डॉ. बलबीर सिंह ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली

मुख्यमंत्री ने नये मंत्री को बधाई दी

उम्मीद जतायी कि स्वास्थ्य विभाग डॉ. बलबीर के नेतृत्व अधीन सफलता की नयी इबारत लिखेगा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने यहाँ पंजाब राज भवन में मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में संक्षिप्त और प्रभावशाली समारोह के दौरान डॉ. बलबीर सिंह को कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद और भेद गुप्त रखने की शपथ दिलायी।
यह जानकारी देते हुये आज यहाँ मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इससे मुख्यमंत्री सहित मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों की कुल संख्या 15 हो गई है।

इससे पहले मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेनू प्रसाद ने राज्यपाल की आज्ञा से समागम की कार्यवाही चलाई। शपथ लेने के बाद डा. बलबीर ने शपथ पर हस्ताक्षर किये, जिस पर राज्यपाल ने भी हस्ताक्षर किये।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. बलबीर को नयी ज़िम्मेदारी के लिए बधाई देते हुये कहा कि नये मंत्री बने डॉ. बलबीर पहले ही निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि डा. बलबीर इसी लगन और समर्पण के साथ लोगों की सेवा करते रहेंगे। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग को पहले ही सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है और डा. बलबीर जैसा मेहनती और पेशेवर मनुष्य विभाग को और बुलन्दियों पर लेकर जायेगा।

विधान सभा स्पीकर के नेतृत्व में पंजाब विधान सभा के कम्प्यूट्राइजेशन और डिजीटाईजेशन का जायज़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां की अध्यक्षता अधीन हुई पंजाब विधान सभा को कम्प्यूट्राईजेशन और डिजीटाईजेशन करने सम्बन्धी उच्च स्तरीय कमेटी की मीटिंग के दौरान अलग-अलग विभागों को यह कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए।

आज विधान सभा सचिवालय स. संधवां की अध्यक्षता अधीन विधान सभा के कम्प्यूट्राईजेशन और डिजीटाईजेशन करने सम्बन्धी उच्च स्तरीय कमेटी की जायज़ा मीटिंग में संसदीय कार्य मंत्री इन्दरबीर सिंह निज्जर, लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ, सहित अलग-अलग विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

इस जायज़ा मीटिंग के दौरान पंजाब विधान सभा की कम्प्यूट्राइजेशन और डिजीटाईजेशन करने सम्बन्धित कमेटी को अधिकारियों ने बताया कि इस काम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इस काम को दो महीनों में मुकम्मल कर लिया जायेगा।

हल्के में चहुंमुखी विकास कर शिक्षा मंत्री कंवरपाल बने विकास पुरुष : कर्म सिंह 

कोशिक खान डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  –  06 जनवरी :

            भारतीय जनता पार्टी के मंडल छछरौली मीडिया प्रभारी  व ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्म सिंह नरवाल  ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की शिक्षा मंत्री चौ० कँवरपाल हरियाणा की आनबान शान एकमात्र ऐसा चेहरा है। जिन्होंने हरियाणा प्रदेश ओर ज़िला यमुनानगर को  एक नयी दिशा प्रदान की है।

            उनके प्रयासों से ज़िले में मेडिकल कोलेज के लिए सरकार से मंजूरी लेना, सरकारी अस्पतालों की बिल्डिंग बनवाना , प्रतापनगर ओर छछरौली में आईटीआई बनवाना ,घाड़ क्षेत्र में लड़कियों का कोलेज बनवाना ,प्रतापनगर में बस स्टैंड बनवाना, गाँवों में अनेक बारात घर बनवाना,छछरौली से लेकर शाहपुरा तक सड़क व पुल का का निर्माण करवाना,अनेक गाँवों के रास्ते पक्के करवाना,सड़कें बनवाना, गली ओर नालियाँ बनवाना, गाँवों में पानी के लिए ट्यूबल लगवाना,खेतों के रास्ते पक्के करवाना,छछरौली में तहसील को नई लुक देना, कोलेज की बिल्डिंग को दुगना करना,धर्मशालाएँ बनवाना,संस्कृत माडल स्कूल बनवाना, स्कूलो की दशा सुधारना आदि अनेकों कार्य माननीय शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हल्के में करवाए है l

            सभी कार्यों को देखते हुए हल्के की जनता ने उनको विकासपुरुष का नाम दिया है।

पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और बीएसएफ के साथ सांझे ऑपरेशन में फाजिल्का से 31 किलो हेरोइन के साथ एक फ़ौजी जवान को उसके साथी समेत किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किये नशा तस्कर भारत-पाक सरहद के द्वारा तस्करी के द्वारा लाई नशे की खेप हासिल करने के उपरांत भागने की कर रहे थे कोशिश : डीजीपी गौरव यादव


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/फाजिल्का :  पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुये एक फौजी और उसके सहयोगी को हेरोइन के 29 पैकेट, जिनका वजन 31.02 किलोग्राम बनता है, सहित गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुये डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पठानकोट में सिपाही के पद पर तैनात सेना के 26 वर्षीय जवान को उसके सहयोगी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा वासी गांव महलम जिला फाजिल्का सहित गिरफ्तार किया गया है। हेरोइन की बरामदगी के अलावा पुलिस ने इनके कब्जे से हुंडई वर्ना कार (यूपी 80 सीडी 0023) और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने आगे बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और बीएसएफ के साथ तालमेल करके फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सदर फाजिल्का के क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया गया।  तलाशी अभियान के दौरान वेरना कार की तलाशी लेने पर, उसमें सवार लोगों में से एक ने पहचान पत्र दिखाते हुये स्वयं को भारतीय फौज का जवान बताया और जब पुलिस ने कार की तलाशी के लिए जोर डाला तो वे कार चलाकर भाग गये। पुलिस टीमों ने तुरंत कार्यवाही करते हुये सभी जगह नाके लगा दिये और तस्करों को गंगनके-शमसाबाद रोड पर लगाये नाके पर काबू करने में सफलता हासिल की ।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने वाहन की तलाशी लेने पर कार में से 29 पैकेट हेरोइन के बरामद किये ।

डीजीपी ने दोहराया कि पंजाब पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदर्शी सोच अनुसार राज्य से नशे के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है।

डीआईजी फिरोजपुर रेंज रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया की प्राथमिक जांच दौरान यह बात सामने आई है कि दोनों दोषी पाइप की मदद से सरहदी कँटीली तार के उस पार पाकिस्तान स्थित तस्करों की तरफ से भेजी गई नशों की खेप बरामद करके सरहदी जिले से फरार होने की कोशिश में थे। उन्होंने कहा की आगे जांच जारी है।

ज़िक्रयोग्य है कि इस सम्बन्धित एफ. आई. आर नं. 7 तारीख 07. 01. 2023 को एन. डी. पी. एस एक्ट की धाराओं 21-सी, 23 और 29 के अधीन थाना सदर फाजिल्का में केस दर्ज किया गया है

Rashifal

राशिफल, 07 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

07 जनवरी 2023 :

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। घर से बाहर रहने वाले जातकों को आज अपने घर की बहुत याद सताएगी। अपने मन को हल्का करने के लिए आप घर वालों से कई देर तक बात कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 जनवरी 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 : जनवरी 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। बच्चों को साथ समय का पता नहीं चलता आज आप भी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताकर यह जान जाएँगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 : जनवरी 2023

दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं। लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 : जनवरी 2023

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 : जनवरी 2023

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 : जनवरी 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 : जनवरी 2023

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। आपका कोई दोस्त आज आपकी जमकर तारीफ कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 : जनवरी 2023

नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 : जनवरी 2023

अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 : जनवरी 2023

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। प्यार के रिश्ते को मजबूती देने के लिए आज आप अपने पार्टनर के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 : जनवरी 2023

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है। टी. वी. देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है परन्तु लगातार देखने से आँखों में दर्द संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 07 जनवरी 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 07 जनवरी 23 :

माघ कृष्ण पक्ष प्रारम्भ

नोटः आज से माघ कृष्ण पक्ष प्रारम्भ है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा प्रात कालः 07.08 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु, रात्रिः कालः 03.08 तक है, 

योगः ऐन्द्र प्रातः काल 08.54 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः मिथुन, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.36 बजे। 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

जम्मू – कश्मीर के 17 नेता कांग्रेस में लौटे

            वेणुगोपाल ने नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले ये नेता अपने घर लौट आए हैं। यह पार्टी के लिए खुशी की बात है। भारत जोड़ो यात्रा देश में बड़ा आंदोलन बन गई है। इसीलिए इन सभी नेताओं ने कांग्रेस में वापस आने का फैसला किया है। वेणुगोपाल ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। जब यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर रही है, तो कांग्रेस की विचारधारा वाले और अखंड भारत चाहने वाले सभी लोग पार्टी में शामिल होंगे। कांग्रेस में शामिल होने वाले 17 नेताओं के बारे में कहा कि वे दो महीने की छुट्टी पर गए थे।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/जम्मू :

            जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत 17 उनकी पार्टी छोड़कर वापस कांग्रेस में लौट आए। इन नेताओं में कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद भी शामिल हैं। सभी की घर वापसी नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी घर वापसी समारोह के दौरान मौजूद रहे। आजाद ने अपनी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) बनाई है और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेने के अपने फैसले की घोषणा की है। उनकी पार्टी बनने के कुछ ही समय के बाद बिखरने लगी है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर वह अपनी पार्टी के नेताओं को रोकने में कामयाब नहीं हुए तो तो जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक नया विकल्प देने का उनका सपना टूट जाएगा।

            कांग्रेस नेता ने कहा कि यह केवल शुरुआत है और जब यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर रही है, तो कांग्रेस की विचारधारा वाले और अखंड भारत चाहने वाले सभी लोग पार्टी में शामिल होंगे। मुझे लगता है कि वे दो महीने की छुट्टी पर गए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या DAP प्रमुख गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस में लौटने के लिए कोई बातचीत चल रही है, इस पर वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने खुद ऐसी किसी भी बातचीत से इनकार किया है।

            पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि कुल 19 नेताओं को शुक्रवार को कांग्रेस जॉइन करना था, लेकिन 17 नेता ही दिल्ली आकर जॉइन कर पाए। यह पहला चरण है और अन्य भी जल्द ही जॉइन करेंगे। इन नेताओं के कांग्रेस छोड़ने की वजह पूछे जाने पर तारा चंद ने कहा- हम भावनाओं और दोस्ती में बह गए थे और जल्दबाजी में पार्टी छोड़ दी।

            यह पूछे जाने पर कि वे फिर से कांग्रेस में क्यों शामिल हुए, उन्होंने कहा- मुझ जैसे गरीब आदमी को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया, विधायक बनाया, CLP लीडर बनाया। हम कांग्रेस पार्टी में वापस आए हैं। वहीं, पीरजादा ने कहा कि मैं 50 साल कांग्रेस में रहा हूं, विभिन्न पदों पर काम किया, 4 बार मंत्री रहा हूं। मुझसे भूल हुई थी, मैं जज्बात में आ गया था और तकरीबन दो महीने मुझे नींद नहीं आई थी।

            यह पूछे जाने पर कि क्या आजाद को यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है। इस पर वेणुगोपाल ने कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करते हैं, उनका भारत जोड़ो यात्रा में स्वागत है। हमने समान विचारधारा वाले सभी दलों को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती यात्रा में शामिल होंगे और श्रीनगर में राहुल गांधी के साथ चलेंगे।

गुगल से देखा, सूरतगढ़ वार्ड 10 में भूमाफिया के बड़े बड़े अतिक्रमण ध्वस्त

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 6 जनवरी :

                        नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा एवं अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह के आदेशों की पालना में आज प्रातः 9 बजे पालिका के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा वार्ड नंबर 10 नया  मे  भू माफिया तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा । 

 इस अभियान के तहत आज करीब एक दर्जन से भी अधिक अवैध अतिक्रमण जिसमे चार दिवारी ,खाली मकान जेसीबी की सहायता से हटाए गए।

  • इस दौरान कालूराम सेन एआरआई, मनिंदर कुमार, पूर्णराम, जगदीश प्रशाद,हरिराम, भंवर ,जमादार व अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
  • हमारे पास सबसे अलग यह सूचना है कि खाली पड़े नोहरों का निरीक्षण गुगल सर्च से भी किया गया। यह नयी तकनीक पहली बार इस्तेमाल होने की जानकारी मिली है।
  • अतिक्रमण हटाने का अभियान अभी चलता रहेगा

ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा मध्य प्रदेश की नागदा जल सप्लाई स्कीम का दौरा

– नागदा प्रोजैक्ट की अच्छी प्रैकटिसज़ को पंजाब में चल रहे नहरी प्रोजेक्टों में भी लागू करने की हिदायत

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने नदियों के पानी पर आधारित बहु गाँवों वाली जल सप्लाई स्कीम नागदा का प्रतिनिधिमंडल सहित दौरा किया। इस स्कीम के द्वारा 22 गाँवों को जल सप्लाई किया जा रहा है। इस दौरे का उद्देश्य पंजाब के मेगा प्रोजेक्टों की वित्तीय और तकनीकी स्थिरता सम्बन्धी ज्ञान हासिल करना था जिससे लम्बे समय तक पानी की गुणवत्ता से प्रभावित पंजाब के गाँवों को साफ़ और सुरक्षित पानी मुहैया करवाया जा सके।

इस दौरे के दौरान जिम्पा को बताया गया कि मध्य प्रदेश के नागदा में चंबल नदी पर बाँध बना कर पानी को इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद वाटर ट्रीटमैट प्लांट में इसका शुद्धिकरण और कीटाणु मुक्त करने के बाद प्लांट की टैंकी के द्वारा 22 गाँवों की टैंकियों में भेजा जाता है। सम्बन्धित ग्राम पंचायतों और जल और सेनिटेशन कमेटियों की तरफ से उपभोक्ताओं से 80 रुपए प्रति महीना प्रति घर के हिसाब से महीनावार बिल वसूला जाता है। सभी 22 गाँवों के हरेक घर को इस स्कीम के द्वारा पानी सप्लाई किया जाता है।

इस प्रोजैक्ट की ख़ासियत यह है कि सभी 22 गाँवों की कमेटियों के पास पिछले एक साल के दौरान सभी खर्चे करने के बाद लगभग 8 से 10 हज़ार रुपए बचत रकम पड़ी है और सभी गाँव वित्तीय, तकनीकी और संस्थागत ढांचे की स्थिरता के साथ चल रहे हैं। जिम्पा ने इस प्रोजैक्ट के साथ ही जुड़े अलग-अलग गाँवों के पंचों-सरपंचों और अन्य लोगों से उनके तजुर्बे पूछे। जिम्पा को बताया गया कि पहले-पहल पानी के बिल इकट्ठा करने में काफ़ी मुश्किल आती थी परन्तु मध्य प्रदेश के जल निगम और कमेटियों के आपसी सहयोग और सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों के कारण अब यह समस्या ख़त्म हो गई है। अब सभी गाँव वासी सुरक्षित और साफ़ पानी की अहमीयत को समझते हुये हर महीने समय पर बिल देते हैं।

जिम्पा ने इस मौके पर पंजाब में चल रही नहरी और नदी के पानी पर आधारित बनाए जा रहे प्रोजेक्टों के बारे विस्तार में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब देश के उन अग्रणी राज्यों में शुमार है जहाँ पंजाब के सभी ग्रामीण घरों में पाईपों के द्वारा पीने वाले पानी की सप्लाई की जा रही है।

बाद में जिम्पा ने नागदा प्रोजैक्ट का दौरा करने वाले पंजाब के प्रतिनिधिमंडल को हिदायत की कि वह नागदा प्रोजैक्ट की अच्छी प्रैकटिसज़ को पंजाब में चल रहे नहरी प्रोजेक्टों में भी लागू करें। इस मौके पर उज्जैन के विधायक दलीप सिंह गुज्जर, रज़ेस दुबे, निगरान इंजीनियर होशियारपुर और जल निगम इन्दौर के जनरल मैनेजर इंजीनियर जे. पी. गनोट समेत स्थानीय गाँवों के पंच-सरपंच उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रालय द्वारा मिल्कफैड और मिल्क यूनियनों में ग्रुप सी और डी के 500 पद भरने के लिए हरी झंडी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब मंत्रीमंडल ने मिल्कफैड और इससे सम्बन्धित मिल्क यूनियनों में ग्रुप सी और डी के 500 पद सीधी भर्ती के द्वारा भर्ती करने की मंजूरी दे दी है। 
यह फ़ैसला आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रीमंडल की मीटिंग के दौरान लिया गया। 
मुख्यमंत्री दफ़्तर के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस भर्ती का फ़ैसला स्टाफ की कमी दूर करने के मकसद से लिया गया है जिससे मिल्कफैड और इससे सम्बन्धित मिल्क यूनियनों के कामकाज को और ज्यादा सुचारू बनाया जा सके। इस कदम से दूध उत्पादकों और किसानों को लाभ होगा क्योंकि इससे दूध से अन्य वस्तुएँ तैयार करने के साथ-साथ उत्पादन की प्रभावी मार्किटिंग के द्वारा दूध मार्केट को और ज्यादा असरदार बनाया जा सकेगा। इसी तरह इससे दूध और मिल्कफैड की तरफ से दूध से तैयार होती वस्तुओं की गुणवत्ता सुधारने से उपभोक्ताओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। 
सरकारी स्कूलों की देखभाल यकीनी बनाने के लिए स्कीम को हरी झंडी


राज्य भर में सरकारी स्कूलों की अच्छी संभाल के लिए मंत्रीमंडल ने राज्य स्तर पर स्कीम को लागू करने को हरी झंडी दे दी है जिससे सरकारी स्कूलों की संभाल को यकीनी बनाया जा सके। इस स्कीम के अंतर्गत स्कूल कैंपस की साफ़-सफ़ाई, सुरक्षा और सुचारू प्रशासन चलाने के लिए फंड पंजाब सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इससे स्कूल प्रशासन को स्कूलों को बिना किसी दिक्कत से चलाने में मदद मिलेगी जिससे विद्यार्थियों को मानक शिक्षा मुहैया करवाई जा सके।
स्क्रैप वाहन के मालिक की तरफ से नया वाहन खरीदने पर मोटर व्हीकल टैक्स से छूट देने का फ़ैसला
वाहनों के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से नये वाहनों की रजिस्ट्रेशन के बारे लागू की स्क्रैपिंग नीति के संदर्भ में पंजाब मंत्रीमंडल ने पंजाब मोटर व्हीकल टैक्सेशन एक्ट-1924 की धारा 13 (3) के अधीन नयी गाड़ीयों की खरीद के मौके पर छूट देने का फ़ैसला किया। इसके अंतर्गत मोटर व्हीकल टैक्स में ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों को 15 प्रतिशत और नान-ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों को 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। वातावरण अनुकूल फ़ैसले से स्क्रैपिंग पॉलिसी के अधीन परिवहन गाड़ीयों के मालिक गाड़ी की रजिस्ट्रेशन से 8 साल तक और नान- ट्रांसपोर्ट गाड़ीयों के मालिक 15 साल तक स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसके अंतर्गत जिस समय पर गाड़ी को स्क्रैप किया जायेगा तो इसके बारे स्क्रेपर की तरफ से ही गाड़ी की खरीद की जायेगी। इसके उपरांत स्क्रेपर की तरफ से वाहन के मालिक को सर्टिफिकेट आफ डिपाजिट (वाहन जमा करवाने का सर्टिफिकेट) जारी किया जायेगा जिसको गाड़ी मालिक की तरफ से सम्बन्धित लायसंसिंग अथॉरिटी के पास जमा करवाने पर नयी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन के मोटर व्हीकल टैक्स में बनती छूट दी जायेगी। 
सिस्टर ट्युटर की सीधी भर्ती और तरक्की के लिए शैक्षिक योग्यता में संशोधन को मंजूरी


एक और अहम फ़ैसला लेते हुये मंत्रीमंडल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पंजाब हैल्थ एंड फैमली वैलफेयर टैक्निकल (ग्रुप-बी) सर्विस रूल्ज-2018 में सिस्टर ट्युटर के पद के लिए सीधी भर्ती और पदोन्नति के लिए शैक्षिक योग्यता में संशोधन करने की मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के फ़ैसले के मुताबिक सिस्टर ट्युटर के पद के लिए सीधी भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता एम.एससी (नरसिंग) होगी। इसी तरह सिस्टर ट्युटर के तौर पर पदोन्नति के लिए शैक्षिक योग्यता बी. एससी. (नरसिंग) के साथ स्टाफ नर्स ( ग्रुप-सी) के तौर पर कम से कम 10 साल का तजुर्बा होना ज़रूरी होगा। 
मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से ऐच्छिक ग्रांटें बाँटने के लिए नीति मंजूर
मंत्रीमंडल ने पंजाब में मौजूदा बुनियादी ढांचे, वातावरण में सुधार और गरीबों की प्राथमिक ज़रूरतों की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से ऐच्छिक ग्रांटों के वितरण के लिए नीति को मंजूरी दे दी है। इस फ़ैसले अनुसार वित्तीय साल में मुख्यमंत्री का ऐच्छिक कोटा 5 करोड़ रुपए जबकि हरेक कैबिनेट मंत्री का ऐच्छिक कोटा 1.50 करोड़ रुपए होगा। 
डायरैक्टोरेट आफ पब्लिक इंस्ट्रकशनज़ (कालेज) का नाम बदल कर डायरैक्टोरेट आफ हायर एजुकेशन करने का फ़ैसला


उच्च शिक्षा संबंधी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों को प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए राज्य की उच्च शिक्षा संस्थाओं के बीच बेहतर तालमेल यकीनी बनाने के लिए कैबिनेट ने डायरैक्टोरेट आफ पब्लिक इंस्ट्रकशनज़ (कालेज), पंजाब का नाम बदल कर डायरैक्टोरेट आफ हायर एजुकेशन, पंजाब करने का फ़ैसला किया है। इसी तरह डायरैक्टर पब्लिक इंस्ट्रकशनज़ (कालेज) के पद का नाम भी डायरैक्टर हायर एजुकेशन, पंजाब में तबदील हो जायेगा। इस फ़ैसले से राज्य के उच्च शिक्षा विभाग, कालेजों, यूनिवर्सिटियों और केंद्र की सहायता प्राप्त एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल यकीनी बनेगा। 
ज़िक्रयोग्य है कि डायरैक्टोरेट आफ पब्लिक इंस्ट्रकशनज़ (कालेज) की स्थापना वास्तव में पंजाब के विभाजन से पहले 1856 में की गई थी और यह शुरू में लाहौर से कामकाज करता था। 1966 में पंजाब के विभाजन के बाद इसने चंडीगढ़ से काम करना शुरू किया था। 
बच्चों को मुफ़्त और लाज़िमी शिक्षा नियम, 2011 में संशोधन को मंज़ूरी

शिक्षा प्रणाली को और सुचारू बनाने के उद्देश्य से कैबिनेट ने पंजाब के द्वारा बच्चों को मुफ़्त और लाज़िमी शिक्षा नियम, 2011 के नियम 13 के उप नियम 4 में संशोधन को मंजूरी दे दी जिससे स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों में दो और मैंबर शामिल किये जा सकें। इनमें से एक मैंबर सम्बन्धित स्कूल के आसपास रहने वाला समाज सेवक और दूसरा मैंबर कोई शिक्षा शास्त्रीय होगा, जिसको विशेष इनवायटी के तौर पर शामिल किया जायेगा। उस व्यक्ति ने यूनिवर्सिटी, कालेज, स्कूल या किसी अन्य शैक्षिक संस्था में शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन के पद पर काम किया हो या ग्रुप-ए सर्विस से सेवामुक्त कोई अन्य सरकारी कर्मचारी होगा। हालाँकि ऐसे सदस्यों को वोट डालने का कोई अधिकार नहीं होगा और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरपरसन या उप-चेयरपरसन के तौर पर चुने जाने के योग्य नहीं होंगे। 
शिक्षा विभाग के अलग-अलग नियमों में संशोधन को हरी झंडी

कैबिनेट ने पंजाब ऐजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंसपैकशन जनरल कैडर) ग्रुप ए सर्विस नियम, 2018, पंजाब ऐजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंसपैकशन बार्डर एरिया ग्रुप ए सर्विस नियम, 2018), पंजाब ऐजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंसपैकशन जनरल काडर) ग्रुप बी सर्विस नियम, 2018 और पंजाब ऐजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंसपैकशन बार्डर एरिया ग्रुप बी सेवा नियम, 2018) में संशोधन को मंजूरी दे दी, जिसके अंतर्गत प्रिंसिपल और हैड मास्टरों के पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए योग्यता में तबदीली की गई है जिससे कृषि मास्टर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल और हैड मास्टरों की सीधी भर्ती के पदों के लिए आवेदन कर सकें। 
चिवालय में सेवक और चौकीदारों के 173 खाली पद भरने को मंज़ूरी

पंजाब सिवल सचिवालय (आम राज प्रबंध) में सेवकों और चौकीदारों की कमी के मद्देनज़र कैबिनेट ने पंजाब सिवल सचिवालय में सेवकों के 150 और चौकीदारों के 23 पद बदली की विधि के द्वारा भरने को मंजूरी दे दी जिससे सचिवालय के कामकाज को सुचारू तरीके से चलाया जा सके। 
ज़िला ग्रामीण विकास एजेंसियों को भंग करने और स्टाफ को खाली पदों पर तबदील करने का फ़ैसला


कैबिनेट ने ज़िला ग्रामीण विकास एजेंसियों (डी. आर. डी. एज) को भंग करने और इनके 44 स्टाफ सदस्यों को ज़िला परिषदों/पंचायत समितियों में डायंग काडर सृजन करके एडजस्ट करने का फ़ैसला किया है। 
सालाना प्रशासकीय रिपोर्टों को मंजूरी


मंत्रीमंडल ने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और जल स्रोत विभाग की क्रमवार साल 2021-22 और 2020-21 की प्रशासकीय रिपोर्टों को मंजूरी दे दी है। इसी तरह मंत्रीमंडल ने पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास की साल 2018- 19, 20219-20, 2020-21 और 2021-22 की प्रशासकीय रिपोर्टों को भी मंज़ूरी दे दी है।