Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़- 31 जनवरी :

                        पीजीजीसी-46, चण्डीगढ़ के कर्मचारियों और छात्रों ने अर्थशास्त्र विभाग की एक पहल के तहत रद्दी से शिक्षा ड्राइव के लिए एनजीओ ओपन आइज़ फाउंडेशन के संस्थापक व शहर के बुक मैन संदीप को पुरानी किताबें दान कीं।

                        प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने इस नेक काम के लिए कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत के साथ श्रीमती रिजू शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ कुमार, श्रीमती शेफाली अग्रवाल, डॉ. कुलविंदर सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

                        अर्थशास्त्र विभाग की प्रमुख सुश्री वंदना और अर्थशास्त्र में सहायक प्रोफेसर डॉ. मनीषा गौड़ ने कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।