हिसार/पवन सैनी
कांग्रेस नेता अनिल मान ने किसानों व ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कहा कि कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को जनसमर्थन मिल रहा है और लोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों को समझकर उनमें विश्वास जताने लगे हैं। मान अपनी टीम के साथ नलवा हलके के गांव शाहपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की गलतियों का खामियाजा आम जनता भुगत रही है। पीले कार्ड व राशन कार्ड कटने से ग्रामीणों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही ग्रामीणों के कटे हुए बीपीएल कार्ड व कटी हुई पेंशन को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाएगा और बुजुर्गों की पेंशन 6 हजार रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिस तरह से देशभर में स्वागत किया गया, उसी भांति हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को भी लोग सराहना कर रहे हैं। परिवार पहचान पत्र में मनमानी आय दिखाकर लाखों लोगों की पेंशन काट दी गई है। इसी भांति हजारों गरीब लोगों के पीले कार्ड व राशन कार्ड भी निरस्त कर दिए गए हैं। इन जनविरोधी नीतियों के चलते लोगों में काफी रोष है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इस समस्या का समाधान करके लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
Trending
- राशिफल, 05 फरवरी 2025
- पंचांग, 05 फरवरी 2025
- दिल्ली के साथ साथ हरियाणा की निकाय चुनाव में भाजपा की होगी जीत : राकेश त्यागी
- आशा किरण स्कूल में बच्चों के लिए लंगर लगाया
- शहीद हुए सैनिकों की मधुर स्मृति में रक्तदान शिविर
- हरियाणा में चल रही है हवाहवाई सरकार : हुड्डा
- Police Files, Panchkula – 04 February, 2025
- ARCHEX Expo to showcase latest products from interior