने वाले पंजाब इंस्टीट्यूट आफ लीवर एंड बायिलरी साइंसज़ के कामों का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने पहल के आधार पर काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए और 50 बिस्तरों वाले इस सुपर-स्पैशलिटी अस्पताल को जल्द शुरू करने का भरोसा दिया। जो न केवल जिगर और बिलीरी रोगों के निदान और प्रबंधन के लिए सैंटर आफ एकसीलैंस साबित होगा बल्कि हैपेटो-बिलरी साईंस के क्षेत्र में उन्नत प्रशिक्षण और अनुसंधान प्रदान करेगा। जौड़ामाजरा ने उम्मीद जतायी कि यह प्रोजैक्ट लोगों को सस्ती दरों पर मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सफल होगा और पंजाब के लिए स्वास्थ्य-बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने वाला बड़ा प्रोजैक्ट सिद्ध होगा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली यह सरकार लोगों की भलाई के लिए पूरी तनदेही से काम कर रही है और लोगों को सेवाएं प्रदान करने में किसी किस्म की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे दौरे भविष्य में भी जारी रहेंगे और वह किसी भी स्वास्थ्य संस्था का अचानक दौरा कर सकते हैं जिससे आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर लोगों के सपने जल्दी ही पूरे हो सकें।

ख़ाद्य एवं सिवल सप्लाई मंत्री द्वारा ट्रक ऑपरेटरों की अदायगियां 31 जनवरी तक किये जाने के हुक्म

ट्रक ऑपरेटरों के साथ लाल चंद कटारूचक्क द्वारा मीटिंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई और उनका जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए पूर्ण तौर पर वचनबद्ध है। यह विचार आज सैक्टर 39 के अनाज भवन में राज्य के ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने ट्रक ऑपरेटरों के साथ एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किये।

इस दौरान श्री कटारूचक्क ने विभागीय अधिकारियों को हिदायतें दीं कि ट्रक ऑपरेटरों को बनती अदायगियां 31 जनवरी, 2023 तक हर हालात में अदा कर दीं जाएँ और इस सम्बन्धी सभी जिलों को हिदायतें की जाएँ जिससे इस वर्ग को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर उन्होंने ट्रक ऑपरेटरों को 3 सदस्यीय कमेटी बनाने के लिए भी कहा जिससे भविष्य में किसी भी मसले सम्बन्धी खुल कर सरकार के साथ विचार-विमर्श किया जा सके। इस मौके पर उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सभी ट्रकों में जल्दी ही जी. पी. एस. प्रणाली लगाई जायेगी जिससे कामकाज में और भी पारदर्शिता लाई जा सके।

इस मौके पर ऑपरेटरों की तरफ से कलस्टर प्रणाली की जगह पर मार्केट कमेटियों में टैंडर सिर्फ़ ट्रक ऑपरेटरों को अलाट करने, गोदामों तक पहुँच, सड़कों की हालत में सुधार करने और एस. ओ. आर. रेटों में विस्तार करने सम्बन्धी रखी गई माँगों पर मंत्री ने हमदर्दी के साथ विचार करने का भरोसा दिया।

इस मौके पर विभाग के डायरैक्टर अमरपाल सिंह और ज्वाइंट डायरैक्टर डॉ. अंजुमन भास्कर भी मौजूद थे।

हरको बैंक के प्रदेश प्रभारी पीयूष मेहता ने चेयरमैन हुकम सिंह भाटी को दी बधाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार।   हरको बैंक के प्रदेश प्रभारी पीयूष मेहता ने हरको बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन हुकम सिंह भाटी का मुंह मीठा करवाकर बधाई  दी। श्री मेहता ने कहा कि श्री भाटी की नियुक्ति पर हरको बैंक और ज्यादा प्रगति पर कार्य करेगा।  गौरतलब है कि मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं फरीदाबाद वासी हुकम सिंह भाटी ने कल हरको बैंक के चेयरमैन का कार्यभार संभाला था।  उनके पदभार ग्रहण क समय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा तथा सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, हरको बैंक के प्रदेश प्रभारी पीयूष मेहता, विधायक दीपक मंगला, लक्ष्मण यादव, राजेश नागर,सत्यप्रकाश जरावता, रेनू भाटिया, राहुल उप्पल, सुरेन्द्र मेहता, विकास बिश्नोई, सुरेश चौधरी, संजय बंसल, रीपक कांसल सहित बैंक के कई अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र से समृद्धि लाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यापक सम्भावनाएं विद्यमान हैं। सहकारिता के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक समस्याओं का समाधान सहज रुप में किया जा सकता है। ग्रामीण स्तर पर अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में सहकारी समितियों की विशेष भूमिका रही है। सहकारी समितियों का देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री, परिवहन व सहकारिता मंत्री का आभार जताते हुए श्री भाटी ने कहा कि वे चेयरमैन के पद पर रहते हुए अपने कार्य का बेखूबी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। श्री भाटी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने के लिए आगे लाया जाएगा।  

फोटो 1 : संबंधित समाचार के साथ। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब के दफ़्तर में राजनैतिक पार्टियों की मीटिंग हुई, चुनाव के अंतिम प्रकाशना की सीडीज़ सौंपी


अंतिम वोटर सूची के प्रकाशन के उपरांत लगातार अपडेशन का दौर शुरू

पंजाब के 76.78 प्रतिशत नागरिकों ने स्वैच्छा से लिंक किया वोटर कार्ड के साथ अपना आधार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब के दफ़्तर की तरफ से गुरूवार को राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ वोटर सूची (बिना फोटो) की अंतिम प्रकाशन की सीडीज़ सौंपने के लिए मीटिंग की गई। वोटर सूची को अपडेट करने सम्बन्धी विशेष मुहिम स्पैशल समरी रिवीजऩ-2023 अंतिम वोटर सूची के प्रकाशन के साथ ही समाप्त हो गई है, जिससे वोटर सूची के निरंतर अप्पडेट करने का रास्ता साफ हो गया है।

मीटिंग के दौरान राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार पंजाब राज्य में स्वैच्छा से रजिस्टर्ड वोटरों के आधार नंबर एकत्रित करने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है और 76.78 प्रतिशत वोटरों ने पहले ही स्वैच्छा से अपने आधार को वोटर कार्ड के साथ लिंक कर लिया है। आधार नंबर को वोटर कार्ड के साथ लिंक करने की मुहिम 31 मार्च, 2023 तक चलाई जायेगी।

मीटिंग में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया की मज़बूती के बारे अवगत करवाया गया और बताया गया कि कैसे तकनीक का प्रयोग करके हर पड़ाव पर पारदर्शिता लाई गई है। वोटर सूची को और बेहतर बनाने के मिशन में उनके सहयोग की माँग करते राजनैतिक पार्टियों को बताया गया कि पंजाब के वोटर पोर्टल www.nvsp.in पर लॉगइन करके ऑनलाइन या वोटर हेल्पलाइन एप(ऐंडरायड और आईओऐस) को डाउनलोड करके बड़े सुखद ढंग से अपने वोटर विवरणों में परिवर्तन/संशोधन कर सकते हैं।

राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों और दिव्यांग व्यक्तियों को पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान करने समेत भारतीय निर्वाचन आयोग की पहलकदमियों की सराहना करते हुये कहा कि वोटर कार्ड से आधार को जोडऩे की प्रक्रिया वोटर सूची में सुधार करने में बड़ी मदद करेगी।

मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी के स. अजीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल के स. चरनजीत सिंह बराड़, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स. गुरिन्दर सिंह शामिल हुए।

फरीदाबाद के परिवार को खुशियों से भर देगी नन्हीं पिहू

  • शिशु गृह पंचकूला से बच्ची को फरीदाबाद के परिवार ने लिया गोद
  • रंजीता मेहता और अनिल थापर ने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  05 जनवरी :

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में जहां एक बच्ची का लालन पालन हो रहा था, उस बच्ची को अब अपना नया परिवार मिला है। जहां पर उसे अपने परिवार के रूप में वे सब खुशियां मिलेंगी, जो खुशियां परिवार न होने पर कोई भी महसूस करता होगा। हरियाणा के जिला फरीदाबाद रहने वाली दंपति अपने परिवार में बच्ची पिहू को पाकर बेहद खुश नजर आई। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल थापर विशेष तौर पर मौजूद रहे। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने अनिल थापर और बच्ची के नए परिवार का स्वागत किया।

            रंजीता मेहता ने कहा कि परिवार बच्ची को उडऩे को खुला आसमान देगा, ताकि वे जिंदगी में जो मुकाम पाना चाहे, वह उसे मिले और उनके सपनों को पूरा करने का कार्य करे। अनिल थापर ने हरियाणा बाल कल्याण परिषद के प्रयासों को सराहा। अनिल थापर ने कहा कि रंजीता मेहता के मानद महासचिव बनने के बाद इस परिषद की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है और बच्चों के कल्याण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित शिशुगृह पंचकूला में आयोजित अडाप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में रंजीता मेहता ने बच्चे को उनके नए परिवार को सौंप उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

            रंजीता मेहता ने कहा कि बच्ची को नया परिवार मिला है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह नए परिवार को खुशहाली से भर देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह में उन सभी बेआसरा बच्चों का लालन-पालन परिवार के रूप में किया जाता है। जिन्हें अपनों ने बेगाना कर दिया। अडाप्शन की लंबी प्रक्रिया के बाद उन बच्चों को नया परिवार मिलता है। रंजीता मेहता ने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित अडाप्शन एजेंसी कारा के तहत सारी प्रक्रिया आनलाइन होती है और उस प्रक्रिया उपरांत ही किसी भी बच्चे को अडाप्शन में दिया जाता है।

             इस अवसर पर शिशु गृह की प्रभारी डा. मिलन पंडित, सुपरीटेंडेंट अमृतपाल कौर एवं विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।