राशिफल, 26 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

26 जनवरी 2023 :

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 जनवरी 2023 :

क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 जनवरी 2023 :

अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 जनवरी 2023 :

अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 जनवरी 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 जनवरी 2023 :

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 जनवरी 2023 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 जनवरी 2023 :

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 जनवरी 2023 :

इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 जनवरी 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 जनवरी 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 : जनवरी 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 26 जनवरी 2023

Happy Republic Day 2023 wishes : share quotes 26 january messages sms  photos images - Happy Republic Day 2023 Wishes : इन बेस्ट मैसेज, फोटो, SMS  से दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
74वां गणतंत्र दिवस 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 जनवरी 2023 :

नोटः आज बसंत पंचम, श्रीपंचमी, सरस्वती/लक्ष्मी पूजन है। वागेश्वरी जयंती है। तथा भारत का 74 वॉ गणतंत्र दिवस है।

Basant Panchami 2021 dos and donts: बसंत पंचमी पर करें मां सरस्वती की पूजा  जरूर रखें इन बातों का ध्यान - Basant Panchami dos and donots keep these  things in mind al

बसंत पंचम, माँ सरस्वती पूजन : बसंत पंचमी पर लोग देवी सरस्वती का उत्सव मनाते हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे अपने भक्तों को ज्ञान, ज्ञान और सौभाग्य प्रदान करती हैं । बसंत पंचमी एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो माघ के हिंदू महीने के पांचवें दिन मनाया जाता है। यह आमतौर पर जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में होता है।

समुद्र मंथन: देवताओं और असुरों में ऐसे हुआ रत्नों का बंटवारा, निकले थे ये  14 रत्न जानिए रहस्य

श्रीपंचमी, माँ लक्ष्मी पूजन है: देवताओं और असुरों ने मिलकर मंदर पर्वत को मथनी और वासुकि नाग को रस्‍सी बनाकर समुद्र को मथना आरंभ किया तो सर्वप्रथम चंद्रमा के बाद लक्ष्‍मीजी प्रकट हुईं। माता लक्ष्‍मी ने भगवान विष्‍णु के वक्षस्‍थल का आश्रय लिया। इंद्र को स्‍वर्ग का राजपाट प्राप्‍त हुआ। दैत्‍यों ने तामस भाव से व्रत किया था तो वे ऐश्‍वर्य पाकर भी ऐश्‍वर्यविहीन रह गए। इस प्रकार इस व्रत के प्रभाव से संपूर्ण जगत फिर से श्रीयुक्‍त हो गया।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी, प्रातः काल 10.29 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद, सांय कालः 06.57 तक है, 

योगः शिव अपराहन् काल 03.29 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.16, सूर्यास्तः 05.51 बजे। 

शाह सतनाम जी धाम में धूमधाम से मनाया गया एमएसजी भंडारा

  • भंडारा मनाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु
  • 25 से 60 किलोमीटर तक सड़कों पर रेंगते नजर वाहन
  • सैकड़ों एकड़ में बनाए गए दर्जनों पंडाल पड़े छोटे
  • नशों के खिलाफ मुहिम डेप्थ को मिली रफ्तार, वेबसाइट रिलॉन्च, नशा छोड़ने वाले कर सकेंगे संपर्क

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 25 जनवरी :

                        रूहानियत और समाज सेवा के विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के 104वें पावन अवतार दिवस का एमएसजी भंडारा बुधवार को डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर जहां शाह सतनाम जी धाम में पावन भंडारा एमएसजी के रंग में रंगा नजर आया। वहीं सैकड़ों एकड़ में बनाए गए विशाल पंडाल श्रद्धालुओं के उत्साह के समक्ष छोटे पड़ गए। डेरा सच्चा सौदा की ओर आने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे। एमएसजी भंडारे पर गुरुभक्ति, देशभक्ति और भारतीय संस्कृति और संस्कारों का अनूठा संगम देखने को मिला।

                        इस अवसर पर पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के तहत जरूरतमंदों की मदद की गई। वहीं मंदबुद्धियों की सार-संभाल और उपचार के बाद सकुशल घर पहुंचाने में पहले स्थान पर रहे राजस्थान के ब्लॉक केसरीसिंहपुर, दूसरे स्थान पर रहे संगरियां और तीसरे स्थान पर रहे पंजाब के ब्लॉक सुनाम को पूज्य गुरु जी ने सुंदर ट्राफियां देकर सम्मानित किया। इसके अलावा पूज्य गुरु जी ने अपनी वेबसाइट सेंट डॉ. एमएसजी इन्सां डॉट मी को रिलॉन्च किया, जिसमें नशों के खिलाफ चलाई गई डेप्थ मुहिम से संबंधित नंबर 80596-02525 जारी किया गया। इस नंबर व वेबसाइट पर कोई भी नशा छोड़ने वाला संपर्क कर सकता है।

                        बता दें कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने 25 जनवरी 1919 को श्रीजलालआणा साहिब, जिला सरसा ( हरियाणा) में पावन अवतार धारण किया था। एमएसजी भंडारे को लेकर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में अनुपम श्रद्धा, अद्वितीय विश्वास और अद्भुत जोश व जज्बा देखने को मिला। मंगलवार दोपहर से ही शाह सतनाम जी धाम व शाह मस्ताना जी धाम में साध-संगत का आना शुरू हो गया, जो कि भंडारा समाप्ति तक अनवरत जारी रहा। संगत के लिए बनाए मुख्य पंडाल भरने पर आश्रम की सैकड़ों एकड़ जमीन बनाए गए। इसके साथ ही स्कूल के ग्राउंड और क्रिकेट स्टेडियम के बड़े मैदान में संगत के बैठने का प्रबंध किया गया। इसी तरह शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नजदीक एक विशाल पंडाल बनाया गया। उधर शाह मस्ताना जी धाम के पंडाल में भी पैर रखने की जगह नहीं थी। इन सभी पंडालों के भर जाने के बाद आश्रम की खेती वाली जमीन पर साध-संगत पर भी पंडाल बनाए गए।

                        25 जनवरी सुबह 11 बजे ह्यएमएसजी भंडारेह्ण के रूहानी सत्संग की शुरूआत से पहले ही सैकड़ों एकड़ में बनाए गए विशाल पंडाल साध-संगत से खचाखच भर चुके थे। इसके साथ ही आश्रम की ओर आने वाले सभी मार्गों पर जहां तक नजर पहुंच रही थी, साध-संगत का जन समूह ही नजर आया। इन मार्गों पर कई-कई किलोमीटर तक साध-संगत के वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं चहुंओर बने स्वागती तोरणद्वार अद्भुत आभा पेश कर रहे थे।

                        इस शुभ अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के देश-विदेश के श्रद्धालु अपनी पारंपरिक वेशभूषाओं और वाद्यों पर नाचते थिरकते हुए सत्संग पंडालों में पहुंचे और एक-दूसरे को बधाइयां देकर खुशी जताई।एमएसजी भंडारे का आगाज पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र नारे के रूप में बधाई के साथ हुआ। इसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। तत्पश्चात हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों और संस्कारों को दशार्ती प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं एक्रोबेटिक, स्किट और कॉमेडी के माध्यम से युवाओं को नशों से दूर रहने का सशक्त संदेश मिला।

                        पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने करोड़ों साध-संगत को संबोधित करते हुए विशाल रूहानी सत्संग में फरमाया कि पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आप सबको सच्चे दाता रहबर परम पिता कुल मालिक, दाता रहबर शाह सतनाम जी महाराज के अवतार दिन की और अवतार दिन को आगे से हमेशा मनाए जाने वाले एमएसजी भंडारे बहुत-बहुत बधाई, बहुत-बहुत आशीर्वाद। मालिक से दुआ करते हैं कि जो आप बार-बार कह रहे हैं कि पाँच साल बाद मना रहे हैं आपके साथ मालिक रहमोकरम करे कि हर बार जब भी हम मनाएंगे जल्द से जल्द और जल्द से जल्द खुशियों से मालामाल मालिक आपको करे। अब आप एक दो भंडारों की नहीं समुन्द्रों के समुन्द्र कृपा दृष्टि के यहां से झोलियां भरकर ले जाएंगे। बस वो संभली रहें आपकी झोलियां में, आपके दामन में कोई दाग ना लगने पाए, आपका दामन फटने ना पाए, तो वचनों पर ठोक कर पहरा देते रहियेगा, ताकि ये समुन्द्रों के समुन्द्र एमएसजी भंडारे ई-स्पेशल हैं, एक्सट्रा स्पेशल रहेंगे। पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। पंडाल में अनुशासन और तल्लीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर सुर्इं भी गिरा दे तो उसकी भी आवाज सुनाई देती। एमएसजी भंडारे के शुभ अवसर पर पूरी साध-संगत को मालपुड़े व काजू कतली का प्रशाद व मटर पनीर की सब्जी वाला लंगर खिलाया गया।

लाखों वालंटियर्स ने संभाली व्यवस्था

पावन भंडारे के अवसर पर लाखों वालंटियर्स ने साध-संगत की सुविधा के लिए यातायात, पंडाल, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, लंगर-भोजन, बुजुर्गों व दिव्यांगों को पंडाल तक पहुंचाने के लिए पूरी व्यवस्था को संभाला। अलग-अलग राज्यों से आने वाली साध-संगत के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग विशाल ट्रैफिक ग्राउंड बनाए गए थे। साध-संगत की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर सूचना केन्द्र बनाए गए।

जागो दुनिया दे लोको गीत की रही धूम

पावन भंडारे के अवसर पर साध-संगत जहां एक दूसरे को बधाई दे रही थी वहीं दूसरी ओर पूज्य गुरु जी का नशे रूपी दैत्य को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए गाया गया गीत जागो दुनिया दे लोको साध-संगत के वाहनों और डीजे पर बजता रहा। इसके अलावा ढोल-नगाड़ों पर पंजाबी गिद्दा, हरियाणवीं नृत्य, राजस्थानी पारंपरिक लोकनृत्य पर नाचते-गाते हुए पहुंची। इसके अलावा सैकड़ों एकड़ में बनाए गए विभिन्न विशाल पंडालों में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनें लगाई गई, जिनमें पावन भंडारे का लाइव प्रोग्राम देखा गया।

ये तीन नए कार्य किए शुरू

149- भारतीय संस्कृति को जिन्दा रखने और खुशहाल जिन्दगी रखने के लिए सुबह उठते ही माता-पिता व बड़ों के चरण स्पर्श करने व उनका आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूआत करना।

150- परिवार में खुशहाली बनी रहे इसके लिए रोज नहीं तो कम से कम सप्ताह में एक दिन जरूर सारा परिवार इकट्ठा बैठकर खाना खाए।

151-  गरीब बस्तियों में आरो लगवाकर देना।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्यार्थियों ने मतदाता शपथ ली 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 25 जनवरी :

                        राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया| इस दिन विद्यार्थियों ने मतदाता शपथ लेकर अपने मत का उचित प्रयोग देश हित में करने का संकल्प भी लिया| यह दिवस ‘मतदान जैसा कुछ नहीं,मतदान जरूर करेंगे हम’ थीम पर आयोजित किया गया|सुपरवाइजर मनोहर लाल खनगवाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियो को जागरूक किया| उन्होंने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने इस दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया|

                        प्रतिवर्ष 25जनवरी को 18साल के व्यस्क हो चुके युवकों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किया जाता है| जिसके द्वारा वे अपने मत का प्रयोग करके सरकार चुनने में अहम भूमिका निभाते है| प्रवक्ता हेमराज अरोड़ा ने बताया कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है| मतदाता को किसी भी लालच,राजनैतिक दबाब व धार्मिक प्रभाव में न आकर अपने मत का सही प्रयोग करके देश को उचित दिशा देने वाली सरकार को चुनकर देश हित में कार्य करना चाहिए| उन्हें निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए|

                        प्राध्यापिका रेणु बाला ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लांच किए जाने वाले गीत ‘मैं भारत हूं’ के बारे में जागरूक किया| इस अवसर पर सतपाल सिंह कानूनगो चुनाव कार्यालय सिरसा व मनोज सिंह तिलोकेवाला ने विद्यार्थियों को मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी|

                         इस अवसर पर गुरदीप सिंह,गुरप्रीत सिंह,राजेश कुमार बीएलओ,रुपिन्द्र कुमार,अंजु रानी,सुमिता देवी,नम्रता गोयल, हरपाल सिंह, हरचरण मान, मौजूद रहे|

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समागम  

नौजवानों को पंजाब की सबसे बड़ी प्रजातांत्रिक प्रणाली में भाग लेने का न्योता  


नौजवान अपने वोट के हक का प्रयोग ज़रूर करें: अरुण सेखड़ी  


2024 की लोक सभा मतदान में 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाने के लिए नौजवान निभाएं अहम भूमिका: अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी


विधान सभा मतदान में बेहतरीन सेवाएं देने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित  


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पंजाबी यूनिवर्सिटी में करवाए गए राज्य स्तरीय समागम के दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे डिविजऩल कमिश्नर पटियाला मंडल अरुण सेखड़ी ने नौजवान वोटरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के संविधान ने हमें वोट करने का जो अधिकारी दिया है, उसका हरेक योग्य वोटर को प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा जो लोग अपने इस अधिकार का सही प्रयोग नहीं करते उनको भी प्रेरित करके लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार का हिस्सा बनाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की ज़रूरत है। अरुण सेखड़ी ने कहा कि भविष्य के वोटरों को अपनी वोट रजिस्टर्ड करवाने के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है। इस मौके पर उन्होंने नौजवान वर्ग को बिना किसी डर, लालच और जातपात एवं धर्म से निष्पक्ष होकर वोट डालने की कसम भी उठवाई।  
समागम के दौरान पंजाब के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्जवल ने नौजवानों को लोक सभा मतदान में पूरे उत्साह के साथ शामिल होने और सबसे बड़ी प्रजातांत्रिक प्रणाली में भाग लेने का न्योता देते हुए कहा कि 2024 में होने वाली मतदान में 100 प्रतिशत वोट डालने का लक्ष्य पूरा किया जाये।  
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के कला भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर करवाए गए राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे अरुण सेखड़ी और विपुल उज्जवल ने विधान सभा मतदान में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करन वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर बैस्ट इलैक्टोरल प्रेक्टिस अवॉर्ड-2022 आई.ए.एस. अधिकारी डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब, सोनाली गिरि, जि़ला निर्वाचन अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर, जालंधर जसप्रीत सिंह, डायरैक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग घणश्याम थोरी और एस.एस.पी विवेक शील सोनी को प्रदान किए गए।  
जबकि स्टेट आइकन दिव्यांगजन वोटर डॉ. किरन, पैरा साइक्लिस्ट-कम-जि़ला स्वीप आइकन जगविन्दर सिंह, जि़ला आइकन उजागर सिंह अंटाल, गुरप्रीत सिंह नामधारी और जगदीप सिंह का विशेष सम्मान किया गया। इसके अलावा डॉ. नवदीप वालिया, प्रिंसिपल गुरबख़शीश सिंह, मनप्रीत सिंह अनेजा का स्वीप गतिविधियों में दिए गए योगदान के लिए सम्मान किया गया। जि़ला स्तर पर बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए एस.डी.एम नाभा दमनजीत कौर, नोडल अफ़सर सतबीर सिंह गिल और चयन तहसीलदार रामजी लाल और चयन कानूनगो राजपुरा सतिन्दर कौर को भी सम्मानित किया गया।  
इस मौके पर जि़ला चयन अफ़सर-कम-डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी द्वारा आए मेहमानों का स्वागत किया और जि़ले की स्वीप गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
समागम की शुरुआत पैरासाईकलिस्ट-कम-जि़ला स्वीप आइकन जगविन्दर सिंह के नेतृत्व में साइकिल रैली के साथ की गई, जिसमें अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्जवल और निर्वाचन अधिकारी पंजाब भरत भूषण बांसल ने विशेष के तौर पर साइकिल चलाकर शामिल हुए। इस रैली में जहाँ सैंकड़ों की तादात में विद्यार्थियों और अधिकारियों ने भाग लिया वहीं हारले डेविडसन मोटरसाईकल सवार नौजवानों ने शामिल होकर अलग ही रंग बाँधा।
इस मौके पर विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों (ब्लाइंड एंड डैफ़ स्कूल, सैफ़दीपुर, पटियाला) द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किए गए। विजय यमला जट्ट के नेतृत्व में लोक साजों के आर्केस्ट्रा की पेशकारी की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजन के लिए बनाई गई विशेष ऐप ‘सक्षम-ई.सी.आई’ को दिखाती गुरप्रीत सिंह नामधारी द्वारा बनाई गई पेंटिंग का मुख्य मेहमान द्वारा विमोचन किया गया। विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थी लवप्रीत सिंह ने पंजाब मतदान के मैसकट ‘शेरा’ के रूप में समागम में हिस्सा लिया। विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों द्वारा साईन लैंगुएज में राष्ट्र गान पेश किया गया। राज्य और जि़ला दिव्यांगजन कोऑर्डीनेटरों जिन्होंने वॉलंटियर के तौर पर मतदान में सेवा प्रदान की को भी सम्मानित किया गया। इस समूचे समागम की देख-रेख अतिरिक्त जि़ला निर्वाचन अधिकारी-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह थिंद और गुरबख़शीश सिंह अंटाल, जि़ला स्वीप नोडल अफ़सर द्वारा की गई।  

अमित शाह की 29 जनवरी की गोहाना रैली को लेकर प्रो. मनदीप मलिक जुलाना हलका प्रभारी नियुक्त

हिसार/पवन सैनी

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 29 जनवरी को गोहाना में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन ने हलका स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय की है। इसी के तहत हिसार लोकसभा निगरानी समिति अध्यक्ष प्रो. मनदीप मलिक को जुलाना हलका का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस बारे में पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी ने प्रो. मनदीप मलिक को जानकारी दी। प्रो. मलिक ने बताया कि पार्टी संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है वो उस पर खरा उतरते हुए जुलाना हलका के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को 29 जनवरी की गोहाना रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि रैली में जाने के लिए जुलाना हलका में वाहनों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।प्रो. मनदीप मलिक ने बताया कि रैली को लेकर हलका में सभी तैयारियों को वो खुद देखेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जुलाना हलका से हजारों की संख्या में लोगों की भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जुलाना हलका की रैली में अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर वो जींद जिला प्रधान राजू मोर व वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी से सलाह लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली में गाड़ियां ले जाने को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है और इसकी सूचियां बनाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में अमित शाह की रैली को लेकर भारी जोश व उत्साह है, जिसके चलते यह रैली ऐतिहासिक साबित होगी।

मतदाता दिवस पर डीएसपी अशोक कुमार ने पुलिस कर्मचारियों को दिलाई शपथ

हिसार/पवन सैनी

पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार में पुलिस कर्मचारियों को शपथ दिलाई।     डीएसपी ने पुलिस कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि  हम  भारत के नागरिक,  लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म , वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।     शपथ के बाद पुलिस उप अधीक्षक  ने कहा कि हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। हमारे लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है। जो लोकतंत्र में 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के पास है। हमने अक्सर यह देखा है कि बहुत से लोग चुनाव के दौरान मतदान की जिम्मेवारी से कतराते है। हमे एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में सभी को जागरूक करने को आवश्यकता है। आमजन को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

खेतों से सोलर पैनल के कंट्रोलर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, कबूली कंट्रोलर चोरी की 14 वारदाते

प्रेसवार्ता में डीएसपी कप्तान सिंह ने दी जानकारी

हिसार/पवन सैनी

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने खेतों से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी के मामले में आरोपी भैणी बादशाहपुर निवासी पवन कुमार उर्फ गोला  गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने थाना क्षेत्र उकलाना, बरवाला और अग्रोहा और जिला फतेहाबाद के खेतों से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी की 14 वारदाते कबूली है।     पुलिस उप अधीक्षक  कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना बरवाला में गांव खेदड़ निवासी कृष्ण कुमार ने उसके खेत से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। आरोपी पवन उर्फ गोला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पवन उर्फ गोला 10+2 पास है और खेती बाड़ी का काम करता है। आरोपी ने वर्ष 2022 में तीन महीने के लिए सोलर पैनल लगाने के लिये फतेहाबाद में काम किया था। वहा से यह गलत संगत मे रहने के कारण नशा करने लग गया । आरोपी को नशे की पूर्ति के लिए घर से कोई पैसा नहीं मिलता था जिसकी पूर्ति के लिए आरोपी के मन में सोलर पैनल के कंट्रोलर चोरी करने का विचार आया, क्योंकि सोलर पैनल कंट्रोलर के बारे में आरोपी जानकारी रखता है। जिसको बेचने में अच्छे पैसे मिल जाते है। आरोपी ने 16 दिसम्बर की रात को खेदड़ से भैणी बादशाहापुर सड़क के साथ लगते खेत से  एक कंट्रोलर पलास से खोल कर चोरी किया। आरोपी ने खेत से चोरी किया सौलर कंट्रोलर गंगानगर राजस्थान में एक दुकान पर बेच दिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने इस वारदात के अलावा भी थाना क्षेत्र उकलाना, बरवाला, अग्रोहा और जिला फतेहाबाद के खेतों से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी की वारदातों का अंजाम दिया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि आरोपी ने ढाणी भोजराज फ़तेहाबाद के खेतों से सौर ऊर्जा के एक कंट्रोलर चोरी,  गांव भैणी बादशाहपुर से फ़रीदपुर सड़क स्थित खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर चोरी, गाँव भैणी बादशाहपुर के खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर चोरी, भैणी बादशाहपुर निवासी के खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर, गाँव दौलतपुर से उकलाना सड़क पर पेट्रोल पम्प के पास खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर,  गाँव किनाला से कंडुल सड़क के साथ लगते खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर, गाँव खैरी से नहला सड़क के साथ लगते खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर चोरी, भैणी बादशाहपुर से नया गाँव सड़क के साथ लगते खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर, गाँव बालक से दौलतपुर सड़क के साथ लगते खेत से सौर ऊर्जा पैनल का एक कंट्रोलर चोरी,  गाँव बालक से कनौह सड़क पर रजवाह पटरी के साथ लगते खेत से सौर ऊर्जा पैनल का एक कंट्रोलर, गाँव किरोड़ी से श्यामसुख बस अड्डा के पास सड़क से लगते खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर, गाँव कनौह से किरमारा सड़क पर ठेका के पीछे खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर,  गांव दौलतपुर से किनाला सड़क पर बंद ठेका के पीछे खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर चोरी करने की वारदात कबूली है।   

नगरपालिका में कालवा राज के भ्रष्टाचारों पर मील की ढुलमुल नीति:चुनाव में क्या होगा?

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सुल्तानपुर – 25 जनवरी :

  • 👍जनता से हाथ से हाथ जोड़ो और कालवा का हाथ थामे रखो 👌
  • 👍 सवाल दर सवाल और सवालों के घेरे में कौन कौन? 👌

मील की 24 जनवरी 2023 की पत्रकार वार्ता में दिए गए दो पृष्ठों के विकास संबंधी टाईप नोट में नगरपालिका को गायब रखा गया। नगरपालिका में विकास का झांसा चला और कांग्रेस के बोर्ड एवं ओमप्रकाश कालवा के राज में भ्रष्टाचार की नदी बही। शायद इस विषय को मील छुपाना चाहते थे मगर नगरपालिका के भ्रष्टाचार पर सवाल उठ ही गये।

नगरपालिका के अतिक्रमण व भ्रष्टाचार पर उठे सवालों पर मील विचलित हुए। ऐसा लगा कि वे पालिका पर सुनने के मूड में नहीं है। 

वार्तालाप में यह महसूस हो रहा था कि पालिका में भ्रष्टाचार पर वे सुनने के ईच्छुक नहीं। क्या मील भ्रष्टाचारों के आरोपों में ओमप्रकाश कालवा पर दयालु हो गये? दयालु होने के क्या कारण हो सकते हैं। क्या कालवा पर अब कोई आरोप नहीं रहा। कालवा की नगरपालिका में अब ईमानदारी हो गई। 

* मीलों ने पिछली पत्रकार वार्ता में कहा था कि हमारे पर अतिक्रण का आरोप लगाया जा रहा है तो वे सारे अतिक्रण तोड़ दिए जाएं।  क्या पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने ऐसा कोई वक्तव्य दिया कि नगरपालिका में किसी भी काम के लिए कोई राशि किसी के नाम से न दें कोई पैसा नहीं, कोई रिश्वत नहींं मैं कोई पैसे नहीं लेता,इसलिए मेरे नाम से कोई मांगे तो कोई राशि नहीं दें। कालवा ने अभी तक ऐसा नहीं कहा। 

(नगरपालिका भ्रष्टाचार पर सवाल उठे और आधे से अधिक पत्रकार ही खिसक गये।)

नगरपालिका पर सवाल हुए जवाब विचलित से दिए गए उनसे महसूस हुआ कि मील ओमप्रकाश कालवा पर मेहरबान हो रहे हैं। गंगाजल मील साहेब ने कहा कि पार्टी के लोगों में आपस में कोई गिला शिकवा है तो वह मिल बैठ कर दूर करेंगे। सीवरेज में एक करोड़ 48 लाख का भुगतान का आरोप लगाया और मुकदमा जो कांग्रेस के ही पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल ने 

किया है वह गिलाशिकवा है? यह मुकदमा मील गिलाशिकवा मानकर दूर नहीं कर सकते।

* नगरपालिका भ्रष्टाचार और अतिक्रमण तोड़ने बाबत मुद्दे पर सवाल गंभीर थे जिन पर मील जवाब देने पर विचलित थे। अतिक्रण तोड़ने के मुद्दे पर राजेंद्र उपाध्याय ने सवाल किया कि जो अतिक्रमण टूटे हैं उनमें अतिक्रण व हिस्सेदारी में आपकी पार्टी के लोगों के नाम आए हैं। राजेंद्र उपाध्याय ने अपने सवाल  में जोर डाला और आपकी पार्टी ( कांग्रेस) शब्द का इस्तेमाल किया। गंगाजल मील विचलित से हुए मगर तुरंत उत्तर देने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। 

मील ने उत्तर दिया कि जो करेंगे वे भुगतेंगे। गंगाजल मील ने कहा कि वार्ड नं 9 और 10 में गिरोह है जो अतिक्रमण हटाते ही विरोध करते हैं और कुछ नेता कहलवाने वाले उनके बचाव में खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कुछ के नाम भी लिए जिनमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भी नाम थे। एक कॉलोनी निर्माता का नाम भी लिया और उसके साथ ही एक विधायक पुत्र सहित कुछ नाम लिए। 

नगरपालिका द्वारा अभी कुछ दिन के अभियान में करीब 100 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही की बात आई। यह जमीन न थोड़ी है न मामूली है। कई करोड़ की है और इसमें नेशनल हाईवे के पास की भी है।

राजेंद्र जैन पटावरी ने अतिक्रमण तोड़ने का अभियान देरी से शुरू करने का सवाल किया।

* यह सवाल भी आया कि ये अतिक्रमण तो आपके कालवा राज में ही हुएऔर ये क्यों होते रहे? 

नगरपालिका में भ्रष्टाचारों पर बड़ी बड़ी रकमों के सवालों पर गंगाजल मील विचलित हुए और कहा कि करेगा सो भरेगा। हनुमान मील ने नगरपालिका में लेनदेन के आरोप भ्रष्टाचार पर कहा कि लोग सामने आएं और बताएं तो कुछ हो,अफवाहें ज्यादा होती है। मीलों ने यह कहते गेंद जनता के पाले में फेंकने की असफल कोशिश करते हुए कहा कि आपके सामने कोई मामला आए तो हमें बताएं। 

करणीदानसिंह राजपूत ने कहा आपको क्यों बताएं,हमारे सामने आते ही छापेंगे अभी भी छाप रहे हैं। एक तो अभी भी छापा है। सिंह ने कहा कि अभी भी बहुत से अतिक्रमण पड़े हैं। वार्ड नं 26 जो चैयरमैन का वार्ड है उसमें बड़े बड़े नोहरे हैं अतिक्रमण के जहां ताले हैं और कोई रहता नहीं है। पट्टे बनाने में नामांतरण में तेजी नहीं है। 

* हनुमान मील यंग हैं और पुनः चुनाव लड़ने में नाम है तो वे भी खुफिया तौर पर व्यक्तिगत खोज करें कि भ्रष्टाचारों की रकमें और कौन हिस्सेदार हैं। वे यह खोज करने के बजाय जनता से खुले पूछ रहे हैं। कभी खुले में कोई बताता है? नहीं बताता। कानून से हट कर काम हो तो कराने वाला बड़ी रकम देता है और उससे क ई गुना अधिक रकम की जमीन आदि हड़प भी लेता है।  वह तो नहीं बताएगा मगर सरकार को तो हानि होगी।

* इस पत्रकार वार्ता में हेतराम मील नहीं थे जो भ्रष्टाचारों के मामले में अतिक्रमण मामलों में सख्त माने गए हैं। वे पिछली पत्रकार वार्ता में थे।

* कांग्रेस एक तरफ तो हाथ से हाथ जोड़ने का अभियान चलाने वाली है मगर नगरपालिका भ्रष्टाचारों पर जनपक्ष के साथ हाथ जोड़ने से दूर भागना चाहती है। 

** मील परिवार व कांग्रेस नगरपालिका भ्रष्टाचारों को अफवाहें अधिक बताकर कालवा पर सख्त कार्यवाही नहीं कर सख्त निर्देश नहीं देते हुए विधानसभा चुनाव 2023 लड़ना चाहते हैं। सूरतगढ़ में कालवा राज में कांग्रेस की छवि मैली हुई और मील भी सवालों के कटघरे में रहे और अभी भी लोगों को मील परिवार पर कालवा मामलों में डाउट है कि वे नगरपालिका भ्रष्टाचारों के मामले में कुछ भी नहीं करेंगे। जनता कुछ समय का नाटक मान रही है। विधानसभा चुनाव से पहले ही अपना चुनाव परिणाम लिखना बहुत बड़ी सदा के लिए आउट होने की गलती होगी। 

 ( पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया जो पार्षद है और कालवा पर भ्रष्टाचारों के आरोप महीनों से लगाते रहे हैं वे  कुछ मील की हां मिलाने में रहे।)

* मील परिवार नगरपालिका और कालवा के राज से पार्टी के उच्च नेताओं को जिले के प्रभारी मंत्री को अवगत कराते रहना चाहिए या ठंडे बस्ते में डालते रहना चाहिए? 

👍 क्या गंगाजल मील यहां अपने पुत्र महेन्द्र मील को स्थापित करना चाहते हैं? अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के साथ नगरपालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप तेज होने के बाद मील दरबार में कालवा का पहुचना बंद हो गया था। महेंद्र मील के आने और कुछ दिन रुकने के साथ ही कालवा  दरबार में फिर से पहुचने लगे। गंगाजल में परिवर्तन में यह परिवर्तन इसके बाद आया। महेंद्र मील कालवा के नजदीक समझे जाते हैं।

👍 गंगाजल मील कालवा राज पर राजी हैं तो क्लीन चिट दें और खुला कहें कि भ्रष्टाचार नहीं हुआ। करेगा वही भरेगा करेगा वही जिम्मेदार होगा कहने से काम नहीं चलेगा और 2023 के चुनाव में भी कांग्रेस के लिए हितकारी नहीं होगा।

कालवा को साथ खड़ा रख कर कांग्रेस वोट मांगेगी तब आंखें खुलेगी। इससे पहले शहर में उठ रही आवाज और कांग्रेस पार्षदों की आवाज कनस्तर बजाने की आवाज से आंखें नहीं खोलना किसका हितसाधक रवैया माना जाएगा।

👍 👍सबसे बड़ा सवाल है की जनता से हाथ से हाथ जोड़ो और कालवा का हाथ थामे रखो की नीति कितनी चल पाएगी। इसका निर्णय तो अब पांच सात दिन में ही करना  मील परिवार और कांग्रेस दोनों के लिए अच्छा रह सकता है। 

panchkula police

Police Files, Panchkula – 25 January, 2023

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिसकर्मियों की दिलाई शपथ

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 25 जनवरी : 

हम भारत के नागरिक, लोकंतत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार कार्यालय पुलिस उपायुक्त सेक्टर 1 पंचकूला में 25 जनवरी 2023 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी मुख्यालय विजय कुमार नैहरा नें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो को मतदाता शपथ दिलाई।

एसीपी विजय कुमार नैहरा नें पुलिस कर्मचारी द्वारा अपनें देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखनें व निष्पक्ष, बिना प्रलोभन के सभी निर्वाचनो में अपनें मताधिकार का सही प्रयोग करनें की शपथ :-

जिसमें सभी पुलिस कर्मचारियो नें ज्यादा से ज्यादा से भाग लेते हुए शपथ ली कि ‘हम भारत के नागरिक, लोकंतत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपनें देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचल की गरिमा की अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपनें मताधिकार का प्रयोग करेंगें ।   

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालीं स्कूल बसो के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 25 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत शहर में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत कल दिनांक 24 जनवरी 2023 को एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में शहर स्कूल बसो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल ने सर्च अभियान के तहत बताया कि आज पिन्जोर, कालका, पंचकूला स्कूल बसो को सर्च अभियान चलाकर निरिक्षण किया गया ।  

निरिक्षण के दौरान बसों में ट्रैफिक नियम जैसे फर्स्ट एड बॉक्स का होना, फायर सेफ्टी यंत्र का होना, वाहन में कैमरा होना, वाहन पर स्कूल का नाम, बस के मालिक का नाम, फोन नंबर अंकित होना, ड्राइवर को पांच साल के वाहन चलाने का अनुभव होना इत्यादि बस चालको को निर्देश दिए गये इसके साथ ट्रैफिक स्कूल बसो द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वाली 22 बसो के चालान काटे गये ।

एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए स्कूल बस चालको से अपील की है कि वे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तय लागू किये गये नियमों की पालना करें अगर कोई स्कूल या स्कूल बस चालक नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।