छात्राएँ स्वावलंबी होने लिए  अपने कौशल विकास पर ध्यान दें  :  प्रियंका पुनिया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 31 जनवरी :

                        आज  राजकीय महिला महाविधालय पंचकुला में महिला विकास एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा पाई अकैडमी के सहयोग से पाँच दिवसीय स्किल डेवलप्मेंट कार्यशाला का आगाज किया गया । जिसमें छात्राओं को बेकिंग , पॉट डिकोरेशन तथा ज्यूलरी मेकिंग की कला सिखायी जाएगी । पाई अकैडमी की संस्थापक श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया कि आज के समय में कौशल विकास का बहुत महत्व है ।

                        आज के समय में ज़रूरत है कि छात्राओं से आह्वान किया कि नौकरी की तलाश की बजाय ऊधमी बनकर नौकरी उपलब्ध करवायें । उन्होंने आज के समय में छात्राओं को स्वावलंबी होने की आवश्यकता है पर ज़ोर दिया।विधालय की प्राचार्या डॉक्टर ऋचा सेतिया ने कार्यशाला में भाग लेने के लिये छात्राओं को प्रोत्साहित किया । महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी में पाई अकैडमी की टीम से अवगत करवाया । उन्होंने छात्राओं तथा स्टाफ को पाँच दिवसीय कार्यशाला में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया ।

                        उनके अनुसार इन कौशल के द्वारा वो स्वावलंबी बन सकती है । कार्यशाला को कार्यान्वित  किया सिया सेठी तथा श्रीमती शालिनी सेठी ने । 16 वर्षीय युवा ऊधमी सिया सेठी अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कम समय में  अपनी ख़ुद की विनायक बेकरी स्थापित की । उन्होंने छात्राओं को बैकिंग  के क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पर प्रकाश डाला ।आज की कार्यशाला में लगभग 65 छात्राओं ने भाग लिया ।

                                    छात्राओं ने आज पहले दिन  गैस स्टोव पर घर पर पाये जाने वाली सामग्री से वनीला तथा चॉकलेट केक बनाना सीखा । छात्राएँ कार्यशाला के लिए काफ़ी उत्साहित दिखीं । प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती अंजलि सिवाच ने पाई अकैडमी का धन्यवाद कीया ।