Thursday, September 18

हिसार/पवन सैनी  
बजरंग दल की हिसार जिला की बैठक का आयोजन भारत माता मंदिर में जिला संयोजक अमर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख़ कृष्ण गुर्जर विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों को लेकर तथा संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक  अमर कैमरी व धर्म प्रसार विभाग प्रमुख संजीव चौहान ने बताया कि बजरंग दल द्वारा आगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नववर्ष 22 मार्च से 28 मार्च तक हिंदू समाज को संगठित करने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान संगठन द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बजरंग दल आगामी 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा।  इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सह संयोजक प्रवीण तसीड़, प्रवीण कलवास, जिला सुरक्षा प्रमुख सोमवीर पहलवान, प्रदीप नेहरा, पवन कर्नल, जितेंद्र सोनी, अमित कैमरी, मोहित, अश्वनी, प्रवेश सोनी, सूर्यमणी व मनीष आदि उपस्थित रहे।