अमन अरोड़ा द्वारा पटियाला में सरकारी प्रिंटिंग प्रैस का दौरा; कामकाज का लिया जायज़ा

प्रिंटिंग और स्टेशनरी मंत्री द्वारा बदलते समय की ज़रूरत के मुताबिक प्रिंटिंग प्रणाली को अपग्रेड करने पर ज़ोर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के प्रिंटिंग और स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने आज यहाँ सरहन्द रोड पर स्थित सरकारी प्रिंटिंग प्रैस का अचानक दौरा करके इसकी कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रिंटिंग प्रैस की जिलदसाज़ी और मशीन भाग का जायज़ा लिया और कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की और उनकी मुश्किलें जानी।

ज़िक्रयोग्य है कि अमन अरोड़ा, जिनके पास सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग भी हैं, ने बीते दिनों ही प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग के मंत्री के तौर पर भी पद संभाला है।
अमन अरोड़ा ने कंट्रोलर पुनीत गोयल, अतिरिक्त कंट्रोलर आनंद सागर शर्मा के साथ यहाँ सरकारी प्रिंटिंग प्रैस की कार्यप्रणाली का जायज़ा लिया और उन्होंने मौजूदा समय की माँग के मुताबिक प्रिंटिंग प्रणाली को आधुनिक तकनीकें अपना कर डिजिटल तरीके से अपग्रेड करने पर ज़ोर दिया।
अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार सभी विभागों के लिए स्टेशनरी और छपाई से सम्बन्धित काम इस विभाग के द्वारा करवाने के लिए वचनबद्ध है जिससे सरकारी प्रिंटिंग प्रैस के पास मौजूद मशीनरी और मानवीय शक्ति का सदुपयोग किया जा सके।
इस दौरान अमन अरोड़ा ने प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग समेत पटियाला विकास अथॉरिटी के मुख्य प्रशासक गौतम जैन और अन्य अधिकारियों के साथ एक सांझा बैठक करके दोनों विभागों की कारगुज़ारी की भी समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने सरकारी प्रैस कालोनी का भी दौरा किया।

भाजपा के अनूप गुप्ता बने शहर के 29वे मेयर

सांसद किरण खेर की एक मात्र वोट हुयी राम बाण साबित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : भाजपा पार्षद अनूप गुप्ता शहर के 29वें मेयर बनने में सफल रहे। मंगलवार को क्रास वोटिंग से मुक्त चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसबीर लाडी को 15-14 के मतो से हराया। 14-14 भाजपा और आप के मुकाबले के बीच नगर सांसद किरण खेर की एक अतिरिक्त वोट से सारा फर्क पड़ा। वहीं, उम्मीद के मुताबिक कांग्रेस के छह और शिअद के एक पार्षद ने चुनावी रण से खुद को दूर ही रखा। कुल मिलाकर आप और भाजपा एक दूसरे के पार्षदों पर सेंधमारी नहीं कर सके। हालांकि इस स्थिति में लाभ भाजपा को ही मिला।

कंवर राणा-हरजीत बने सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर,सदन में गूंजा भारत माता की जय का नारा, आप पार्षदों के चेहरे लटके 

इसी तरह सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा से कंवरजीत सिंह राणा ने आप पार्षद तरुणा महेता को 15-14 और डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा से हरजीत सिंह ने आप की सुमन शर्मा को 15-14 से हराया। हालांकि इस बार चुनावी प्रक्रिया के दौरान छिटपुट बहस तो होती दिखी लेकिन पिछली बार की तरह हाई वोल्टेज हंगामा नहीं मचा। जैसे ही मेयर चुनाव में अनूप गुप्ता के नाम की जीत का ऐलान हुआ गैलेरी में बैठे भाजपा नेताओं, पार्षदों के चेहरे खिले गए जिन्होंने बिना देर लगाए भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। जबकि मायूस आप के पार्षदों के निराशा में चेहरे लटक गए। आप पार्षद के पार्षद अपनी अपनी सीट पर चुपचाप बैठे रहे। हालांकि परिणाम आने के बाद सांसद खेर उनसे जरूर बातचीत करती दिखी ताकि माहौल हल्का बन सके। गैलरी में भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद सहित पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन, प्रवक्ता कैलाश चंद जैन और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसी तरह आप से संयोजक प्रेम गर्ग और सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा उपस्थित रहे। वहीं, चुनाव में भाजपा को 15 वोटें मिली। जिसमें एक वोट सांसद किरण खेर की रही। आप के उम्मीदवार को 14 वोटें मिली। इसमें कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई। कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वोटिंग से गैरहाजिर रहे। इसी प्रकार सीनियर डिप्टी मेयर के हुए चुनाव में भाजपा के कंवरजीत राणा ने आप प्रत्याशी तरुणा मेहता को एक वोट से हराया । डिप्टी मेयर के चुनाव में भी भाजपा के हरजीत सिंह ने आप की सुमन शर्मा को एक वोट से हराया ।

मतदान प्रक्रिया से पूर्व आप पार्षद ने अधिकारियों को फोन इस्तेमाल नहीं किए जाने की अपील 

मतदान प्रक्रिया से पूर्व आप पार्षदों ने सदन में मौजूद अधिकारियों से फोन इस्तेमाल नहीं किए जाने की अपील की। काउंटिंग एजेंट के तौर पर भाजपा से पार्षद सौरभ जोशी और आप से नेता प्रतिपक्ष योगेश ढिंगरा को नियुक्त किया गया। मनोनित पार्षदों के बैठने पर उठाए सवाल : वहीं, इससे पहले सदन में आप ने मनोनित पार्षदों के बैठने को लेकर सवाल उठाया और कहा कि उन्हें वोटिंग राइट नहीं है ये चुनाव में हिस्सा क्यों ले रहे हैं तो इस पर सांसद किरण खेर ने कहा कि वह भी हाउस का ही हिस्सा हैं ।

नए मेयर ने संभाली कुर्सी बधाई देने वालों का लगा तांता 

वहीं, चंडीगढ़ के नए मेयर अनूप गुप्ता ने सदन की कुर्सी संभाली। मेयर ऑफिस में देर शाम तक उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। अनूप के करीबियों के अलावा पार्टी के पदाधिकारी , निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा व अन्य निगम अधिकारी भी शामिल रहे।

मौके पर चूक कर गई आप, कुर्सी आते आते रह गई , अब अगले वर्ष का बढ़ा इंतजार 

दिसंबर 2021 को 14 पार्षदों की आप मौके पर आकर फिर से चूक गई। मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत के नाम पर फैंका गया दांव भी काम ना आ सका। आप ने जब यह पासा फैंका तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि कांग्रेस ने इसे आप की शरारत और अफवाह करार दिया। इसी तरह बीजेपी के एक पार्षद के साथ भी आप सेटिंग नहीं बिठा सकी। सियासी गलियों में इस बात की चर्चा रही कि आप की ओर से बिछाई सियासी फील्डिंग में कहीं मिस फिल्ड हो गई। अगर नियोजित तरीके से सब कुछ मैनेज हो जाता तो आप पहली बार सदन के इतिहास में मेयर बनाने में सफल हो जाती। कहीं ना कहीं रणनीति और सियासी सोच में चूक रह गई। अब नए मेयर के लिए आप को अगले अहम लोक सभा चुनाव के वर्ष तक का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि इस बीच सियासी उतार-चढ़ाव होता है यह कुछ कहा नहीं जा सकता। पार्टी के लिए राहत की बात यह रही कि उसकी तरफ से कोई भी वोट क्रास नहीं हुआ। पिछले वर्ष सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए एक वोट क्रास हुआ। कांग्रेसी पार्षद की कथित फोटो वॉयरल होने और चुनाव स्थल पर नहीं पहुंचने से पार्टी की खासी किरकिरी हुई।

भाजपा ने ली राहत की सांस, नहीं हुई क्रास वोटिंग, लगातार आठवी बार मेयर बनने में सफल रही 

वहीं, भाजपा के लिए भी राहत रही कि कोई क्रास वोटिंग नहीं हुई। पार्टी वर्ष 2016 से अब तक आठवी बार मेयर बनने में सफल रही। हालांकि मन ही मन भाजपा नेताओं का मलाल रहेगा कि वे भी आप के वोट अपनी तरफ नहीं खिसकाने में सफल नहीं हो सके। महज 1 वोट के अंतर में सब कुछ ठीक-ठाक हो गया नहीं तो एक दो वोट इधर-उधर होती तो पार्टी की किरकिरी होना तय था।

आप सह-प्रभारी छाबड़ा ने हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़, कहा- वोटिंग से भाग कर भाजपा को जिताया 

वहीं, नगर निगम मेयर चुनाव के नतीजे आने के बाद में आप की हार का ठीकरा आप के सह-प्रभारी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस पर ही फोड़ा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मैदान छोड़ कर भागी है। कांग्रेस दूसरी बार वोटिंग से भागी है। उसने जनता का सम्मान नहीं किया। जनता ने उन्हें इसलिए चुना था कि वह वोटिंग करें। छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने वोटिंग से भाग कर यह इशारा कर दिया कि वह भाजपा को जिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा की मदद की है। कांग्रेस शहर पर टैक्स लगाना चाहती है। ऐसे में शहर की जनता कांग्रेस और भाजपा को माफ नहीं करेगी। छाबड़ा ने कहा कि भाजपा को जीताने वाली ही कांग्रेस है। छाबड़ा ने कहा कि भाजपा ने पहले खरीद-फरोख़्त कर के कांग्रेस के 2 पार्षदों अपनी पार्टी में शामिल किए थे। वहीं आप के पार्षदों में भी गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की। आप के पार्षदों को बार-बार फोन और मैसेज आए। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका कोई भी पार्षद न तो बिका और न ही किसी लालच में आया।

सह-प्रभारी का दावा, मुख्यमंत्री मान के घर जाकर गुरबख्श रावत ने आप ज्वाइन की थी 

कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत के आप जॉइन करने की बात पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गुरबख्श रावत महीना पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर जाकर उन्होंने आप ज्वाइन की थी। यह लगभग एक महीना पुरानी बात है। हालांकि बाद में वह पीछे हट गई। उन्होंने कहा कि इसकी बकायदा एक बड़ी फोटो भी है। वहीं उन्होंने उनके द्वारा मेयर चुनावों से पहले यह फोटो वायरल करने की बात से इंकार किया।

भाजपा ने जो विकास और गति दी उसमें तीव्रता मिलेगी : सूद

चंडीगढ़ भाजपा प्रधान अरूण सूद ने भाजपा की जीत पर कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम के स्थायित्व और स्थिरता के लिए भाजपा की यह जीत मायने रखती है। पिछले 8 सालों से लगातार चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा ने जो विकास और गति दी है उसे और तीव्रता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। आप पर दुष्प्रचार के लगाए आरोप , मारा तंज, कांग्रेस की पार्षद ज्वाइन करवा कर भी हुए फेल : आप ने कई दुष्प्रचार किए वहीं कहा कि आम आदमी पार्टी ने हर हथकंडा अपनाते हुए दुष्प्रचार किया। आज आप औंधे मुंह गिरी है। वह अपना घर संभाल पाए इतनी ही जीत उनके लिए काफी है। सूद ने कहा कि आप ने गलत प्रचार किया कि कांग्रेस से उनका समझौता हो गया है। पदों का बंटवारा होगा। यह सब आप ने अपने काउंसलर्स को इकट्ठा रखने के लिए किया था। वहीं आप ने एक दुष्प्रचार यह किया कि कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत ने आप ज्वाइन करवा ली हालांकि वह भी फेल हो गया। मेयर चुनाव से पहले पार्षद गुरबख्श रावत की फोटो हुई वॉयरल, कांग्रेसी को अफवाह बताते हुए वीडियो जारी करना पड़ा , वायरल हुई फोटो पर बोली पार्षद- में कांग्रेस में ही हूं मेयर चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले उस समय सियासी भूचाल आ गया जब एक फोटो वायरल हुई है। इसमें कांग्रेस की सीनियर नेता और वर्तमान पार्षद गुरबख्श रावत आम आदमी पार्टी के नेता प्रदीप छाबड़ा, विधायक कुलवंत सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ खड़ी नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर इस फोटो को वायरल करते हुए अफवाह उड़ाई गई कि गुरबख्श रावत आप में शामिल हो गई हैं। फोटो वॉयल होने के बाद कांग्रेस का चैन खो गया। चुनावी प्रक्रिया में मूक दर्शक बनने वाली कांग्रेस की तरफ से इस आप की घटिया राजनीति और अफवाह तक करार दिया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने अपने सभी छह पार्षदों के साथ बकायदा वीडियो जारी किया। इसमें लक्की ने इस आप का हथकंडा करार दिया और साथ में सभी पार्षदों को दिखाया।

कानूनी कार्रवाही की चेतावनी दी 

उधर, गुरबख्श रावत ने कहा है कि वह कांग्रेस में ही हैं। वह कहीं नहीं गई हैं।चंडीगढ़ कांग्रेस ने कहा है कि चंडीगढ़ आप ने फर्जी न्यूज चलाई है कि कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत आम आदमी पार्टी जॉइन कर गई है । इसका चंडीगढ़ कांग्रेस खंडन करती है और चंडीगढ़ कांग्रेस आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करेगी। आप सह प्रभारी का दावा-फोटो एक महीना पूरानी, कहा बैकआउट कर गई : वहीं दूसरी ओर आप सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने दावा करते हुए कहा कि यह फोटो लगभग 1 महीना पुरानी है और वह पार्टी में शामिल होने के बाद बैकआउट कर गई थी।

संसद भवन से जलियांवाला बाग तक निकालेंगे खालिस्तान विरोधी रथयात्रा : वीरेश शांडिल्य

खालिस्तान बनाने की मुहिम चलाने वाले दस सिख गुरुओं की सोच के खिलाफ, रथ पर होंगे राष्ट्रीय ध्वज व शहीदों के चित्र : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ़्रोंतसमवाददाता, रोहतक – 17 जनवरी :

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा 1 अगस्त 2023 को दिल्ली संसद भवन से अमृतसर जलियांवाला बाग तक खालिस्तानी मुहिम के विरोध में रथयात्रा निकाली जाएगी। शांडिल्य आज रोहतक के कृष्णा रेसीडेंसी फ्रंट की एक बैठक में भाग लेने आये हुए थे जहां फ्रंट के जिला अध्य्क्ष लवली शर्मा, सहित समाजसेवी गुलशन शर्मा ने उनका जोरदार स्वागत किया व शांडिल्य को दोशाला पहनाई।

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इससे पहले भी उनका फ्रंट 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाल चुका है। और उस वक़्त भी फ्रंट के हजारों सदस्यों ने पाकिस्तानी आतकवाद को कड़ी चुनौती दी थी और दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक पाकिस्तान के झंडे जिला मुख्यालयों पर जलाए थे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ बोलने व देश मे शांति बनाने को लेकर हरियाणा सरकार सम्मानित कर चुकी है। शांडिल्य ने फ्रंट के सदस्यों को कहा कि रोहतक में भी खलिस्तानी विरोधी रथयात्रा आएगी और उसको लेकर बाकायदा प्रोग्राम तय होंगे । उन्होंने कहा खलिस्तानी समर्थक पंजाब व देश का माहौल खराब कर रहे हैं और खलिस्तानी समर्थक न केवल हिन्दू सिख भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं बलिक भारतीय तिरंगे व संविधान को भी खालिस्तानी ललकार रहे हैं जो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सहन नही करेगी उन्होंने कहा पंजाब पूरे देश को अन्न देता है और पाकिस्तान की आई एस आई व पाकिस्तानी आतंकवादियो मुगलों के साथ मिलकर जो पंजाब को खलिस्तानी मुहिम चला कर फिर पंजाब की सड़कों को खून से लाल देखना चाहते हैं अगस्त में चलने वाली खलिस्तान विरोधी रथ यात्रा उनके मुंह पर तमाचा होगी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने फ्रंट के सदस्यों को कहा कि अपने जिलों में टीमें मजबूत करें अब इस पंजाब से खालिस्तानियों को बेनकाब करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब को खालिस्तान बनाने की मुहिम छेड़ने वाले सिख गुरुओं के भी विरोधी हैं और उन शहीदों के भी विरोधी हैं जिन्होंने इस राष्ट्र की आजादी व तिरंगे के लिए फांसी के फंदे चूमे हैं।

                        शांडिल्य ने कहा कि वह 1 अगस्त से पहले हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ ,दिल्ली में फ्रंट को जमीनी स्तर पर बदलाव कर यवाओं को फ्रंट से जोड़ेंगे जो भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह, असफाक उल्ला खान , मदन लाल ढींगरा, खुदी राम बोस की तरफ फांसी के फंदे चूमे। शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान विरोधी रथ पर भारतीय तिरंगे व शहीदों के चित्र होंगे और दिल्ली में यात्रा संसद में उन शहीदों को नमन कर श्रद्धाजंलि देगा जिन्होंने संसद की रक्षा करते वीरगति पा गए। यात्रा इंडिया गेट पर आजाद हिंद फौज के संस्थापक व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस को भी श्रद्धाजंलि अर्पित कर आगे बढ़ेगा और रथ में शामिल फ्रंट के सदस्यों के हाथ मे भारतीय ध्वज व  सनातन की रक्षा करने वाले हिंदुओ की रक्षा करने वाले ब्राह्मणों के तिलक व जनेऊ की रक्षा करने वाले 9वे गुरु तेग बहादुर व 10 वे गुरु गोबिंद सिंह के चित्र उठा आगे बढ़ेंगे।

                        इस यात्रा का उद्देश्य हिन्दू सिख भाईचारे को मजबूत व पंजाब की सड़कों को फिर खून से लाल नही होने देना होगा। यात्रा में देश भक्ति के गीत भी लगातार चलेंगे। इस यात्रा को हरी झंडी कौन देगा इसको लेकर 28 जनवरी को बैठक है। यात्रा 6 दिन की होगी और इसमें कई पड़ाव होंगे। इस मौके पर पवन शर्मा ,गुलशन शर्मा , हन्नी शर्मा, दीपक सेठी, रवि मक्कड़, सतीश सिंधवानी, केशव ,नवीन, सागर शर्मा, मोंटी शर्मा,नीलकंठ शर्मा,दीपक शर्मा,रवि, नारायण शर्मा, हरीश पांडू, रजत शर्मा, शंटी शर्मा, सहित भारी तादाद में माजूद थे।

सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या 

हमलावरों ने पहले गाड़ी को टक्कर मारी फिर प्रदीप पर किए फायर

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 17 जनवरी :

                        हांसी के  गांव जीतपुरा के पास हथियारबंद हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ काला की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले काला की गाड़ी को टक्कर मारी और फायरिंग शुरू कर दी।

                        हमलावरों ने करीब 10 -12 राउंड फायर कर दिए। काला बडाला की मौके पर ही मौत हो गई। काला के साथ मौजूद उसके दोस्त को भी गोलियां लगी है। वहीं गाड़ी चालक ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी मिलने के बाद हांसी एसपी नितिका गहलोत पुलिस बल व एसएफएल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। मृतक प्रदीप पर भी कई मामले दर्ज है। मृतक काला के पिता बडाला गांव के मौजूदा सरपंच है। 

                        पुलिस को दिए गए बयान में सुनील बडाला ने बताया कि प्रदीप उर्फ काला गांव से  हिसार में कोर्ट में पेशी पर जाने के लिए घर से निकला थे। जैसे ही वह गांव जीतपुरा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही गाड़ी ने उसकी  गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी को टक्कर लगने के बाद प्रदीप उर्फ काला जैसे ही गाड़ी से बाहर आया तो सामने से हथियारबंद करीब आधा दर्जन हमलावरों ने उस पर अंधाधुध फायरिंग शूरू कर दी। जिससे प्रदीप काला की मौके पर ही मौत हो गई। अमित व ड्राइवर सुनील गाड़ी से निकलकर भागने लगे तो हमलावरों ने अमित पर भी गोलियां दाग दी। वहीं ड्राईवर ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई।

                        घटना के बाद आरोपित अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर  पिस्तौल के बल पर अन्य किसी की गाड़ी छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने सुनील के बयान पर मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों को दिया जाएगा ऑनलाइन प्रशिक्षण : मंडलायुक्त  गीता भारती

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 17 जनवरी :

                        आधार कार्ड में गलत जानकारी दर्ज होने या आधार कार्ड की प्रमाणिकता की जांच हेतु 19 जनवरी को संबंधित विभागों के अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को 10 साल पुराने आधार वाले नागरिकों के पते को दोबारा सत्यापित करने तथा 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्यक्तियों के नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया की समुचित जानकारी दी जाएगी।

                        लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आधार वर्कशॉप को लेकर आयोजित वीसी के उपरांत मंडलायुक्त गीता भारती ने कहा कि यूआईडीएआई के डेटा के अनुसार राज्य में लगभग 78 लाख ऐसे नागरिक हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में आधार में अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं। उन्होंने आधार कार्ड धारकों से आग्रह किया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, वे पहचान के प्रमाण (पीओआई) तथा पते के प्रमाण (पीओए) के वैध सहायक दस्तावेजों के साथ आधार को  पोर्टल या एम आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से अपडेट करवाना सुनिश्चित करेंं।

                        बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, नगराधीश विजया मलिक, डीएफएसओ अमित शेखावत, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अखिलेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अग्रोहा मेडिकल में शुरू हुई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 17 जनवरी :

                        महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स द्वारा किया गया। 

                        सर्वेक्षण का शुभारंभ करते हुए राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स ने वहां मौजूद स्टाफ से योजना के बारे में जानकारियां एकत्रित की और पात्र लाभार्थियों से भी बात की।

                        सांसद वत्स ने वहां मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए शुरू की गई यह एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लक्षित करके इस प्रकार की योजनाएं बना रही है जो सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक कर रही है और लोगों में न केवल जागरूकता लेकर आ रही है बल्कि उन्हें सक्षम करने का दायित्व भी निभा रही हैं।

                         जनरल डीपी वत्स ने आशा वर्करों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की कई योजनाओं को जमीन पर उतार कर आम लोगों तक पहुंचाने का काम आशा वर्कर्स काफी अच्छे से कर रही हैं जिसके लिए इनकी सराहना अवश्य की जानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद आशा सुपरवाइजर कमलेश बेनीवाल, आशा वर्कर धनेश्वरी, कांता, बबली, सुनीता, सरोज और कविता से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जाना और सराहना की।

                        निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए शुरू की गई योजना है इस योजना में जिन परिवारों की सालाना आय 1लाख 80हजार से कम है उनका सर्वेक्षण कर उनकी सघन स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यह योजना गरीब परिवारों के लिए बेहद लाभदायक योजना है।

                        इस दौरान महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा, एमएस डॉ राजीव चौहान, नोडल ऑफिसर डॉ सीमा शर्मा, डॉ संजीव सांवरिया, डॉ पूजा कटारिया, डॉ सनी, डॉ धीरज आदि मौजूद रहे।

नशे के खिलाफ आमजन को पुलिस का करना होगा सहयोग  :  एएसपी पूजा वशिष्ठ  

गांव रावतखेडा को ड्रग एवं हिंसा मुक्त गांव किया घोषित ।

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 17 जनवरी :

                        आईजी राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में हिसार मंडल मे चलाए जा रहे ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत आज गांव रावतखेडा को ड्रग एवं हिंसा मुक्त गांव घोषित किया गया है।  इस अवसर पर  मुख्य अतिथि  के रूप मे व उक्त अभियान की नोडल अधिकारी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ  की उपस्थिति मे गांव की सरपंच सिलोचना, ब्लॉक की चेयरमैन पूनम ने ड्ग एवं हिंसा मुक्त गांव रावतखेडा पट  का उद्घाटन किया उन्होंने कहा की हिसार मंडल मे ग्राम पंचायत व ग्राम वासियों की यह पहल है। इसमे पुलिस विभाग का बहुत सहयोग रहा है।

                        उन्होने कहा कि अपने गांव के युवाओं को सही दिशा देने का कार्य व बच्चो की रूचि खेलों मे पैदा करने के लिये ग्राम पंचायत पूरा प्रयास करेगी व गांव का कोई युवा ड्रग या अन्य नशे की तरफ ना जाये इस दिशा मे ग्राम पंचायत रावतखेडा व पूरा गांव एकजुट होकर कार्य करेगा।

                        एएसपी पूजा वशिष्ठ ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग की लत के कारण परिवार ही प्रभावित नहीं होता बल्कि समाज, गांव व राष्ट्र सबको हानि पहुंचती है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने  गांव रावतखेड़ा में 27 ऐसे युवाओं की पहचान की जो नशे की लत से पीड़ित थे, जिनकी काउसंलिग करवाई गई व जरुरतनुसार  दवा दिलवाई गई । लोगो को जागरुक किया गया। टीम के प्रयासों से बहुत से युवाओं ने नशा करना छोड़ दिया है तथा कुछ अपना उपचार करवा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति भी नशा करना छोड़ता है तो उससे कई व्यक्तियों को नशा छोड़ने की प्रेरणा मिलती है। पूजा वशिष्ठ ने कहा कि नशे को रोकने के लिए पुलिस  और आम आदमी को एक साथ मिलकर कार्य करेंगे तभी सार्थक परिणाम मिल सकेंगे। गांव की सहयोग कमेटी के सदस्य व पूर्व सरंपच सियाराम ने कहा कि गांव के लिये गौरव का विषय है। गांव रावतखेडा आज ड्रग एवं हिंसा मुक्त हो चुका है।  गांव के पूर्व सरंपच सिया राम व सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम ने कहा कि गांव मे पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है।

                        आईजी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार ने बताया कि नशे की लत को छोड़कर गांव के दर्जनों  युवा मुख्यधारा में आये है, यह ग्रांम वासियों  के सहयोग व पुलिस टीम के प्रयासों का परिणाम है । ड्रग की लत छोड़ चुके गांव के युवा अब टीम के साथ उन लोगों को प्रेरित करेगे जो युवा ड्रग की लत से प्रभावित है।  पुलिस टीम इन युवाओं से जागरूकता अभियान मे सहयोग लेगी व इन्हे सम्मानित भी किया जायेगा। ड्रग टीम के इंचार्ज निरीक्षक वेदपाल ने बताया कि उक्त अभियान के तहत गांव रावतखेड़ा के पड़ोसी गांव स्याहड़वा को भी चिन्हित किया गया है गांव सहाड्वा गांव से करीब 25 ड्रग पीड़ितों की पहचान कर उनकी काउंसलिंग करके 15 पीड़ितों को दवा दिलवाई गई है।

                        इस अवसर पर हरियाणा नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो से उप निरीक्षक मक्खन सिंह, आजाद नगर थाना प्रभारी, निरीक्षक रमेश कुमार, नें भी अपने विचार सांझा किए । ड्रग एवं हिंसा मुक्त अभियान की पूरी टीम सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। गांव के पंचायत सदस्य भीम सिंह, राहुल, प्रधान सुरजाराम, नरसी राम ने गांव में ड्रग एंव हिंसा मुक्त के बैनर लगाये ।

बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट के खिलाड़ी एकमवीर को 1 लाख का पुरस्कार

पंजाब के युवाओं की खेलों में भागीदारी उत्साहजनक: डॉ. गर्ग, एसएसपी मोहाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़, 17 जनवरी :  

                        नेशनल सिख गेम्स 2022 दिल्ली में स्वर्ण पदक जीतने वाले मार्शल आर्ट के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एकमवीर सिंह को एक लाख रुपए का कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग, आईपीएस की उपस्थिति में दिया गया।

                        बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, सरदार शरणजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार राशि का चैक सौंपते हुए कहा कि उन्हें इस बात की बेहद  खुशी है कि फेडरेशन के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भी गोल्ड मैडल लेकर आ रहे हैं। एकमवीर को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

                        एसएसपी मोहाली, डॉ. संदीप गर्ग ने इस मौके पर कहा, ”हमें खुशी है कि पंजाब का युवा आगे बढ़ रहा है और खेलों के क्षेत्र में प्रदेश के खिलाड़ी पंजाब का नाम रौशन कर रहे हैं।”

                        इस मौके पर आरपी शर्मा (कोच), यश कमल शर्मा (कैशियर), मुकेश कुमार (नेशनल मीडिया इंचार्ज) और मोनिका कंबोज सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

रेनबो लेडीज क्लब व ग्लोरिफाई इंटरनेशनल का ‘साड़ी वॉक 2023’ शो 22 जनवरी को

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़, 17 जनवरी :  

                        रेनबो लेडीज क्लब और ग्लोरिफाई इंटरनेशनल का संयुक्त रूप से आयोजित साड़ी वॉक 2023′ शो आगामी 22 जनवरी रविवार को होगा। नैन्सी घुमन और रंजीता मेहता मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।

                        आयोजक जोड़ी पूनम सहगल और सनम गिल ने कहा कि रेनबो लेडीज क्लब की 5वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित यह शो भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। 

                        सह-आयोजक ज्योति सहगल और दिनेश सरदाना ने कहा कि उनकी ब्रांड एंबेसडर अमनदीप कौर (दिल्ली) के अलावा, अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों में मोनिया सेठी, अमनदीप कौर, परिका सहगल, एम्मी जोसन और ब्रांड एंबेसडर किड्स बॉय अल्फाज शामिल होंगे।

                        शो को तरलोचन, एकम, सुरिंदर, आनंद रावत, लक्मे एस्डमी, जेशाइन और मीडिया मंत्रा पीआर एंड एडवरटाइजिंग का सहयोग प्राप्त है। एंकरिंग का जिम्मा विक्रम और रजनी राज पर होगा।

एक डाक्यूमेंट में लेनदारी, दूसरे में देनदारी  

  • हरियाणा  के आईएएस अधिकारियों की कारस्तानी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़, 17 जनवरी :  

                        द न्यू हरियाणा ऑफ़िसर्स ग्रुप हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड जीएच-1  सेक्टर-6 एमडीसी पंचकूला द्वारा पंचकूला के एक उद्यमी को किए जाने वाले भुगतान के मामले में लगातार अलग अलग पैतरें अपनाएं जा रहे हैं। इस मामले में उद्यमी ने सीएम विंडो पर जब शिकायत की तो आईएएस अफसरों की सोसायटी द्वारा पुलिस को दििए गए बयान में उनके ऊपर ही आठ लाख रुपये की लेनदारी निकाल दी गई। दूसरी ओर इसी सोसायटी द्वारा अपनी बैलेंस शीट में स्पष्ट रूप से उद्यमी को दी जाने वाली बकाया राशि दिखाई है। यह राशि वर्ष 2017 से लगातार दिखाई जा रही है। 

                        सीएम  विंडो की शिकायत में पुलिस को सौंपे गए जवाब में सोसायटी द्वारा पंचकूला के उद्यमी कृष्ण गोपाल गुलाटी से करीब आठ लाख रुपये की राशि कीी लेनदारी दिखाई गई है जबकि द न्यू हरियाणा ऑफ़िसर्स ग्रुप हाउसिंग सोसायटी  लिमिटेड जीएच-1  सेक्टर-6 एमडीसी पंचकूला द्वारा ही अपनी बैलेंस शीट में वर्ष 2017 से उनको 28 लाख रुपए से ज्यादा की रााशि की देनदारी दिखााई गई है। 

                        गौरतलब है कि इस मामले में जब पुलिस ने सोसायटी से जवाब मांगा तो सोसायटी जवाब बनाने में एक माह का समय लगाया। वह भी पुलिस द्वारा लगातार सोसायटी को तीन बार काल किया गया तब सोसायटी द्वारा यह जवाब सौंपा गया। इस मामले में आरटीआई में पुलिस से ंमिली जानकारी के अनुसार इस सोसायटी में हरियाणा के वर्तमान और रिटायर्ड अधिकारी रहते हैं। इस मामले में पुलिस से मिली आरटीआई में एक बात और सामने आई है कि धाकदार आईएएस अधिकारियों के चलते जब खुद पुलिस कांस्टेबल में गया तब कहीं जाकर जवााब सौंपा गया। इस मामले में उद्यमी कृष्ण गोपाल गुलाटी ने कहा कि आईएएस अफसरों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा  रहा था। पहले अफसरों द्वारा पर्सनल काम करवाने को कहा गया जिसको उन्होंने मना कर दिया था, जिसके बाद उनकी पेमेंट रोक दी गई। 

                        कृष्ण गोपाल गुलाटी ने बताया कि वर्ष 2016 के दौरान पंचकूला में ही द न्यू हरियाणा ऑफ़िसर्स ग्रुप हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड जीएच-1  सेक्टर-6 एमडीसी पंचकूला में 80 फ्लैट्स के दरवाज़े बनाने का वर्क आर्डर दिया गया ।इस सोसायटी में उस समय कई नामचीन और प्रशासन के सशक्त आईएएस अधिकारी जो उस समय अपने पद पर कार्यरत थे, उनके फ्लैट बन रहे थे। द न्यू हरियाणा ऑफ़िसर्स ग्रुप हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड जीएच-1 सेक्टर-6 एमडीसी पंचकूला की कंस्ट्रक्शन कमेटी की अध्यक्ष आईएएस सतवंती अहलावत थीं। उनके साथ डाक्टर अवतार सिंह, आईएएस, धनपत सिंह आईएएस, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री सवर्गीय बंसीलाल की बेटी और पूर्व आईएएस अधिकारी  सरोज सिवाच के साथ कई अन्य बड़े प्रशासनिक अधिकारी इस कमेटी के सदस्य थे। 

                        आईएएस अधिकारी सतवंती अहलावत और आईएएस सरोज सिवाच ने अपने घर के कुछ अन्य काम करने के लिए भी कहा। जब मैंने पेमेंट के लिए कहा तो उन्होंने प्रशासनिक दबाव डालवाकर काम करवाना चाहा। मैने काम करने से मना कर दिया । इससे चिढ़कर उन्होंने सोसायटी की प्रेसीडेंट होने के नाते मेरा सारा पेमेंट रुकवा दिया।