पंजाब उद्योगों और हाउसिंग से सम्बन्धित मसलों के निपटारे के लिए ‘कोर ग्रुप’ का गठन करेगा: अमन अरोड़ा  

आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री द्वारा सी.आई.आई. के मुख्य कार्यालय में पंजाब के उद्योगपतियों के साथ विचार-विमर्श  


आवास निर्माण विभाग द्वारा उद्योगों को 45 दिनों के अंदर मंज़ूरी देना सुनिश्चित बनाने के लिए तैयार की जा रही है सुचारू विधि  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : राज्य में सरल और सुचारू ढंग से कारोबार करने को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम उछाते हुए पंजाब सरकार ने उद्योगों और आवास निर्माण एवं शहरी विकास से सम्बन्धित मसलों के सुचारू निपटारे के लिए ‘कोर ग्रुप’ बनाने का फ़ैसला लिया है। ग्रुप में आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग, उद्योग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।  
यह जानकारी पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने गुरूवार को यहाँ भारतीय उद्योगपति परिसंघ (सी.आई.आई.) के मुख्य कार्यालय में उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते हुए दी।  
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आवास निर्माण विभाग द्वारा उद्योगपतियों को 45 दिनों के अंदर-अंदर हर तरह की मंज़ूरी देना सुनिश्चित बनाने के लिए एक पुख़्ता और सुचारू विधि तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक निवेशकों को बड़े ही सरल ढंग से औद्योगिक प्लॉट उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रयास जारी हैं।  
 अमन अरोड़ा ने कहा कि मान सरकार राज्य में उद्योग लगाने और पंजाब को देश भर में निवेश के लिए सबसे पसन्दीदा स्थान के तौर पर उभारने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। पंजाब में उद्योगों सम्बन्धी सख़्त नीति होने की बात को कबूलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान इसकी पालना ना होने के कारण ही राज्य नए उद्योगों को आकर्षित करने में असफल रहा है। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में उद्योग स्थापित करने की बड़ी क्षमता और उपयुक्त माहौल मौजूद है, जो राज्य को समृद्धि की राह पर आगे ले जाएगा। उन्होंने कहा कि एक कदम आगे बढ़ाते हुए पंजाब सरकार व्यापार स्थापित करने में सुविधा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अब जीवन जीने में सुगमता पर भी विशेष ध्यान देगी, जिससे उद्योगपतियों को पंजाब को अपने गृह राज्य के तौर पर चुनने के लिए आकर्षित किया जा सके।  
उन्होंने कहा कि राज्य में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और रोजग़ार के अवसर पैदा करने के मद्देनजऱ मान सरकार ने पहले ही निर्माण योजनाओं के अनुमोदन और नगर निगम की सीमा से बाहर, स्टैंडअलोन उद्योगों की कम्पाऊंडिंग समेत स्टैंडअलोन उद्योगों के मुकम्मल होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र (कम्पलीशन सर्टिफिकेट) जारी करने की शक्तियाँ डायरैक्टर फैक्ट्रीज को सौंप दी हैं। उद्योगपतियों को अपनी कारखानों के निर्माण योजनाओं को मंज़ूर करवाने के लिए दो अलग-अलग विभागों (आवास निर्माण एवं शहरी विकास और फैक्ट्रीज) में आवेदन देने की ज़रूरत ना पड़े।
 अमन अरोड़ा ने उद्योगपतियों की समस्याएँ भी सुनी और जल्द निपटारे का आश्वासन दिया।  
इस साल फरवरी में होने वाले ‘ प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन’ में शामिल होने के लिए समूह उद्योगपतियों को न्योता देते हुए उन्होंने कहा कि सी.आई.आई ‘इनवैस्ट पंजाब’ का एक संस्थागत भागीदार है। उन्होंने कहा कि सभी उद्योगपतियों को इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए एकजुट होना चाहिए।  
इस समारोह में पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.)  कमल किशोर यादव, पुडा की मुख्य प्रशासक  अपनीत रियात, मुख्य टाउन प्लानर पंजाब श्री पंकज बावा, सी.आई.आई. पंजाब के अध्यक्ष अमित थापर और सी.आई.आई. के उपाध्यक्ष डॉ. पी.जे. सिंह प्रमुख तौर पर उपस्थित थे।

हर वर्ग को परेशान कर रही है सरकार : अनिल मान

पवन सैनी/हिसार
किसान नेता अनिल मान ने गांव मात्रश्याम में ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों से बेरोजगार युवाओं, छोटे दुकानदारों व कामगार मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इनकी समस्याएं दूर करने की अपेक्षा सरकार इन्हें कुचलने का कार्य कर रही है।  अनिल मान ने गांव की समस्याओं को देखते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन चाहे तो कितनी सुविधाएं मुहैया करवा सकता है लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। परिवार पहचान पत्र में गलत आय दिखाकर बुजुर्गों को महीने भर इंतजार के बाद मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन भी काट दी गई है। इतना ही नहीं परिवार पहचान पत्र में मनमानी आय प्रदर्शित करके राशन कार्ड व पीले कार्ड काटकर गरीब जनता से खिलवाड़ किया गया है।    बढ़ती महंगाई पर रोष जताते हुए अनिल मान ने कहा कि आम आदमी की आय तो कम हुई है लेकिन महंगाई के कारण वस्तुओं के दाम आसमान को छू रहे हैं। पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस, चावल, दाल, चीनी, नमक व तेल जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं खरीदना आम आदमी के लिए दूभर हो गया है।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक

गांव डाटा से लोहारी राघो, एनएच-9 से एनएच-52 मिर्जापुर रोड़ तथा आदमपुर दड़ौली रोड से आदमपुर भादरा रोड के निर्माण कार्यों पर की चर्चा
पवन सैनी/हिसार
उपायुक्त उत्तम सिंह ने हाई पावर लैंड परचेज कमेटी से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गांव डाटा से लोहारी राघो के लगभग 5 किलोमीटर लंबे सडक़ मार्ग की चौड़ाई के कार्य, एनएच-9 से एनएच-52 मिर्जापुर रोड़ के फोरलेन के निर्माण तथा आदमपुर दड़ौली रोड़ से आदमपुर भादरा रोड़ 2.35 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण संबंधी विषय पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि गांव डाटा से लोहारी राघों के चौड़ा करने के कार्य के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि खरीद प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।  उपायुक्त ने तलवंडी राणा से हिसार आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर अधिकारियों को रोक लगाने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में उपायुक्त 25 जनवरी को हवाई अड्डïे, परिवहन विभाग, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे।  बैठक में हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अनिल नरवाल, सचिन भाटी, एसडीओ रण सिंह, जेई सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में एकादशी पर कीर्तन का आयोजन

पवन सैनी/हिसार
श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में एकादशी का संकीर्तन बड़े ही श्रद्धाभाव से आयोजित किया गया। संकीर्तन में मुख्य रूप से भजन सम्राट मोहन तनेजा ने अपने भजनों से सभी भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने अपनी मधुर आवाज से श्री ठाकुर जी को खूब रिझाया। मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने बताया कि श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में प्रत्येक एकादशी, द्वादशी, पूर्णिमा, अमावस्या, शनिवार व रविवार को विशेष संकीर्तन किए जाते हैं, इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सायं 6:30 से 8:00 तक नियमित संकीर्तन होता है। संकीर्तन के बाद श्री ठाकुर जी राधा रानी को स्वरुचि भोग लगाया जाता है और सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाता है। मंदिर से जुड़े जिन भक्तों का जन्मदिन व विवाह की वर्षगांठ होती है वे सभी भक्तों के साथ मंदिर में मनाई जाती है और श्री ठाकुर जी व राधारानी का आशीर्वाद लेकर बधाई गाई जाती है।

कबड्डी में जेवरा ने हिंदवान की टीम को हराया

पवन सैनी/हिसार
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रावलवासिया युवा शक्ति क्लब की ओर से गांव रावलवास खुर्द में गुरूवार को दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय महिला कबड्डी, दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में आसपास के गांवों की करीब 40 टीमों ने शिरकत की। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी के कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। इसमें पहले मुकाबले में जेवरा की खिलाडिय़ों ने हिंदवान की टीम को 45-30 से शिकस्त देते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया। क्लब के प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पंकज रावलवासिया व रामकुमार श्योराण ने शिरकत की। प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को बुजुर्गों की दौड़ भी कराई जाएगी। इसके अलावा महिलाओं की मटका दौड़ आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस मौके पर दारा स्वामी, संदीप झाझडिय़ा, संरक्षक अनिल झाझडिय़ा, सचिव गोपी, कोषाध्यक्ष मोनू ठाकण, विशाल शर्मा, संजय कोच, रामचंद्र हुड्डा, अजय नहरा, कमल लांबा, समाजसेवी अनिल नहरा सहित भारी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद थे।

स्मृति पार्क में कलाकारों ने गीत गाकर किया दूरदर्शन केन्द्र के स्थानांतरण का विरोध

हिसार दूरदर्शन केंद्र स्थानांतरण मामला में चल रहे धरने को बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन
पवन सैनी/हिसार
दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन दूरदर्शन केंद्र हिसार के समक्ष बृहस्पतिवार को पंद्रहवें दिन भी समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ की अध्यक्षता में जारी रहा। दूरदर्शन से जुड़े कलाकारों ने बृहस्पतिवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर चार के सामने स्थित स्मृति पार्क में धरना दिया और लोकगीत गाकर अपना विरोध जताया। बृहस्पतिवार को जिला बार एसोसिएशन के प्रधान के नेतृत्व में बार ने धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया और हड़ताल की चेतावनी दी वहीं कांग्रेसी नेता बजरंग गर्ग ने भी धरने पर आकर अपना समर्थन दिया। धरने को बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन ने समर्थन दिया धरने पर पहुंचे बार के प्रतिनिधिमंडल में बार प्रधान बंसी लाल गोदारा, सचिव मुकेश शर्मा के अलावा एडवोकेट संदीप बूरा, आशीष बंसल, नवनीत, पंकज कुमार, मुकेश वर्मा, बलराम, बिशंबर बागड़ी आदि मौजूद थे। आज के धरने प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नेता नूर मोहम्मद, आप नेता दलबीर किरमारा, राजेंद्र दूहन, सुरेश सिंधु, दूरदर्शन केंद्र के कलाकार कामिनी मलिक, मंजू सिंधु, समीक्षा जैन, रितु कौशिक आदि मौजूद रहे।

तिवारी ने नवनियुक्त मेयर के समक्ष शहर की समस्याओं को उठाया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 19 जनवरी :

                        भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी ने नवनियुक्त महापौर अनुप गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर कनवर राणा व डिप्टी मेयर हरजीत सिंह को सेक्टर 17 स्थित नगर निगम कार्यालय मे जाकर अपनी टीम के साथ जाकर बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि ये सभी शहर के विकास के लिए जोर-शोर से काम करेंगे। इन्होने शहर की दरपेश समस्याओं  को लेकर इन सभी से चर्चा भी की। 

                        इस अवसर पर तिवारी के साथ अजय पाण्डे, कमलेश पाण्डे, सतिंदर राय व संजीत चौधरी इत्यादि शामिल थे।

सरपंचों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी

पवन सैनी/हिसार


राज्य सरकार के फैसले राइट टू रिकॉल व ई—टेंडरिंग के विरोध में हिसार के खंड विकास कार्यालय के समक्ष आंदोलन चला रहे सरपंचों का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। धरने पर सरपंचों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि मनमाने फैसले वापिस लिए जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता अध्यक्षता हिसार सरपंच एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व प्रधान आजाद सिंह हिंदुस्तानी व सरपंच एसोसिएशन हिसार-1 ब्लॉक गंगवा सरपंच भगवान दास ने की। सर्व कर्मचारी संघ के नेता सुरेंद्र मान, भारतीय किसान यूनियन के नेता दिलबाग सिंह हुड्डा, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा, किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, किसान सभा के नेता सतबीर रुहिल व किसान सभा के नरेन्द्र सिंह सहित अनेक सरपंचों ने उनका समर्थन किया। सरपंचों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पहले दो साल चुनाव देरी से करवाना और अब सरपंचों के अधिकारों पर कैंची चलाकर सरकार पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

जन आरोग्य समिति का गठन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 19 जनवरी :

                        सेक्टर 37 में जन आरोग्य समिति गठित की गई है जिसका चेयरमैन एचडब्ल्यूसी, से. 37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला को बनाया गया है। अन्य सदस्यों में एचडब्ल्यूसी, से. 37 में होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. पंकज कौल, इसी सेक्टर के निवासियों साहित्यकार प्रेम विज, समाजसेवी प्रदीप शर्मा व देविंदर सिंह के साथ-साथ एरिया थाना प्रभारी सुश्री इरम रिजवी व योग इंस्ट्रक्टर पूजा तथा एएनएम महताब शामिल है।

                        समिति की आज हुई बैठक में क्षेत्र के निवासियों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी व उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने का फैसला किया गया। 

परिवहन मंत्री द्वारा लुधियाना के बस अड्डे का औचक निरीक्षण

कहा, विभाग में जल्दी बसों की नई फ्लीट होगी शामिल

अधिकारियों को टैक्स भरे बिना चल रही बसों को ज़ब्त करने और चालान काटने के आदेश
 
कैबिनेट मंत्री ने बसों में सवार यात्रियों के साथ की बातचीत, बस सेवाओं में सुधार के लिए सुझाव माँगे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज लुधियाना के अमर शहीद सुखदेव अंतरराज्यीय बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आदेश दिया कि टैक्स भरे बिना चल रही सभी बसें ज़ब्त की जाएँ और इनके चालान काटे जाएँ।  

परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री ने बस अड्डे के नज़दीक खड़ीं टूरिस्ट बसों के दस्तावेज़ों की जाँच की और इनमें से ज़्यादातर बसें टैक्स, पर्मिट, टूर प्रोग्राम, यात्रियों की सूची और अन्य दस्तावेज़ के बिना पाई गईं।  

उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को ज़रुरी दस्तावेज़ों के बिना पाई गईं बसों के चालान काटने और इनको ज़ब्त करने के लिए कहा।  

विभाग में पारदर्शिता और कार्यकुशलता सुनिश्चित बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए श्री भुल्लर ने कहा कि जो बस ऑपरेटर टैक्स नहीं भर रहे, उनको बख़्शा नहीं जाएगा और सभी डिफॉल्टरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को सभी सेवाएं सुचारू तरीके से मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को बिना किसी दिक्कत के बस सेवाएँ मिलने को सुनिश्चित बनाने के लिए नई वॉल्वो बसें शामिल करने का फ़ैसला लिया है।  

इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने बसों में सवार यात्रियों के साथ बातचीत की और बस सेवाओं में सुधार संबंधी यात्रियों के सुझाव लिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि यहाँ से निकलने वाली हरेक बस का इस बस अड्डे में रुकना सुनिश्चित बनाया जाए। इस सम्बन्धी किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लोगों को परेशान करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।  

इसके बाद स. लालजीत सिंह भुल्लर ने रोडवेज़ और पी.आर.टी.सी. वर्कशॉप्स के कार्यालयों में रिकॉर्ड की जाँच भी की।