Sunday, December 22

जिला अध्यक्ष बोले, हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही सरकार

पंजाब तक इस साल अब तक की 230 करोड़ की पेमेंट, हरियाणा ने की 620 करोड़ पेमेंट—

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार,31 जनवरी : 

                        भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के नारे के साथ आगे बढ़कर हर वर्ग का विश्वास जीत रही है। उन्होंने प्रदेश में वोकेशनल टीचरों के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने व गन्ना किसानों को 620 करोड़ का भुगतान किए जाने का स्वागत किया है।

                        भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी करने के साथ—साथ यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनकी राशि के भुगतान में अनावश्यक देरी न हो। मूल्य बढ़ोतरी के बाद हरियाणा के किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है वहीं हरियाणा में किसानों की फसलों का समय पर भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस साल में अब तक केवल 230 करोड़ की पेमेंट किसानों को कर पाई है जबकि हरियाणा सरकार ने किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए किसानों को 620 करोड़ की पेमेंट की है जो स्वागत योग्य है।

                        कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने हरियाणा सरकार द्वारा वोकेशनल टीचरों का मानदेय बढ़ाने का भी स्वागत किया और कहा कि इससे इन टीचरों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने वोकेशनल टीचरों का वेतन बढ़ाकर 32 हजार से ज्यादा कर दिया है जबकि पहले इन्हें केवल 30 हजार 500 रुपये मिलते थे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव भेजे जाने के बाद इसे मंजूरी देते हुए सरकार ने इनके मानदेय में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकारें हर वर्ग के हित में काम करते हुए आगे बढ़ रही है।