हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस : एसपी लोकेन्द्र सिंह

एसपी बोले, फोटो और वीडियो अपलोड करने वालों का तैयार किया जा रहा है, सात युवकों के खिलाफ केस दर्ज

हिसार/पवन सैनी  
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि पुलिस ने हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ निपटने की तैयारी कर ली है। आजाद नगर हिसार में सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने पर 7 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसपी लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने वालों का डाटा तैयार किया जा रहा है। पुलिस ने  7 व्यक्तियों के खिलाफ हथियार सहित फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में केस दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने के सम्बन्ध में जांच करने पर हथियारों के साथ छपी फोटो की पहचान की गई।
एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहा है कि सोशल साइट्स पर इन दिनों हथियार के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। कुछ लोग तो कई हथियारों के साथ अपनी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं जोकि गैर कानूनी है। हथियारों का प्रदर्शन करने वालों की निगरानी कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। पुलिस उनके खिआफ अभियोग अंकित कर उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही उनके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई भी शुरु होगी। जिला पुलिस को ऐसे लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।