भाजपा सांसद पर तुरन्त कार्रवाई हो : पूनिया

हिसार/पवन सैनी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों की मांगों का समर्थन करते हुए भाजपा सांसद पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के शासन में देश की बेटियां बेइज्जत हो रही है और बेटियां जंतर—मंतर पर बैठकर रोने को मजबूर हैं। 
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि देश की जनता को महंगाई की भट्ठी में झोंककर बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ाने वाली भाजपा के नेताओं की बुरी नजर अब बेटियों पर है। जनता को समय रहते जागरूक होकर भाजपा के नेताओं से जवाब मांगना चाहिए कि क्या इस तरह के कांड करने के लिए जनता ने उन्हें सत्ता सौंपी थी। उन्होंने मांग कि हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को अविलंब मंत्री पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए और कुश्ती खिलाड़ियों के आरोपी भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह पर केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

चीमा के नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा राजपुरा के नज़दीक माल वाहनों की औचक चैकिंग

लगभग 150 वाहनों की जांच की, 38 को तस्दीक के लिए गिरफ़्त में लिया

गिरफ़्त में लिए गये वाहनों पर लगेगा संभावित 60 लाख रुपए का जुर्माना

राज्य में टैक्स की चोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी – चीमा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आज कराधान विभाग की टीमों से तरफ से राजपुरा-सरहन्द जी. टी. रोड पर विशेष चैकिंग मुहिम चलाई गई। इस विशेष मुहिम के दौरान लोहे का कबाड़, मिश्रित समान, फर्नीचर, पार्सल, काली राख, स्टील की पाईपें, चावल, ईंटों आदि लेकर जाने वाले 150 के करीब वाहनों की चैकिंग की गई। इनमें से 38 वाहनों को तस्दीक के लिए गिरफ़्त में लिया गया क्योंकि इनमें से बहुतों के पास या तो असली दस्तावेज/ई-वे बिल नहीं थे या डाटा मायनिंग के दौरान बिल में अनियमितता पायी गयी। इन वाहनों पर संभावित 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा।

यहां जारी प्रैस बयान के द्वारा यह प्रगटावा करते हुये कराधान और आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि अलग-अलग स्रोतों से बार-बार सूचनाएँ मिल रही थीं कि कुछ ट्रकों और अन्य वाहनों के द्वारा ढुलाई किये जा रहे माल पर जी. एस. टी. की चोरी हो रही है। उन्होंने बताया कि इन सूचना पर कार्यवाही करते हुये उन्होंने टैक्स विभाग की टीम के साथ राजपुरा के नज़दीक राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों की चैकिंग की।

स. चीमा ने कहा कि ऐसे सभी टैक्स चोरी करने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही शुरू कर दी गई है जबकि सही बिलों के साथ माल की ढुलाई करने वाले वाहनों को बिना किसी परेशानी के निकलने दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य टैक्स चोरी करने वालों पर नकेल डालना है और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से ईमानदार करदाताओं को यह संदेश देना है कि उनको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कर विभाग की तरफ से ईमानदार करदाताओं की सहायता के लिए इंग्लिश और पंजाबी में द्विभाषी वटसऐप चैटबोट-कम-हेल्पलाइन नंबर 9160500033 भी प्रदान किया गया है।

इस बात को दोहराते हुये कि राज्य में टैक्स चोरी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, स. चीमा ने कहा कि डाटा माइनिंग विंग ई. टी. टी. एस. ए (विभागों की अपनी तकनीकी सेवा एजेंसी) और अलग-अलग प्लेटफार्मों की मदद के साथ टैक्स चोरी की गतिविधियों का पता लगा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि डाटा माइनिंग विंग जी. एस. टी. एन और ई. टी. टी. एस. ए के द्वारा प्रदान किये गए डाटा में पायी गयी अनियमितताओं और ख़ामियों के आधार पर रिपोर्टें तैयार करता है और यह रिपोर्टें विभाग के सम्बन्धित विंगों के साथ अपेक्षित कार्यवाही के लिए सांझा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि टैक्स विभाग ने राज्य जी. एस. टी कमिशनरेट में एक नयी टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट ( टीआईयू) की स्थापना भी की है जिससे जीएसटीएन प्लेटफार्म पर उपलब्ध डिजिटल डाटा का बेहतर विश्लेषण और निगरानी की जा सके।

आज की इस विशेष चैकिंग मुहिम में कराधान कमिश्नर के. के. यादव, एडीशनल कमिश्नर-1 विराज एस. तिडके, डायरैक्टर इन्वेस्टिगेशन एच. पी. एस. घोतड़ा, ए. सी. एस. टी एम. डब्ल्यू जालंधर कमलप्रीत सिंह भी आबकारी और कराधान मंत्री के साथ हाजिर थे।

ई – टेंडरिंग निति ग्रामीण विकास को ठप करने का काम करेगी,फैसले को तुरंत खारिज करे सरकार : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

                        आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि सरकार का ई -टेंडरिंग व राईट टू रिकॉल नीति लागू करने का फैसला ग्रामीण क्षेत्रों का विकास रोकने व भ्रष्टाचार का केन्द्रीयकरण करने का काम करेगा।

                        बुटर ने बताया कि सरकार की इस निति के चलते जहां सरपंचो को अनदेखा किया जा रहा है वहीं ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा मिलेगा। कर्मवीर सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजन पहले ही परेशान है वहीं इस प्रकार के फैसले गांव के लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन है।

                        उन्होंने बताया कि सरपंच पद के चुनाव परिणाम के उपरांत पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के दिए गए बयान और वर्तमान में सरकार द्वारा लागू किया गया यह तानशाही फरमान एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार यह भली भांति जानती है कि पंचायती राज चुनाव में जनता ने मतदान भाजपा के विरोध में किया है और इसी कारण प्रदेश सरकार सरपंचों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।

                        बुटर ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर ई टेंडरिंग से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रही है।  कर्मवीर सिंह ने कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से इस फैसले को वापस लें अन्यथा आम आदमी पार्टी सरपंचों के प्रतिष्ठा और अधिकारों के लिए सरपंचों के साथ बड़ा आंदोलन करेगी।

                        आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर ग्रामीणों के हकों पर डाका नहीं डालने देगी। आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से सरपंच एसोसिएशन के साथ इस नीति को वापिस करने की मांग का समर्थन करते हैं।

कुश्ती प्रकरण से देश की छवि खराब हुई : -एडवोकेट खोवाल

-हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने बैठक कर जताया रोष
हिसार/पवन सैनी
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं उनकी कार्यशैली के खिलाफ देश के नामी पहलवानों द्वारा किए गए विरोध का समर्थन किया है। इस मुद्दे को लेकर डिपार्टमेंट की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कोर्ट कॉम्पलेक्स में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रतन सिंह पानू ने की। वहीं बैठक में डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि भारतीय पहलवानों ने जिस तरह से कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर आरोप लगाए हैं, उससे पूरे विश्व में देश की छवि को नुकसान पहुंचा है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कुश्ती संघ की ओर से यौन शोषण विरोधी कमेटी अभी तक गठित नहीं की गई है, इसलिए सरकार तुरंत संघ को भंग कर सकती है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस मामले से पहले हरियाणा के खेल मंत्री पर भी एक महिला कोच द्वारा शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन उस मामले में भी खेल मंत्री से इस्तीफा लेने की बजाए केवल विभाग बदलकर खाना पूर्ति की गई है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में भारत की छवि खराब हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से उक्त प्रकरण के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए मांग की कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मौके पर डिपार्टमेंट के प्रदेश सचिव एडवोकेट पवन तूदवाल, कुलवंत सैनी, अजमेर मोर, सत्यवान जांगड़ा, श्वेता शर्मा, सतीश कुमार वर्मा, हिमांशु आर्य, ओमप्रकाश धत्तरवाल, बलबीर कटारिया व सुमित कड़वासरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल भी जरूरी : डा. मंजू मेहता

होम साइंस कॉलेज की छात्राओं ने डोभी में ग्रामीणों को किया पौधारोपण के प्रति जागरूक


हिसार/पवन सैनीचौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने ग्रामीण गृह कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत डोभी गांव में पौधारोपण किया। पौधारोपण करके ऑक्सीजन संरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया। छात्राओं ने ग्रामीणों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक किया।
महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मंजू मेहता ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इसके साथ ही उसकी देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका डा. बीना यादव ने बताया कि हमारे आसपास का परिवेश जितना साफ सुथरा होगा उतना ही हम स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि घर में या खेत में एक पौधा जरूर लगाएं ताकि हम अपने आने वाले कल को सुनहरा बना सकें। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। पौधे लगाएंगे तो पर्यावरण स्वच्छ रहेगा जिससे वायु प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियां भी कम होगी।इसका मुख्य उद्देश्य केवल पौधा लगाना नहीं है इसके साथ-साथ  उन्हें समय-समय पर पानी देना, पशुओं से बचाना, मौसम की मार से सुरक्षित रखना है।
डा. इला रानी व डा. प्रोमिला चहल ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए छात्राओं को ग्रामीण गृह कार्य अनुभव बारे विस्तार से जानकारी दी और रैली का आयोजन किया। ग्रामीण गृह कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को विभिन्न ग्रुपों में बांटा गया। पहले ग्रुप की ओर से ग्रीनिंग मदरलैंड थीम पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अमरूद, जामुन, शीशम, बरगद, मीठा नीम लगभग 200 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सांसे हो रही है कम-आओ पेड़ लगाए हम।। पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ के नारे लगाते हुए गांव में रैली निकालकर पौधारोपण को बढ़ावा देने, वातावरण का साफ सुुथरा रखने का संदेश दिया। गांव की महिलाओं और बच्चों ने भी पौधारोपण में बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने को प्रेरित किया।
गांव के सरपंच आजाद सिंह हिंदुस्तानी और गांव की अन्य महिलाएं एवं लड़कियों ने रामबाग भूमि में पौधारोपण किया गया। सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने एचएयू की ओर से किए जा रहे कार्यक्रम को सराहनीय बताया और कहा कि इससे ग्रामीण जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण समय की मांग है और ग्राम पंचायत भी ग्रामीणों के सहयोग से अधिक से अधिक पौधारोपण करवाने का प्रयास करेगी।

26 को जींद में उत्तर भारत की सबसे बड़ी किसान रैली होगी : शमशेर

हिसार/पवन सैनी


 निकटवर्ती गांव सिंघवा की चोपाल में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक का आयोजन वयोवृद्ध किसान नेता हवासिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया। बैठक का संचालन तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा ने किया।
      बैठक में निर्णय लिया गया कि सिंघवा व आसपास के सभी गांवों से भारी संख्या में किसान 26 जनवरी को जींद पहुंचेंग। किसान नेता हवासिंह व मा. वेदप्रकाश ने आश्वासन दिया कि किसानों में रैली के प्रति पूरा जोश है। बड़ी संख्या में किसान अपनी ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर जींद जाएंगे। किसानों को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि 26 जनवरी की जींद रैली उत्तर भारत में अब तक हुई सभी रैलियों से बड़ी होगी। किसानों की बैठक को मुख्य सलाहकार राजकुमार ठोलेदार, लाडवा प्रधान बलराज, राममेहर, रामकुमार, मा. कपूर सिंह, मा. वेदप्रकाश, जयबीर, रणबीर सिंह, कृष्ण कुमार यादव, सोनू, सत्यवान, समुन्द्र सिंह, बसंत राम, सुरेश नम्बरदार, रामफल, आनंद डांगी, रघुवीर, जयपाल, बलवान सिंह, पं. आजाद, विनय, संदीप राठी, प्रकाश मेम्बर, इन्द्र सिंह आदि ने संबोधित किया।    

आम आदमी पार्टी लीगल सेल की हुई बैठक,युवा सम्मेलन का दिया न्यौता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

                        जिला बार रूम जगाधरी में आम आदमी पार्टी लीगल सेल के जिलाध्यक्ष मांगेराम पवार के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पर आम आदमी पार्टी युवा के जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा को आमंत्रित किया गया।

                        इस मीटिंग में युवा के जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने 22 तारीख दिन रविवार को होने वाले युवा हुंकार सम्मेलन में सभी को आमंत्रित किया। उन्होंने उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों को अपने साथ अधिक से अधिक युवा अधिवक्ताओं और अन्य लोगों को भी आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ने का आह्वान किया।

                        छिंदा ने बताया कि इस युवा हुंकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में युवा प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी अरुण हुड्डा पहुंच रहे हैं। इस बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे और भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

                        इस मौके पर एडवोकेट अजय शर्मा एक्स प्रेसिडेंट लीगल सेल एडवोकेट अशोक वाली एडवोकेट देवेंद्र कंबोज एडवोकेट अवधेश कुमार वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट संदीप कुमार एडवोकेट नरेश कोचर एडवोकेट किरण गुरमीत एडवोकेट सोनिया रोहिल्ला आदि उपस्थित रहे।

डॉ. निज्जर ने जी-20 सम्मेलन के सम्बन्ध में अमृतसर के सौंदर्यीकरण की तैयारियों का जायज़ा लिया

मंत्री ने अधिकारियों को फरवरी महीने के अंत तक जी-20 शिखर सम्मेलन से सम्बन्धित सभी काम मुकम्मल करने के दिए निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : अमृतसर शहर में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियों का जायज़ा लेते हुये स्थानीय निकाय मंत्री ने ज़िला अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि जी-20 से सम्बन्धित सभी विकास कार्य फरवरी महीने के अंत तक मुकम्मल किये जाएं।

इस सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. निज्जर ने बताया कि मार्च 2023 में जी-20 सम्मेलन पवित्र शहर अमृतसर में होने जा रहा है, जिसमें प्रमुख देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का समागम पंजाब में होने जा रहा है।

डॉ. निज्जर ने अमृतसर के सौंदर्यीकरण से सम्बन्धित विकास कामों का जायज़ा लिया और इस कार्य से सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायतें दीं कि जी-20 सम्मेलन के सम्बन्ध में अमृतसर शहर के विकास कामों में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। मंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा कि राज्य के अमृतसर शहर को भारत की तरफ़ से विश्व के नक्शे पर पेश करना है, इसलिए अमृतसर के सौंदर्यीकरण के लिए विकास कामों में लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी यकीनी बनाने के लिए कहा कि जो भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, वे अच्छी गुणवत्ता के हों। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य सिर्फ़ समागमों के लिए नहीं हैं, बल्कि लोगों की ज़रूरतों के अनुसार किये जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि शहर की सड़कों के किनारे, चौराहों और ऐलीवेटिड रोडों के नीचे वाले स्थानों को सुंदर बनाने के लिए उन पर पंजाबी सभ्याचार पेश किया जाये।

मंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार राज्य में पंजाबी भाषा को पहल दे रही है। इसलिए उन्होंने अधिकारियों को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जो भी लिखा जाये, वह पंजाबी भाषा में ही लिखा जाये।

इस मौके पर उन्होंने कमिश्नर कारपोरेशन श्री सन्दीप ऋषि की तरफ से शहर की सुंदरता के लिए तैयार की गई कलाकृतियों को भी देखा।

इस मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन, पुलिस कमिश्नर जसकरन सिंह, एस. डी. एम हरप्रीत सिंह, एस. डी. एम मनकंवल सिंह, एस. डी. एम बाबा बकाला अलका कालिया, डी. सी. पी परमिन्दर सिंह भंडाल और अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस ने 4 नशा तस्करों के मकानों को किया जमींदोज

हिसार पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई


एसपी लोकेंद्र सिंह बोले, नशा तस्करों पर लगातार जारी रहेगी कार्रवाई


हिसार/पवन सैनीहिसार पुलिस ने आज नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नशा तस्करों के मकानों को ढहा दिया।  आज की कार्रवाई में जिला प्रशासन की तरफ तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पीएमओ सहित सिविल अस्पताल के डॉक्टर की टीम भी मौके पर पहुंची। मकानों के गिराए जाने की कार्रवाई के दौरान मलबे का एक बड़ा हिस्सा जेसीबी पर गिर गया जिससे जेसीबी के शीशे टूट गए और चालक को भी चोट आई। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बने चार मकानों को गिराया। पुलिस लगातार नशा तस्करों और अपराधियों की अवैध संपत्ति चिन्हित कर रही है। इसी कड़ी में आज शनिवार को सिविल अस्पताल के पीछे सुंदर नगर के पास अंबेडकर बस्ती में कुछ लोगो द्वारा स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर किये गए अवैध निर्माण को गिराया गया है। टीम ने अंबेडकर बस्ती निवासी रणधीर उर्फ धीरा, वेद उर्फ वेदों, बलबीर उर्फ भल्ला और बिमला के मकान को गिराया गया हैं। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। डीएसपी कप्तान सिंह और डीएसपी नारायण चंद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।    अवैध तरीके से निर्माण किए गए मकानों के ऊपर पहले जिला प्रशासन की ओर से नोटिस लगाया गया था। शनिवार सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम अंबेडकर बस्ती पहुंची और मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।  उपरोक्त लोगोँ ने स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा किया हुआ था। इन्होंने स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अवैध रूप से पक्के मकानों का निर्माण किया। जिन्हे आज पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने गिरा दिया।    पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि पुलिस विभाग मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों व उनके द्वारा अवैध धंधों से अर्जित चल अचल संपत्ति की लगातार पहचान कर रहा है जिसमें राजस्व विभाग, निगम कार्यालय व स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है। नशा तस्करो को किसी भी प्रारूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता l नशा करने वालो, तस्करों एवं  उन से जुड़े व्यक्तियों की विभिन्न स्रोतों से पहचान की जा रही है। यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी अन्य किसी भी अपराध की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।

बेस्ट विधायक का खिताब पाने वाले राजेश नागर को ब्राह्मण महापंचायत प्रमुख शांडिल्य ने किया सम्मानित

ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निवास पर हुआ तिगांव से विधायक राजेश नागर का जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला  –  21 जनवरी :

                                    फरीदाबाद जिला के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश नागर को हरियाणा विधानसभा में खुफिया रिपोर्ट के बाद बेस्ट विधायक का अवार्ड दिया गया। राजेश नागर को बेस्ट विधायक का अवार्ड मिलने पर ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने राजेश नागर का अपने अम्बाला शहर निवास पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, वरूण शर्मा, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, कश्यप शर्मा सहित एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

                        वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें गर्व है कि 2014 में जब राजेश नागर तिगांव से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से राजेश नागर को समर्थन दिया था और उनके पक्ष में 50 से ज्यादा जनसभाएं की थी। यही नहीं राजेश नागर के पक्ष में जब देश के गृह मंत्री अमित शाह फरीदाबाद में रैली करने आए उस वक्त भी गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से राजेश नागर को समर्थन दिया था। 

                        वीरेश शांडिल्य ने बेस्ट विधायक का अवार्ड मिलने पर राजेश नागर को भगवान परशुराम की प्रतिमा व दोशाला देकर सम्मानित किया और साथ ही ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से अमित शाह से मांग की है कि गुज्जर नेता ईमानदार विधायक राजेश नागर को हरियाणा की कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएं। क्योंकि यह वायदा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी तिगांव की जनता से किया था। शांडिल्य ने कहा कि राजेश नागर जैसे विधायक हरियाणा का गर्व है और जो उन्हें बेस्ट विधायक का अवार्ड मिला है, यह भाजपा और भाजपा सरकार के लिए भी गर्व की बात है।

                         शांडिल्य ने बताया कि सीआईडी विभाग की तरफ से 9 बिंदुओं के आधार पर बेस्ट विधायक का अवार्ड राजेश नागर को मिला है, जिसमें पहला पार्टी और राष्ट्र के नाम पर समर्पण, दूसरा कट्टर ईमारदारी, तीसरा समय का पाबंध, चौथा मधुर भाषी, पांचवां सहिष्णुता, छठा विजिनरी माइंड, सातवां कार्यदक्षता, आठवां क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का सम्मान और अधिकारियों पर पकड़ और नौंवा पद एवं गोपनीयता की शपथ का पालन करने पर बेस्ट विधायक का अवार्ड दिया गया है ।