एनके गोयल संस्थापक व प्रवीण अग्रवाल बने संरक्षक

हिसार/पवन सैनी

लोहड़ी व मकर सक्रांति पर्व पर श्री श्याम बालाजी सेवादार की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सेवादार के पदाधिकारियों ने मकर सक्रांति पर्व की एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर एनके गोयल को संस्थापक व प्रवीण अग्रवाल को संरक्षक चुना गया। इस अवसर पर सुरेंद्र बलान, अरुण सेठी, सुमित कुकरेजा, अनुज बिश्नोई, ललित सैनी, सनी बालन, दीपक मिश्रा, सुभाष सैनी, सुधीर राठौड़, प्रदीप गोयल, सागर सैनी, विकास सैनी, प्रदीप गोयल, अमनदीप, प्रवीण सहारण, संदीप जांगड़ा, निशांत सैनी, कृष्ण सैनी, विमल शर्मा, संजय सैनी, सौरभ शर्मा, विकास सैनी मौजूद थे।

आम आदमी की गरिमा ने थामा “न्यू कांग्रेस पार्टी” का दामन

  • कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है, अब इस में कोई सवार नहीं होना चाहता : गरिमा हंस
  • युवाओं से अपील बेहतर भविष्य के लिए “न्यू कांग्रेस पार्टी” का दामन थामें
  • आम आदमी पार्टी आर.एस.एस का एक हिस्सा : गरिमा हंस

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 14 जनवरी :

                        चंडीगढ़ प्रदेश वार्ड नं.33 गरिमा हंस ने डोर टू डोर प्रचार करते हुए न्यू कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की गरिमा ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी  पार्टी की हालत अब यह बन गई है। लोग इनको देख कर लोग अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते हैं और लोग इनको मुँह तक नहीं लगा रहे। कांग्रेस व आम आदमी के बरसाती मेंढक इस बार चंडीगढ़ में डबल इंजन से मेयर बनाना चाहते हैं और जो पिछले नगर – निगम चुनाव से विकास रुका हुआ है  इस बार भी चंडीगढ़ नगर – निगम में कांग्रेस व आम आदमी  की हार निश्चित है |

                        लगातार युवाओं व शहर के वरिष्ठ नेताओं, अध्यापकों  का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना आगामी लोकसभा चुनावों की ओर संकेत करता है इससे चुनावी समीकरण जरूर बदलेंगे हाल ही में बसपा छोड़ “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल हुए अनिल मनचंदा के बाद प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा जो कि शहर के अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ावर्ग में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं जिन्होंने सिटी ब्यूटीफुल के 70 हज़ार से ज्यादा युवाओं को शिक्षित किया |प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा के बाद बजरंग दल के वरिष्ठ नेता गगन आंगरस का 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ चंडीगढ़ सैक्टर -32 में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना और गगन आंगरस के बाद मोनिका मसीह का “न्यू कांग्रेस पार्टी” के माध्यम से राजनीतिक रणभूमि में उतरना उसके बाद आज वार्ड नं.33 से गरिमा हंस का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना इस बात का संकेत है कि आगामी लोकसभा चुनाव में  कांग्रेस पार्टी की हार निश्चित है।

                        क्योंकि कांग्रेस की नीतियों से नाखुश कार्यकर्ता अलग – अलग राजनीतिक दलों के दामन थाम रहें हैं | पूरे शहर में इस समय सोशल मीडिया व अंदरूनी तौर पर “न्यू कांग्रेस पार्टी” की लहर है और चंडीगढ़ के लोगों को ” न्यू कांग्रेस पार्टी ” सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा राजनीतिक नीतियों से खुश हो कर 2024 लोकसभा चुनावों में “न्यू कांग्रेस पार्टी” [NCP] को वोट देना चाहते हैं |

                        न्यू कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो प्रतेक जाति, वर्ग व समुदाय को साथ लेकर चलती है कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी के नेताओं को देश और चंडीगढ़ वासियों से कोई लगाव नहीं हैं, उनकी लालसा सत्ता की कुर्सी प्राप्ति की है। इन बातों को देखते हुए चंडीगढ़ की जनता इस बार कांग्रेस व आम आदमी पार्टी  का सूपड़ा साफ करके इनका बिस्तर गोल करके इन्हे घर भेज देगी।

एचटैट की समयावधि बढ़ाने हेतु प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री कँवर पाल गुर्जर से मिला 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंटयमुनानगर –  14 जनवरी :

                        हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके जगाधरी स्थित कार्यालय पर जिला संगठन आयुक्त डीओसी राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में एचटेट पास युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।

                        प्रतिनिधि मंडल से आरती गुप्ता,मयंक,नरेंद्र,सोहन लाल,विवेक सिंह,राम अवतार,प्रेम सिंह आदि

ने मुलाकात के दौरान कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा एक योग्यता प्रमाण पत्र है जिस प्रकार योग्यता प्राप्त करने के बाद बोर्ड या यूनिवर्सिटी प्रमाण पत्र जारी करती हे वो प्रमाण पत्र आजीवन काम आता है तो इसी तरह अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद उसकी वैधता अवधि 7 साल ना करके लाईफ टाईम की जाए। सेंट्रल अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की समयावधि आजीवन है,हरियाणा में वर्ष 2014 के बाद अब टीजीटी की पोस्ट निकाली गई है तो अध्यापक पात्रता परीक्षा पास योग्य अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो गई।इस तरह उन योग्य अभ्यर्थियों को बिना कोई मौका मिले उनका पास प्रमाण पत्र रद्द हो गया है।

                        वर्ष 2014 के बाद 2 साल का समय कोरोना काल रहा जिसमे भर्ती प्रक्रिया या किसी प्रकार की कोई भी परीक्षा आयोजित नही हुई।हम अध्यापक पात्रता परीक्षा पास योग्य उम्मीदवार हरियाणा सरकार से अनुरोध करते है कि हमारे भविष्य को संवारने का कार्य करते हुए इस योग्यता प्रमाण पत्र को आजीवन या कम से कम।10 वर्ष की अवधि जरूर करे, पिछले 2 पूर्ण वर्ष कोरोना काल की वजह से भी व्यर्थ हो गए हैं उन्हें कम से कम उन दो सालो का लाभ दिया जाए ,प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को बताया कि एचटेट  की अवधि 7 साल से 10 साल करने पर सरकार को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, यह कार्य आसानी से किया जा सकता है, प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के लिए कोई ना कोई योजना बनाकर उसका कल्याण कर रही है उन्हें वर्तमान हरियाणा सरकार से पूरी उम्मीद है कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके एचटेट की समय अवधि को बढ़ाएगी।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातें ध्यान से सुनी और कहा कि इन सब बातों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष रखेंगे बातचीत के उपरांत इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

RSS के कार्यकर्ताओं ने मंडेबरी में मकर सक्रांति के उपलक्ष में किया हवन यज्ञ 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंटयमुनानगर –  14 जनवरी :

                        राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के सरस्वती खंड के  मंडेबरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने गांव मंडेबरी शिव खेड़ा मंदिर में मकर सक्रांति के उपलक्ष में हवन यज्ञ का कार्यक्रम  किया जिसमें गांव की महिलाओं वह बच्चों और अन्य गांव के लोगों ने भी भाग लिया कार्यक्रम में महिलाओं ने  भजन और गीत गा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम का आनंद लिया।

                        कार्यक्रम  में मुख्य वक्ता  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरस्वती  खंड कार्यवाह शुभम सरस्वती नगर  रहे। शुभम ने हवन यज्ञ के बाद सबको संबोधित किया उन्होंने कहा की हमें अपनी संस्कृति में गर्व होना चाहिए और हमे ऐसे कार्यक्रम करते रहना  चाहिए ताकि हमें और हमारे आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति याद रहे।

                        खंड कार्यवाह ने हवन यज्ञ  और मकर संक्रांति  के बारे में भी विस्तार से बताया इस अवसर पर डीएनटी कल्याण के सह जिला संयोजक  सतनाम, शिव राम  , समाज सेविका राधा , तेजपाल,कर्ण, जसमेर,राहुल ,नरेंद्र ,पुनीत,विकास,रवि,वरुण, गोपाल,अशोक, महिंद्र , राजेश आदि उपस्थित रहे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंटयमुनानगर –  14 जनवरी :

                        संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में नव-वर्ष के उपलक्ष्य में कॉलेज के प्रांगण में श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया ।

                        इस अवसर पर जीएनजी कॉलेज की निर्देशिका डॉ वीरेंद्र गांधी और कॉलेज प्राचार्या  डॉ. अंजु वालिया , समूह  शिक्षकगण एवं बीएड और डी एड की छात्राए उपस्थित रही । पाठ पूर्ण तन्मयता एवं धार्मिक तरीके से किया  गया ।  पाठ 12.30 बजे आरंभ किया गया और 2.00 बजे पाठ की सम्पूर्णता के बाद  अरदास की गई एवं प्रसाद वितरण भी हुआ।  तदुपरांत  डॉ वीरेंद्र गांधी एवं डॉ  अंजु वालिया  द्वारा कॉलेज की पूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. सरबजीत कौर को उनकी सेवाओं के लिए आशीर्वाद स्वरुप भेंट देकर सम्मानित किया गया। 

                        लोहड़ी एवं मकर सक्रांति के मौके पर कॉलेज प्रधान महंत करमजीत सिंह जी द्वारा सभी को शुभकामनाएं  दी गई। कालेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी जी ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

फ़ोटो:- कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक

पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों का हनन कर रही भाजपा सरकार  : श्याम सुंदर बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  14 जनवरी :

                        शनिवार पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने कहा

                        पहले जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनाव में धनबल व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके जनप्रतिनिधियों को अपने कब्जे में करके लोकतंत्र की हत्या की और अब  भाजपा  सरकार  पंचायत चुनाव में चुन कर आये जनप्रतिनिधियों को कमजोर करके गाँव के विकास को रोकना चाहती है । पूर्व चेयरमैन बतरा ने कहा 2005 से 2010 तक चेयरमैन रहते हुए कुमारी सैलजा के कुशल मार्गदर्शन में सभी वर्गों के गरीब लोगों के लिए अलग अलग स्किम बनाकर आर्थिक रूप से उनकी मदद की गई और उन्होंने कहा हमारे कार्यकाल में जिला परिषद के अधिकार क्षेत्र के विकास कार्य भी सरपंच के माध्यम से करवाये गए ।

                        बतरा ने कहा गाँव के विकास की अहम कड़ी है सरपंच जिसके बिना गाँव का विकास सम्भव नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  राजीव गाँधी हमेशा पंचायती राज को ज्यादा से ज्यादा शक्तियां प्रदान करने की बात करते थे उनकी सोच से ही आज भारतवर्ष ने गाँव स्तर पर तरक्की की है बतरा ने कहा राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व कैबिनेट मंत्री कुमारी सैलजा ने स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के साथ कार्य किया है वे पंचायती राज के प्रतिनिधियों की अहमियत को समझती हैं इसीलिए उन्होंने भी सरपंचों की बात का समर्थन किया है और सरकार को चेताने का कार्य किया है और सरपंचों की आवाज उठाई है । और माँग की है पहले की भाँति सरपंचों के माध्यम से ही विकास कार्य करवाये जाएं।

                        इस मौके पर बोलते हुए सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 6 श्री नरवैल सिंह ने कहा 2 वर्ष से गाँव के विकास कार्य ठप्प पड़े है सरकार को चाहिए जल्दी से जल्दी बैठक बुलाकर विकास कार्य शुरू करवाये जाएं। बतरा ने कहा सरकार व्यर्थ की बातों में उलझाकर गाँव के विकास को ठप करना चाहती है  सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7श्रीमती भानू बतरा ने माँग की परिवार पहचान पत्र और बिजली बिल की आड़ में पीले गुलाबी राशन कार्ड काटकर गरीबों को परेशान करना बन्द करे सरकार। 

                        राशन कार्ड काटने के नाम पर गरीब आदमी को जगह जगह भटकना पड रहा है और सरकार तमाशा देख रही है।इस मौके पर श्रीमती भानू बतरा सदस्य जिला परिषद ,आकाश बतरा युवा कांग्रेस ने, चौधरी नरवैल सिंह सदस्य जिला परिषद  ,पूर्व जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार , पूर्व सरपंच मोहमद इस्लाम ,फूलचंद , ओमपाल , रमेश, मनप्रीत सिंह लवली, मोहन लाल काम्बोज, रामकुमार , रवि दादुपुर आदि मौजूद रहे।

हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए व्यायाम और संतुलित आहार जरूरी : डॉ मानित अरोड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 14 जनवरी : 

                        ठंड का अधिक तापमान उन लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है जो जोड़ों के दर्द या हड्डियों के दर्द से पीड़ित हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके कई कारक हैं। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के आर्थोपेडिक्स और स्पोर्ट्स मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉ मानित अरोड़ा ने यहां एक एडवाइजरी के माध्यम से सर्दियों के दौरान हड्डियों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए निवारक उपायों के बारे में बताया।


                        डॉ मानित अरोड़ा कहा कि तापमान गिरने पर ठंड के मौसम में संवेदनशीलता बढ़ जाती है। सर्दियों के मौसम में पेन रिसेप्टर्स अधिक संवेदनशील हो जाते हैं और ठंड के तापमान के लंबे समय तक संपर्क में रहने से हड्डियों की ताकत प्रभावित होती है और जोड़ों में दर्द होता है। इसलिए अच्छे ऊनी कपड़े पहनने चाहिए और चोट के जोखिम से हमें बचना चाहिए।


                        डॉ अरोड़ा ने हड्डियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए टिप्स देते हुए कहा कि रोजाना व्यायाम करें। सूरज से मिलने वाला विटामिन डी न केवल हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि हिलने-डुलने और व्यायाम करने से हड्डियों को मजबूत बनने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के महीनों में पानी की खपत कम हो जाती है और इसलिए हड्डियों की मजबूती के लिए कम पानी उपलब्ध होता है। चाय और कॉफी डिहाइड्रेटिंग फोर्स के रूप में कार्य करते हैं। सुनिश्चित करें कि शरीर में पानी की मात्रा अच्छी बनी रहे।


                        उन्होंने कहा कि हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करने के लिए बी 12 के साथ कैल्शियम और विटामिन सी, डी और ई से भरपूर संतुलित आहार का सेवन सुनिश्चित करें। एक मल्टी-विटामिन भी एक अच्छा विकल्प है।

 मनीष सिसोदिया का दावा – दफ्तर पर CBI ने डाली रेड, केंद्रीय एजेंसी ने कहा-हमने कोई छापा नहीं मारा

                   CBI ने कहा कि एजेंसी ने सिसोदिया के दफ्तर पर कोई छापा नहीं मारा है। अधिकारी वहां कुछ पेपर्स लेने पहुंचे थे। यह छापा नहीं था। वहीं मनीष सिसोदिया ने इसे छापेमारी कहा है। सीसोदिया ने आगे कहा,  “सीबीआई का दफ्तर में स्वागत है।”  उन्होंने आगे कहा, “सीबीआई उनके घर पर भी छापा मार चुकी है। उनके गांव भी पहुंच चुकी है।” मनीष सिसोदिया कहा,  “सीबीआई को उनके खिलाफ ना कुछ मिला है, ना कुछ मिलेगा।” मनीष सिसोदिया ने कहा “मैंने कुछ गलत नहीं किया है। उन्होंने ईमानदारी से बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।”

cbi refutes sisodia s allegations denies raids
आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है.

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली(ब्यूरो)  – 14 जनवरी :

                        दिल्ली के उप डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों पर सीबीआई ने खंडन किया है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर किसी भी प्रकार की छापेमारी से इनकार किया है। इससे पहले शनिवार को डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर सीबीआई छापेमारी की जानकारी देते हुए कहा था कि उनका स्वागत है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है। उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली। मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।

                        अपने ऑफिस में सीबीआई की रेड को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि“आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है, उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे खिलाफ न कुछ मिला हैं न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।”

                        बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कथित आबकारी घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एजेंसी ने सिसोदिया समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने इस मामले के संबंध में AAP नेता से कई घंटे पूछताछ की थी और उनके आधिकारिक आवास पर छापे मारे थे।

                        हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में भी आबकारी घोटाले का मामला गूंजा था। इस दौरान भाजपा की ओर से कई मनीष सिसोदिया पर कई आरोप लगाए गए थे। मनीष सिसोदिया ने सबी आरोपों को सिरे से खारि किया था। भाजपा ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी हमला बोला था।

                        भाजपा के अलावा कांग्रेस की ओर से भी आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए गए थे। आबकारी नीति को लेकर दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में हलचल मची रही थी। चुनाव के बाद भी विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से इस मुद्दे पर आप के खिलाफ लगातार हमला बोला जा रहा है। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी

                         केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर ऑफिस में फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा ये फोन कॉल उनके नागपुर कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर किया गया। जिसके बाद उनके दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नितिन गडकरी को पहला धमकी भरा कॉल 11.30 बजे, आया, दूसरा कॉल 11.35 पर आया और फिर तीसरा फोन कॉल दोपहर 12:32 आया। यह सभी धमकी भरे कॉल नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर किए गए। फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने गडकरी को जान से मारने की धमकी देने के साथ कहा, “उनके कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा।”  वहीं खबरों के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स ने दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लिया है। जिसके बाद नागपुर पुलिस के साथ महाराष्ट्र एटीएस भी मामले की जांच में जुट गई है।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नागपुर – 14 January : 

                        केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है.। आज सुबह 11:30 बजे नागपुर के खामला चौक स्थित नितिन गडकरी के ऑफिस में उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला फोन आया। किसी अज्ञात शख्स ने दो बार फोन कॉल किया. पहली कॉल 11:30 बजे आई, इसके 10 मिनट बाद 11:40 बजे दूसरी कॉल रिसीव हुई।  केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई।  नागपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। नितिन गडकरी के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  नितिन गडकरी के संसदीय कार्यालय से उनके आवास की दूरी सिर्फ 1 किमी है।

                        धमकी देने वाले ने 100 करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग की। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिस नंबर से कॉल की है उसे ट्रेस कर लिया है। कर्नाटक के किसी इलाके से यह थ्रेट कॉल की गई थी।आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं। 

                        नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने जानकारी दी है कि नितिन गडकरी के स्थानीय जनसंपर्क कार्यालय में तीन धमकी भरे फोन कॉल आए थे। फोन कॉल BSNL नंबर से कार्यालय के लैंडलाइन पर किए गए थे। पहला फोन सुबह 11.25 बजे किया गया इसके बाद 11.32 मिनट पर दोबारा धमकी भरा फोन आया तब तक पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई। दोपहर 12.32 बजे तीसरी कॉल आईं। नागपुर के डीसीपी मदाने का कहना है कि कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। इस केस पर क्राइम ब्रांच कॉल डाटा रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर जाँच कर रही है।

                        मीडिया रिपोर्ट्स में नागपुर पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के जनसंपर्क ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर ‘दाऊद गैंग’ के नाम से कॉल आया। धमकी देने वाले कॉलर ने 100 करोड़ रुपए न दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी। पत्रकारों का दावा है कि पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस कर लिया है, जिससे धमकी भरा कॉल किया गया था। बताया जा रहा है कि कॉल कर्नाटक के किसी स्थान से किया गया है।

                        आपको बता दें कि नागपुर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का संसदीय क्षेत्र है। उनकी गिनती मोदी सरकार के सबसे अच्छा काम करने वाले मंत्रियों में सबसे ऊपर होती है। देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में नितिन गडकरी ने  8 सालों में बेहतरीन काम किया है।आने वाले दिनों में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, दिल्ली अमृसर एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे, द्वारका एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के रूप में देश को बुनियादी ढांचे की सौगात देने वाले हैं।

                        पुलिस धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीम आसपास के हर एक मूवमेंट पर नजर बनाई हुई है। मामले की जाँच स्थानीय पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी कर रही है। 

राशिफल, 14 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

14 जनवरी 2023 :

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 जनवरी 2023 :

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे। एक ही काम रोज करना हर आदमी को थका देता है, आज आप भी ऐसी परेशानी से दो-चार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 जनवरी 2023 :

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 जनवरी 2023 :

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 जनवरी 2023 :

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 जनवरी 2023 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ। आज आप अपने देश से जुड़ी कुछ जानकारियों को जानकर चकित हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 जनवरी 2023 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है। शराब या सिगरेट का बहुत ज्यादा सेवन करना आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति को खराब कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 जनवरी 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। आज अचानक तबीयत खराब हो सकती है जिससे आप सारे दिन भर परेशान रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 जनवरी 2023 :

बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा। आज आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं और आपको समझ आ सकता है कि अच्छे दोस्तों का जीवन में होना बहुत जरुरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 जनवरी 2023 :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 जनवरी 2023 :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 जनवरी 2023 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। छुट्टी ज़ाया हो गयी – इस पर सोचने की बजाय बाक़ी बचे दिन को आप किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327