हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा है कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उन्होंने प्रदेश में वोकेशनल टीचरों के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने व गन्ना किसानों को 620 करोड़ का भुगतान किए जाने का स्वागत किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी करने के साथ—साथ यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनकी राशि के भुगतान में अनावश्यक देरी न हो। कैप्टन भूपेन्द्र ने हरियाणा सरकार द्वारा वोकेशनल टीचरों का मानदेय बढ़ाने का भी स्वागत किया और कहा कि इससे इन टीचरों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने वोकेशनल टीचरों का वेतन बढ़ाकर 32 हजार से ज्यादा कर दिया है जबकि पहले इन्हें केवल 30 हजार 500 रुपये मिलते थे।
Trending
- व्यापारियों को रीड की हड्डी कहने वाली सरकारें व्यापारियों को ही नजर अंदाज कर रही हैं : अमित कपूर
- एस.सी. समाज की बात करने वाले नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है : बीरपाल
- सांसद डॉ. साहनी ने आज पंजाब विजन 2047 रिपोर्ट जारी की
- ट्रिपल इंजन की सरकार से हरियाणा में तीन गुनी रफ़्तार से होगा चहुर्मुखी विकास – रवि बतान
- एनजीओ ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर की चर्चा
- एमओयू हितधारकों, विशेषकर विद्यार्थियों व शोधकतार्ओं के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा- प्रो. बिश्नोई
- ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर जनता ने विकास का मार्ग प्रशस्त किया : अशोक सैनी
- जिसने परमात्मा को जान लिया, वही ज्ञानी है : गंगेनंदन महाराज