हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा है कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उन्होंने प्रदेश में वोकेशनल टीचरों के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने व गन्ना किसानों को 620 करोड़ का भुगतान किए जाने का स्वागत किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी करने के साथ—साथ यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनकी राशि के भुगतान में अनावश्यक देरी न हो। कैप्टन भूपेन्द्र ने हरियाणा सरकार द्वारा वोकेशनल टीचरों का मानदेय बढ़ाने का भी स्वागत किया और कहा कि इससे इन टीचरों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने वोकेशनल टीचरों का वेतन बढ़ाकर 32 हजार से ज्यादा कर दिया है जबकि पहले इन्हें केवल 30 हजार 500 रुपये मिलते थे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप